Bollywood Latest News | Katrina Kaif | Alia Bhatt | Kartik Aaryan | Salman Khan | 15 Mar 2025 | 5 Pm
आलिया भट्ट बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. अभिनेत्री आज, 15 मार्च को अपना
बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. आलिया ने अपने अब तक के करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.
सफल एक्ट्रेस होने के साथ ही आलिया सक्सेसफुल बिजनेसवुमन भी हैं. जीक्यू इंडिया के
मुताबिक एक्ट्रेस की कुल नेटवर्थ 550 करोड़ रुपये है. आलिया का खुद का प्रोडक्शन हाउस
इटरनल सनशाइन भी हैं. आलिया बच्चों के क्लोदिंग ब्रांड एड-ए-मम्मा की भी फाउंडर हैं.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शुक्रवार दोपहर को अपने मजेदार होली उत्सव की झलक शेयर
की. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की है, विक्की और
कटरीना ने इस साल अपना चौथा होली साथ सेलिब्रेट किया है. इस सेलिब्रेशन की खूबसूरत
झलकियां सामने आई हैं. कटरीना कैफ ने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा- हमारी तरफ से आप
सबको हैप्पी होली. इन तस्वीरों में विक्की कौशल के माता-पिता और भाई के अलावा कटरीना और
उनकी बहन भी साथ दिख रही हैं. फैमिली की ये बॉन्डिंग हर फैन्स का दिल जीत रही है.
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा हाल ही रवीना टंडन के घर होली खेलने पहुंचे. लेकिन दोनों
अलग-अलग पहुंचे थे और एक-दूसरे को इग्नोर किया. तमन्ना ने विजय के साथ होली नहीं खेली
और रवीना-राशा संग मस्ती करती दिखीं. पार्टी के वीडियोज वायरल हो रहे हैं. तमन्ना और
विजय एक ही पार्टी में थे, पर दोनों साथ आने से बचते रहे. तमन्ना ने रवीना और उनकी बेटी
राशा के साथ होली मनाई. उन्होंने और विजय वर्मा ने एक-दूसरे को रंग तक नहीं लगाया.
सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद पहली होली थी, और वह उन्होंने अकेले मनाई. साथ में जहीर
इकबाल कहीं नजर नहीं आए. इसी वजह से जहीर इकबाल यूजर्स के निशाने पर आ गए. सोनाक्षी
से रहा नहीं गया. उन्होंने हेटर्स को कमेंट्स सेक्शन में जवाब देते हुए लिखा, 'कमेंट्स में थोड़ा
रिलैक्स करो. जहीर इकबाल मुंबई में है, और मैं शूट पे हूं, इसलिए साथ में नहीं हैं. ठंडा पानी
डालो सिर पर.' सोनाक्षी का कमेंट देख जहीर का भी जवाब आया. उन्होंने लिखा, 'मिसिंग यू
बेबी.'
2025 के आईफा अवार्ड्स में भूल भुलैया 3 के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की जीत के बाद, कार्तिक
आर्यन को अपने परिवार के साथ होली मनाते देखा गया. एक्टर ने प्रशंसकों को शुभकामना देने के
लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का सहारा लिया और कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी होली.' कार्तिक
आर्यन अपनी लेटेस्ट फिल्म के लुक में होली के दिन भी नजर आए. उन्होंने वीडियो और फोटो
दोनों ही शेयर की है.
वरुण धवन ने इस साल होली अपनी अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के सेट
पर को-स्टार मनीष पॉल के साथ मनाई. मनीष और वरुण दोनों को वरुण की वैनिटी वैन के अंदर
रंगों में देखा गया, जिन्होंने शीशे के सामने शर्टलेस होकर डांस किया. एक्टर ने लिखा, 'हैप्पी
होली #sunnysanskarikitulsikumari के सेट से सीधे आपको शुभकामनाएं देता हूं, बीटीएस हम
आपके लिए हमारा नया होली गाना सुनने का इंतजार नहीं कर सकते. जल्द ही.'
करणवीर मेहरा और चुम दरांग ने मुंबई में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की होली पार्टी में
अपनी पहली होली मनाई. बिग बॉस 18 के घर से शुरू हुई उनकी जोड़ी को लेकर फैंस एक्साइटेड
हैं. दोनों ने एक-दूसरे को रंग लगाया और तस्वीरें खिंचवाईं. इस पार्टी में कई हस्तियां शामिल हुईं,
जो करण और चुम के लिए एक खास पल बन गया. पपाराजी के कहने पर करण ने आखिरकार
चुम को रंग लगा ही दिया. तस्वीरों के लिए पोज़ देते समय करण ने चुम के चेहरे पर रंग लगाया.
सना खान ने एक इंटरव्यू में ट्रोलिंग और मिल रही नफरत पर खुलकर बात की. सना ने बताया कि
उनके पति और बेटे तक को टारगेट किया जाता है. जब बेटा पैदा हुआ तो लोगों ने उसे आतंकवादी
और जिहादी तक कहा. सना खान ने 'इंडिया टीवी' को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन पर लोगों को
भड़काने के आरोप लगते हैं. लोग अभी भी उन्हें नफरत भरे कमेंट्स मारते हैं. सना ने ऐसे लोगों को
करारा जवाब दिया. मालूम हो कि सना का बड़ा बेटा एक साल 10 महीने का है, दूसरा बेटा 2
महीने का है. वह इसी साल जनवरी में दूसरे बेटे की मां बनी थीं.
ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में शराब
की लत को अपनी लाइफ का सबसे बुरा दौर बताते हुए कहा, शराब की लत ऐसी होती है जिसमें
आप कंट्रोल नहीं रख पाते हैं. मैं जब मुश्किल दौर में थी तो अपनी इंद्रियों को सुन्न करना चाहती
थी. इसलिए में शराब का सेवन करती थी. लेकिन वो सबसे बुरा दौर था. सुनैना ने आगे कहा, मेरे
पैरेंट्स ने मुझसे क्रेडिट कार्ड छीन लिया था. मुझे पैसे देने भी बंद कर दिए क्योंकि मैं पैसे शराब में
खर्च कर देती थी.
सलमान खान की फिल्म सिकंदर के सेट से एक्टर के होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई है।
इन तस्वीरों में दबंग खान को रंगों के साथ पोज देते देखा जा सकता है। तस्वीरें सामने आने के बाद
फैंस एक्टर के गुड लुक्स की तारीफ कर रहे हैं। सलमान खान ने इस बार 'सिकंदर' के सेट पर होली
खेली, सलमान ने सेट पर बच्चों के साथ होली खेली और खूब गुलाल लगाया। जहां फैंस ने इन
तस्वीरों पर प्यार लुटाया, वहीं कुछ यूजर्स ने सलमान को रंग लगाने पर ट्रोल भी किया।
#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/