Bollywood Latest News | Katrina Kaif | Sonakshi Sinha | Rakul Preet | Sushmita | 15 Oct 2025 | 5 Pm
सलमान खान हाल ही में रैंप वॉक करते दिखे. उनकी तस्वीरें और वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा गए. प्रशंसक सलमान के शाही अंदाज के दीवाने हो गए हैं और उन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. काले रंग की शेरवानी पहने सलमान जब रैंप पर उतरे तो दर्शकों की निगाहें उन्हीं पर ठहर गईं. बता दें कि सलमान अपने करीबी दोस्त और मशहूर डिजाइनर विक्रम फडणवीस के भव्य फैशन शो में शोस्टॉपर बनकर गए थे.
बीती रात सोनाक्षी सिन्हा एक इवेंट में लाल प्रिंटेड फ्लोरल अनारकली सूट में नज़र आई जिसमे वह बला की खूबसूरत लग रही थीं. उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए तो फैंस थक नहीं रहे थे, लेकिन उनके नोटिस में ये बात भी आई कि सोनाक्षी बार-बार अपने बेली पर हाथ रखती हुई दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं, सोनाक्षी अपनी बेली को बार-बार दुपट्टे से भी कवर कर रही थीं, जिसकी वजह से उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों आ रही हैं. इस दौरान उनके पति ज़ाहिर इक़बाल भी नज़र आए.
सलमान खान के शाही अंदाज पर फिदा हुईं सुष्मिता सेन, जी हां काले रंग की शेरवानी पहने जब सलमान जब रैंप पर उतरे तो दर्शकों की निगाहें उन्हीं पर ठहर गईं. इस दौरान अभिनेता की दोस्त और उनकी को-स्टार रहीं सुष्मिता भी उन्हें देख खुद को रोक नहीं पाईं और अपनी सीट पर खडे़ होकर उनके लिए तालियां बजाने लगीं. उन्हें उत्साहित देख सलमान उनकी ओर अपना हाथ बढ़ाते हैं और उन्हें मंच पर बुलाते हैं. सलमान का हाथ थाम कर सुष्मिता मंच पर आती हैं और अभिनेता को गले लगाती हैं.
पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने अपने चाहने वालों का इंतजार खत्म करवाते हुए बहुप्रतीक्षित एल्बम 'ऑरा' के गाने 'कुफर' का वीडियो जारी कर दिया है. वीडियो में गायक को पहली बार अभिनेत्री मानुषी छिल्लर के साथ रोमांस का तड़का लगाते हुए देखा जा सकता है. गाने में दिलजीत और मानुषी के डांस मूव्स को देखने के बाद प्रशंसकों का उत्साह बढ़ गया है. दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है. दिलजीत एक बार फिर अपनी आवाज से घायल कर रहे हैं.
'दे दे प्यार दे 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देख लोगों का कहना है कि 'शैतान' के बाद एक बार फिर अजय और आर माधवन की जोड़ी धमाल मचाने आ गई है. ट्रेलर की शुरुआत होती है पुराने किरदारों आशीष (अजय देवगन) और आयशा (रकुल प्रीत) से, जो अपने रिश्ते को फिर एक बार परिवार के सामने साबित करने की कोशिश करते हैं. जहां एक तरफ हंसी से लोटपोट कर देने वाले डायलॉग्स हैं, वहीं दूसरी ओर इमोशनल सीक्वेंसेज दिल को छू जाते हैं.
विक्की कौशल हाल ही में मुंबई में हुए युवा कॉन्क्लेव के दूसरे एडिशन में शामिल हुए थे. इवेंट के दौरान विक्की से पूछा गया कि पिता बनने को लेकर वह किस चीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो अभिनेता ने कहा, "बस पिता बनने का ही. ये हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद है, मैं बहुत उत्साहित हूं. अब तो वक्त करीब है... बस उंगलियां क्रॉस की हैं. मुझे लग रहा है कि अब तो मैं घर से बाहर निकलने वाला ही नहीं हूं." विक्की की इस बात से साफ है कि कौशल परिवार में जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है.
एक्टर अक्षय कुमार ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है. अक्षय ये मांग लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे हैं कि उनकी इजाजत के बिना उनकी तस्वीरों और व्यक्तित्व के अधिकारों का किसी भी तरह से गलत इस्तेमाल ना किया जाए. अक्षय ने उन लोगों के खिलाफ अदालत में मुकदमा दायर किया है ,जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके उनके व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं.
जुबीन गर्ग के निधन मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. एक तरफ गायक की पत्नी गरिमा सैकिया इंसाफ की मांग कर रही हैं. दूसरी ओर असम पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है. ताजा अपडेट है कि पुलिस हिरासत में लिए गए 7 में से 5 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. रिमांड पर लिए गए आरोपियों में जुबीन के चचेरे भाई संदीपन गर्ग और मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा भी शामिल हैं.
सैकनिल्क के मुताबिक, 'कांतारा चैप्टर 1' ने रिलीज के 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 13.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने 12वें दिन 13.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इस तरह ऋषभ की फिल्म ने सिर्फ 13 दिनों में कुल 465.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. अब देखना यह है कि 'कांतारा चैप्टर 1' दूसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर अपनी गति बनाए रखती है, या फिर इसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिलेगी.
मनोरंजन जगत से शॉकिंग खबर सामने आई है. एक्टर पंकज धीर का निधन हो गया है. उन्होंने बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण का रोल प्ले किया था. सूत्रों के मुताबिक, पंकज को कैंसर था, वो इससे जंग जीत गए थे. लेकिन बीते कुछ महीनों में उनका कैंसर दोबारा लौटा. एक्टर की हालत काफी नाजुक थी. बीमारी की वजह से वो एक बड़ी सर्जरी से भी गुजरे थे. लेकिन पंकज को बचाया नहीं जा सका. सोशल मीडिया पर पंकज की मौत की खबर सुन इंडस्ट्री में मातम पसरा गया हैं.
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/