Bollywood Latest News | Katrina Kaif | Wamiqa Gabbi | Kareena Kapoor | Alia | 10th Dec 2024 | 5 Pm अक्षय कुमार जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान प्रियदर्शन ने संभाली है। वही अब निर्माताओं ने 'भूत बंगला' का नया पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। बता दें की 'भूत बंगला' को 2 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। वही सी भूतिया कहानी के ज़रिये अक्षय और प्रियदर्शन 14 साल बाद फिर एकसाथ आएँगे। राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनका पूरा परिवार देसी अंदाज में कलीना एयरपोर्ट पर नजर आया। यहाँ करिश्मा कपूर और नीतू कपूर वाइट सूट में नज़र आयी तो वही करीना कपूर सैफ अली खान के साथ लाल सूट पहने स्पॉट हुई। आलिया भट्ट ने भी इस दौरान लाल साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में क्लासिक लुक चुना। परिवार के पारंपरिक अंदाज ने इस मौके को और खास बना दिया। नेटफ्लिक्स ने फाइनली यो यो हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री "फेमस" का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है, जो उनकी ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव को दिखाती है। यह डॉक्यूमेंट्री उनके स्टारडम, अचानक गायब होने, स्ट्रगल्स और दमदार कमबैक के सफ़र को दिखने वाली है। मोज़ेज़ सिंह द्वारा निर्देशित और सिख्या एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के अनदेखे पहलुओं को दिखाया गया है. वरुण धवन स्टारर फिल्म बेबी जॉन का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. इस फिल्म में पिता-बेटी के रिश्ते की एक इमोशनल कहानी को पेश किया गया, जिसमें ड्रामा और एक्शन का बेहतरीन मिक्सचर है. फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी, जैकी श्रॉफ, सान्या मल्होत्रा और राजपाल यादव जैसे कलाकार मेन रोल्स में नजर आएंगे. बता दें एक्शन और इमोशन से भरपूर यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह उज्जैन के बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने पहुंचे। वह भस्म आरती में शामिल हुए और नंदी हॉल में बैठकर बाबा के नाम का जाप करते भी नजर आए। सफेद कुर्ता, धोती और पगड़ी पहने दिलजीत बाबा की भक्ति में लीन दिखे। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में 'जय महाकाल' लिखा। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के पावर कपल हैं, जिनकी जोड़ी को फैन्स बेहद पसंद करते हैं। वही 9 दिसंबर को दोनों ने अपनी शादी की थर्ड एनिवर्सरी मनाई। इस खास मौके पर कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर विक्की के साथ एक खूबसूरत और कोज़ी तस्वीर शेयर की। फोटो में दोनों इंटरनेशनल लोकेशन पर नजर आ रहे हैं। कैटरीना ने येलो-व्हाइट टॉप और विक्की ने ब्लैक टी-शर्ट पहनी है। वही फैंस भी इन फोटोज पर जमकर प्यार बरसा रहा है। बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. धर्मेंद्र की रेस्टोरेंट फ्रैंचाइजी गरम धरम काफी ज्यादा पॉपुलर है, लेकिन अब यही रेस्टोरेंट मुश्किल में आ गया है. धर्मेंद्र के खिलाफ इस फ्रैंचाइजी से जुड़े धोखाधड़ी के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने समन जारी किया है. इस मामले में दो और लोगों का नाम भी सामने आया है. इस मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी 2025 यानी अगले साल होनी है, जिसमें धर्मेंद्र को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है. नितेश तिवारी की मच अवेटेड फिल्म 'रामायण' में रणबीर कपूर भगवान राम और साई पल्लवी माता सीता की भूमिका में नजर आएंगे। वही सनी देओल ने अब कन्फर्म किया है कि वह फिल्म में रामभक्त हनुमान का किरदार निभा रहे हैं। मुंबई के एक इवेंट में सनी ने कहा कि 'रामायण' को 'अवतार' और 'प्लेनेट ऑफ द एप्स' की तरह ग्रैंड बनाने की तैयारी हो रही है। वही 'रामायण' का पहला पार्ट 2026 और दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली पर रिलीज होगा। 'हम साथ-साथ है' एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचीं. वहां पहुंचकर एक्ट्रेस भगवान की भक्ति में ऐसी लीन हुईं कि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. एक्ट्रेस ने ना केवल राम लला के दर्शन किए बल्कि सरयू घाट पर आरती भी की. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि बदलती हुई अयोध्या बहुत अच्छी लग रही है. सोनाली बेंद्रे इस वीडियो में ब्लू कलर का सूट पहने नजर आईं. वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन के ट्रेलर ने दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को भी इम्प्रेस किया है। शाहरुख ने अपने X अकाउंट पर ट्रेलर की तारीफ करते हुए इसे एक "कम्पलीट पैकेज" बताया और पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने फिल्म को एक्शन से भरपूर और वरुण के काम को शानदार बताया। बता दें की ट्रेलर में सलमान खान का धांसू कैमियो भी देखने को मिल रहा है, जिससे फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। Read More रणवीर की मां ने दुआ के तीसरे महीने के जन्मदिन पर बाल दान किए जान्हवी कपूर का ग्रे कोर्सेट-स्कर्ट लुक, परफेक्ट पार्टी स्टाइल रेड सी फिल्म फेस्टिवल में 'Stree' और 'Spiderman' की हुई मुलाकात टाइगर श्रॉफ की बागी 4 में लीड रोल निभाएंगी पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा? #bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE ★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/