Advertisment

Bollywood Latest News | Kareena Kapoor | Shah Rukh Khan | Alia Bhatt | IIFA | 8th Mar 2025 | 5 Pm

author-image
By Mayapuri Cut
New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bollywood Latest News | Kareena Kapoor | Shah Rukh Khan | Alia Bhatt | IIFA | 8th Mar 2025 | 5 Pm

करीना कपूर आज सुबह एयरपोर्ट पर काफी शानदार अंदाज में अपनी लग्जरी कार से उतरते हुए
स्पॉट हुईं. वह इस दोरान iffa के लिए रवाना होती दिखी. करीना के साथ इस दौरान उनके दोनों
बेटे तैमू और जेह भी दिखाई दिए जो काफी क्यूट लग रहे थे. करीना कपूर इस दौरान बेज कलर
की स्कर्ट के साथ फुल स्लीव्स टॉप में काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं. करीना ने अपने स्कर्ट-टॉप लुक
के साथ ब्लैक लॉन्ग बूट्स पेयर किए थे. इस दौरान एक्ट्रेस ने पैप्स के लिए भी किलर पोज दिए.

मोनालिसा इन दिनों पति के साथ उत्तराखंड में वेकेशन मना रही हैं. वे लगातार सोशल मीडिया
पर अपने खूबसूरत मूमेंट्स की तस्वीरें और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं.
तस्वीरों में मोनालिसा व्हाइट टॉप के साथ ब्लू डेनिम जैकेट और जीन्स पहने बेहद प्यारी लग रही
हैं. वहीं पिंक कलर की हुडी और ब्लैक पैंट पहने विक्रांत भी काफी कूल दिख रहे हैं. पहाड़ी वादियों
में खोए मोनालिसा और विक्रांत इस दौरान रोमांटिक होते भी नजर आए.

रीवा अरोड़ा की उम्र को लेकर आज तक लोगों में कंफ्यूजन है. वहीं अब उन्होंने पीएचडी कर ली है
और उन्हें अपनी डिग्री भी मिल गई है जिसकी फोटोज रीवा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. रीवा
जख्मी हालत में अपनी पीएचडी की डिग्री लेने पहुंची थीं. रीवा अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर
अपनी डिग्री की फोटोज शेयर की हैं. डिग्री लेने पहुंचीं एक्ट्रेस ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप और पैंट में
काफी स्टाइलिश दिख रही थीं. रीवा अरोड़ा फोटोज में कभी अपनी कॉन्वोकेशन कैप तो कभी
अपनी डिग्री फ्लॉन्ट करती नजर आईं.

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मोहम्मद शमी को पानी पीते हुए देखा गया ऐसे में रोजा ना रखने को
लेकर क्रिकेटर को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. वहीं दिग्गज गीतकार और लेखक जावेद
अख्तर ने भी इस मामले पर रिएक्टर करते हुए मोहम्मद शमी को सपोर्ट किया है. जावेद अख्तर
ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया है और मोहम्मद शमी को सलाह दी है कि वो 'बेवकूफ'
लोगों की बातों पर ध्यान ना दें.4

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें वो
इफ्तार पार्टी करते हुए नजर आए. ये वीडियो चेन्नई का है. वीडियो में एक्टर व्हाइट कलर के कुर्ते
में नजर आए. जिन्होंने सिर पर टोपी पहनी हुई है और वो नमाज में हिस्सा लेते भी दिखाई दिए.

विजय के साथ उनकी पार्टी तमिलगा वेटट्री कजागम (TVK) के फाउंडर भी नजर आ रहे हैं. . ये
इफ्तार पार्टी उनकी पार्टी टीवीके की तरफ से आयोजित की गई थी.

8 और 9 मार्च को आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री की
तमाम हस्तियां जयपुर पहुंच रही है. अभी हाल ही में शाहिद कपूर और नोरा फतेही आयोजन का
हिस्सा बनने जयपुर पहुंचे थे. वही अब शाहरुख खान भी अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ
आइफा अवॉर्ड शो का हिस्सा बनने के लिए जयपुर पहुंचे हैं. खबरों के मुताबिक किंग खान तीन
दिन जयपुर में रुकेंगे. और 9 मार्च को आइफा अवॉर्ड शो में परफॉर्मेंस भी देंगे.

बॉलीवुड स्टारकिड शनाया कपूर भी अपने डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. शनाया इन दिनों अपनी
फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' की शूटिंग में व्यस्त हैं. शनाया ने सेट से इसकी तस्वीरें शेयर की हैं.
बता दें कि इस फिल्म में शनाया कपूर के साथ विक्रांत मेसी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म
को संतोष सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी मांसी बागला और निरंजन अय्यर ने लिखी
है. फिल्म में विक्रांत और शनाया के साथ अक्षांत शेरावत भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से
शनाया कपूर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.

कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने आईफा 2025 की होस्टिंग की रिहर्सल के दौरान ‘शाही और
शहजादा’ को लेकर एक-दूसरे पर मज़ाक उड़ाया. कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो
शेयर किया, जिसमें दोनों सितारे एक-दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं कि भारतीय सिनेमा का असली
“शाही” कौन है. वीडियो की शुरुआत करण के यह कहने से होती है, “शाही का मतलब कुछ होता
है कार्तिक. मैं बॉलीवुड का बादशाह हूं, तुम नहीं.” जिस पर कार्तिक कहते हैं कि “अगर तुम
बादशाह हो तो मैं भारतीय सिनेमा का शेह्जादा हूं.” आगे दोनों एक दुसरे का मजाक बनाते हैं.

नाना पाटेकर को मुंबई की एक अदालत ने खुशखबरी दी है और एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता को झटका
लगा है. कोर्ट ने तनुश्री की वो याचिका खारिज कर दी है जो नाना की राहत को लेकर लगाई गई
थी. इस याचिका का खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा, '2008 के आरोप समय-सीमा पार कर चुके हैं
और 2018 की घटना के लिए पाटेकर के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला.' वहीं याचिका खारिज हो
जाने के बाद एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता को झटका लगा है. बता दें कि तनुश्री और नाना पाटेकर का ये
विवाद काफी सुर्खियों में रहा था.

चैंपियन्स ट्रॉफी मुकाबले में अब महज आज का दिन बचा हुआ है. कल रविवार को इसका फाइनल
मुकाबला खेलने भारतीय टीम मैदान में उतरेगी. जिसे देखने के लिए ये बॉलीवुड सितारे शामिल
हो सकते हैं. वहीं इस मुकाबले में अनुष्का शर्मा भी दुबई के क्रिकेट ग्राउंड से अपने पति विराट
कोहली और भारतीय टीम को चीयर करते नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही रणवीर कपूर,
आलिया भट्ट, सुनील शेट्टी, उर्वशी रौतेला, वरुण धवन, समेत तमाम फिल्मी सितारे भी यहां
शिरकत कर सकते हैं.

#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories