Bollywood Latest News | Kiara Advani | Sushmita Sen | Sonakshi Sinha | Saiyaara | 18 July 2025 |5 Pm
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक 'सैयारा' ने रिलीज के पहले दिन 21 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं और आधिकारिक डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है. नए कलाकारों अहान पांडे और अनीत पड्डा ने 'सैयारा' में अपनी एक्टिंग से बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धुआं उड़ाया है कि इन्होंने इस साल आई बड़े सितारों की फिल्मों को भी धूल चटा दी है. यह फिल्म 45 करोड़ के बजट में बनी हैं.
अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' ने विदेशों में भी खूब नाम कमाया है. हालांकि बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, यह फिल्म पहले दिन दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में नाकाम रही. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन महज 40 लाख रुपये का कारोबार किया जो की बहुत कम कलेक्शन हैं. इसमें बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं. शुभांगी दत्त ने फिल्म से डेब्यू किया. यह फिल्म 50 करोड़ के बजट में बनी हैं.
सोनाक्षी सिन्हा की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म 'निकिता रॉय' पहले दिन कोई कमाल नहीं कर पाई. कुश सिन्हा के डायरेक्शन में बनी इस सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 23 लाख रुपये का बिजनस किया है. हालांकि, रिलीज से पहले इस फिल्म की कहीं कोई खास चर्चा भी नहीं थी. अब वीकेंड में इसकी कमाई में कितना सुधार आ सकता है यह देखना होगा. यह फिल्म 25 करोड़ के बजट में बनी हैं.
शाहरुख खान फिल्म किंग के लिए मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में कुछ बड़े एक्शन दृश्यों की शूटिंग कर रहे थे, इसी दौरान वह चोटिल हो गए. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक,शाहरुख अपनी टीम के साथ इलाज के लिए अमेरिका गए हैं. उन्हें मांसपेशियों में चोट लगी है. सूत्र ने बताया कि सर्जरी के बाद शाहरुख को काम से 1 महीने का ब्रेक लेने की सलाह दी गई है.
'किंग' का अगला शेड्यूल अब शाहरुख के ठीक होने के बाद सितंबर या अक्टूबर में शुरू होगा.
सुष्मिता सेन इन दिनों अपने बदले-बदले से लुक को लेकर चर्चाओं में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुष्मिता ने हाल ही में अपने चेहरे पर कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट खास तौर पर बोटॉक्स और फिलर्स कराए हैं. यही बदलाव उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहे हैं और यही वजह बन गई ट्रोलर्स के लिए निशाना साधने की. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. लोगों ने उनके बदले हुए चेहरे पर ढेर सारे कमेंट्स कर उन्हें ट्रोल किया हैं.
निर्माताओं ने 'हंटर 2' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है. ट्रेलर में जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी के बीच जबरदस्त दुश्मनी देखने को मिल रही है. 'हंटर 2' की कहानी एक ऐसे पुलिस अधिकारी की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी अचानक तब बदल जाती है जब उसकी बेटी पूजा का अपहरण हो जाता है. इस सीरीज में अनुषा दांडेकर और बरखा बिष्ट भी अहम भूमिका निभा रही हैं. 'हंटर 2' का प्रीमियर 24 जुलाई, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म अमेजन MX प्लेयर पर होगा.
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा को काफी वक्त बाद मुंबई में स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस अपने पति राघव चड्ढा के साथ कपिल शर्मा के शो के सेट पर नजर आई. इस दौरान दोनों ने पैपराजी को कई सारे पोज भी दिए. इस दौरान राघव और परी दोनों ही स्टाइलिश लुक में दिखे. राघव और परी ने कपिल के शो पर जाने से पैपराजी से मुलाकात की और बाहों में बाहें डालकर कई सारे पोज भी दिए.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, 'वॉर 2' के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिली है. ट्रेलर को U/A 16+ सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 39 सेकंड का है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 'वॉर 2' का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज हो जाएगा. इस फिल्म में एनटीआर एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे, जबकि ऋतिक एक बार फिर मेजर कबीर के किरदार में दिखेंगे.
OTT प्ले की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'सैयारा' के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं. कहा जा रहा है कि निर्माताओं और OTT प्लेटफॉर्म के बीच अच्छा सौदा हुआ है. सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिलहाल फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है. हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फिल्म का प्रीमियर 2025 अगस्त के मध्य तक हो सकता है.
तेलुगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता फिश वेंकट यानी वेंकट राजा का 18 जुलाई को निधन हो गया. फिश वेंकट पिछले कुछ वक्त से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे. लेकिन वहां फिश वेंकट को बचाया नहीं जा सका और बीती रात उनकी मौत हो गई. 53 वर्षीय फिश वेंकट पिछले कई महीनों से किडनी फेल होने के कारण गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. उनका डायलिसिस चल रहा था और हाल ही में उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
Tags : Aamir Khan | Shruti Haasan | Disha Patani | Kriti Sanon | Salman Khan | ranveer singh | alia bhatt | kareena kapoor | Pooja Hegde | Shanaya Kapoor | Manushi Chillar | Rashmika Mandana | Priyanka Chopra | Janhvi Kapoor | Katrina Kaif | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood news | Mayapuri Cut | bollywood gossips
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/