Bollywood Latest News | Kiara Advani | Janhvi Kapoor | Disha Patani | War 2 | 14 Aug 2025 | 5 Pm
1)- दिशा पाटनी हिंदी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस हैं। अपने फिल्मी करियर से ज्यादा दिशा सोशल मीडिया पर हॉट अदांज पेश करने को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं। जिनमें एक बार फिर से दिशा पाटनी का हॉटनेस से भरपूर अंदाज देखने को मिला है। लेकिन इस बार उन्होंने सारी हदों को पार कर दिया है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है और वह अभिनेत्री को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
2)- सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर जाह्नवी के साथ अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दोनों को तिरुपति बालाजी मंदिर के अंदर प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान सिद्धार्थ ने बताया कि वह पहली बार तिरुपति आए हैं। तिरुपति बालाजी मंदिर से सिद्धार्थ और जाह्नवी की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें सिद्धार्थ लुंगी पहने नजर आ रहे हैं, वहीं जाह्नवी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनकी यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है।
3)- बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा और अन्य व्यक्ति के खिलाफ एक व्यापारी से 60 करोड़ की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। केस बपर बात करते हुए उन्होंने बताया कि मामला व्यापारी दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है। कोठारी का कहना है कि दोनों ने मिलकर उन्हें 60 करोड़ रुपए से ज्यादा का चूना लगाया है। पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि कोठारी का कहना है कि ये पैसा उन्होंने 2015 से 2023 के बीच बिजनेस बढ़ाने के नाम पर दिया था,
4)- 'एक चतुर नार' का ट्रेलर ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर जैसे सितारों से सजी फिल्म 'वॉर 2' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है। निर्माताओं ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'ट्रेलर का असली मजा सिर्फ बड़े पर्दे पर। 'एक चतुर नार' का ट्रेलर 'वॉर 2' के साथ सिर्फ सिनेमाघरों में देखें।' फिल्म का नया पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें दिव्या और नील की झलक दिख रही है। यह फिल्म 12 सितंबर, 2025 को रिलीज होगी।
5)- जहा एक ओर war2 और कुली का सिनेमाघरों में आमना सामना हो रहा है. वाही कुली स्टार रजनीकांत ने इंडस्ट्री में आपने 50 साल पूरे कर लिए है. इस मौके पर सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन ने रजनीकांत के साथ काम करने की अपनी शुरुआती यादों को याद करते हुए एक भावुक नोट शेयर किया. उन्होंने आपने एक्स हैंडल पर लिखा "एक अभिनेता के रूप में आपके साथ रहते हुए मैंने अपने पहले कदम रखे. आप मेरे पहले शिक्षकों में से एक थे, रजनीकांत सर,
6)- war2 को लेकर साउथ के थिएटर में जूनियर एनटीआर को लेकर अलग ही तरह का क्रेज देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें जूनियर एनटीआर का एक फैन, उनके पोस्टर पर खून का टीका लगा रहा है। वह पहले अपनी उंगुली पर एक हल्का कट मारता है और खून निकलने पर उसका टीका पोस्टर पर लगा देता है। आसपास कई फैंस मौजूद हैं, जो जूनियर एनटीआर के नाम के नारे लगा रहे हैं।
7)- सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर 'कुली' ने रिलीज के साथ ही देशभर में रजनीकांत का जादू एक बार फिर छा दिया है. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह रजनीकांत की 171वीं फिल्म गुरुवार, 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. वहीं फिल्म की रिलीज के पहले ही दिन से दर्शकों का जोश देखने लायक रहा. देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर से फैंस सुबह-सुबह से ही थिएटर के बाहर कतारों में खड़े नजर आए. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें फैंस रजनीकांत के पोस्टर को दूध चढ़ाकर जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.
8)- पॉपुलर टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने सोशल मीडिया पर एक शॉकिंग खबर दी है। उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस को इस दुर्घटना की जानकारी दी है। ये हादसा बुधवार को मुंबई में हुआ था। एक्ट्रेस की गाड़ी को एक बस ने जोरदार टक्कर मार दी। अब उनकी कार का हाल कितना खराब है, उसकी झलक भी सोशल मीडिया पर सामने आ गई है। एक्सीडेंट के बाद की तस्वीर शिल्पा शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की है।
9)-मिड डे की खबर के अनुसार बताया जा रहा है किंग की शूटिंग में देरी हो रही है, जिसकी वजह शाह रुख खान की चोट है। दरअसल कुछ दिन पहले नेशनल अवॉर्ड मिलने की खुशी में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें किंग खान के कंधे पर इंजरी साफ नजर आई। इसकी वजह से ये दावा किया जा रहा है कि किंग में अब देरी हो सकती है और इसे 2027 तक ले जाया जा सकता है। वैसे तो ये फिल्म अगले साल 2026 में अक्टूबर में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी।
10)- यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 3 फेम अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियां पायल और कृतिका मलिक, हाल ही में कानूनी मुश्किलों में फंस गए हैं. पंजाब के पटियाला ज़िला अदालत ने तीनों को दो अलग-अलग मामलों में 2 सितंबर को पेश होने के लिए समन भेजा है. यह मामला हिंदू मैरिज एक्ट के उल्लंघन और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोपों से जुड़ा है. याचिकाकर्ता का दावा है कि अरमान मलिक ने सिर्फ दो नहीं, बल्कि चार शादियां की हैं. यह हिंदू मैरिज एक्ट का उल्लंघन है, क्योंकि हिंदू धर्म में एक समय में केवल एक विवाह की अनुमति है.
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/