Bollywood Latest News | katrina kaif | Alia Bhatt | Jacqueline Fernandez | Nora | 21 Nov 2024 | 5 Pm ए.आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर अलग होने की घोषणा की. और फिर इसके तुरंत बाद ही रहमान के साथ काम कर चुकी मोहिना डे ने भी अपने पार्टनर से अलग होने का फैसला लिया. By Mayapuri Cut 21 Nov 2024 | एडिट 21 Nov 2024 22:30 IST in Film Videos New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर Bollywood Latest News | katrina kaif | Alia Bhatt | Jacqueline Fernandez | Nora | 21 Nov 2024 | 5 Pm ए.आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर अलग होने की घोषणा की. और फिर इसकेतुरंत बाद ही रहमान के साथ काम कर चुकी मोहिना डे ने भी अपने पार्टनर से अलग होने का फैसला लिया. ऐसे मेंसायरा बानो की वकील वंदना शाह ने कहा, "ए.आर. रहमान के तलाक का मोहिनी से कोई संबंध नहीं है. सायराऔर मिस्टर रहमान ने यह फैसला खुद लिया". निक्की अनेजा ने कुछ शॉकिंग खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म मिस्टर आजाद में काम करते वक्त उन्हेंसमझौता करने के लिए कहा गया था. निक्की तब 19 साल की थी. निक्की ने पहलाज निहलानी पर आरोप लगाएकि उन्होंने एक्ट्रेस को डिस्ट्रिब्यूटर्स के साथ डिनर करने के लिए कहा था. विवियन डीसेना को 'बिग बॉस' का लाडला कहा जाता है. सोशल मीडिया पर भी सवाल उठाए जाते हैं कि मेकर्सविवियन को सपोर्ट करते हैं. इसी बीच अविनाश मिश्रा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अविनाश नेबताया कि बिग बॉस ने कन्फेशन रूम में विवियन को बुलाकर कहा कि वह गलत हैं और अविनाश सही हैं. जिसकेबाद लोग बोल रहे हैं कि उन्हें कन्फेशन रूम में पट्टी पढ़ाई गई हैं. गुलजार ने महाराष्ट्र चुनाव में वोट करने जा रहे वोटर्स के लिए खास मैसेज भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि यूथको वोटिंग के लिए उत्साह के साथ आगे आना चाहिए क्योंकि भारत पर उनका हक है. गुलजार आम आदमी कोभी आगाह किया कि चुनावी मौसम में सामने आने वाले लुभावने वादों के प्रभाव में आकर वोट न करें. बॉलीवुड के दंबग सलमान खान की फैमिली पहले ही वोट कर चुकी थी. लेकिन एक्टर मुंबई के माउंट मैरी स्कूलपोलिंग बूथ पर वोट डालने थोडा देरी से पहुंचे थे. इस दौरान सलमान हाई सिक्योरिटी के बीच वोट डालने पहुंचे.क्योंकि उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही हैं. जिसकी वजह से एक्टर कीसिक्योरिटी बढ़ाई गई है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव शुरू होते ही कई बॉलीवुड सेलेब्स भी वोट डालने पहुंचे. लेकिन आलिया भट्ट,कैटरीना कैफ, नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज सहित कई प्रमुख हस्तियां वहा नज़र नहीं आई क्योंकि इनकेपास इंडियन सिटिजन नहीं हैं. साउथ सिनेमा के दो बड़े सुपरस्टार्स धनुष और नयनतारा के बीच शुरू हुआ लीगल झगड़ा खत्म होने का नाम हीनहीं ले रहा है. धनुष के भेजे गए 10 करोड़ के लीगल नोटिस के बाद एक्ट्रेस के ओपन लेटर के बाद धनुष के पिताकस्तूरी राजा ने कहा, हमारे लिए काम बहुत ही जरूरी है. हम आगे बढ़ रहे हैं. जो हमारे पीछे पड़े हैं और बिनावजह बात कर रहे हैं, उनको जवाब देने का समय हमारे पास नहीं है. बिल्कुल, मेरी ही तरह मेरा बेटा भी सिर्फअपने काम पर फोकस कर रहा है". ग्लोबल पॉप सिंगर दुआ लीपा ने कहा है कि वह शाहरुख खान से प्यार करती हैं. उन्हें किंग खान पसंद हैं. दुआलीपा ने यह भी कहा कि उन्हें इंडिया इतना ज्यादा प्यारा है कि वह यहां आने के बहाने ढूंढती हैं. अब वह जल्द हीअपने कॉन्सर्ट के लिए इंडिया आ रही हैं. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2' शो में शत्रुघ्न सिन्हा अपने परिवार के साथ दिखने वाले हैं. शो में शत्रुघ्न सिन्हाने धर्मेंद्र की सलाह को याद करते हुए एक मजेदार किस्सा शेयर किया और कहा, धर्मेंद्र ने एक बार मुझसे कहा था,‘देखो दोस्त, तुम फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हो, कई लड़कियां तुम्हारी दीवानी हैं. एक समय में एक ही औरत को डेटकरो.' दामाद जहीर इकबाल ने मजाक में कहा, 'मैंने सोचा कि यह एक पारिवारिक शो है. क्या हो रहा है?' आलिया भट्ट का एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें बैकग्राउंड में बेटी राहा की आवाज आ रही है. राहा जिस अंदाज मेंआलिया को 'मां' कहकर बुला रही हैं, उसने फैंस का दिल जीत लिया है और वो प्यार बरसा रहे हैं. आलिया इसमेंवह बता रही हैं कि उनका प्रोडक्शन हाउस इस साल एक फिल्म फेस्टिवल के साथ पार्टनरशिप कर रहा है. वह इसेलेकर काफी एक्साइटेड हैं. Read More AR Rahman ने पत्नी सायरा से अलग होने की घोषणा के बाद लिखा इमोशनल नोट निकाह के 29 साल बाद अलग हुए AR Rahman और Saira Banu Ram Charan ने कडप्पा में मंदिर और दरगाह का किया दौरा Madhuri Dixit ने शादी के लिए एक्टिंग छोड़ने के बारे में की बात #bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE ★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/ #Bollywood Latest News | katrina kaif | Alia Bhatt | Jacqueline Fernandez | Nora | 21 Nov 2024 | 5 Pm #alia bhatt #bollywood #jacqueline fernandez #bhool bhulaiyaa 3 #Ajay Devgn #kareena kapoor #bollywood news #Diljit Dosanjh #bollywood news in hindi #Deepika Padukone #Janhvi Kapoor #Katrina Kaif #Ranbir Kapoor #Tripti Dimri #Mayapuri Cut #bollywood latest news #Karthik Aryan #Nora Fatehi #Vicky Kushal #ranveer singh #bollywood latest news today #bollywood gossips हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article