Advertisment

Bollywood Latest News | Nushrratt Bharuccha | Alia Bhatt| Shanaya Kapoor | 12 July 2025 | 5 Pm

New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bollywood Latest News | Nushrratt Bharuccha | Alia Bhatt| Shanaya Kapoor | 12 July 2025 | 5 Pm

1)- जब से फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल 'बॉर्डर 2' बनने का ऐलान हुआ है, प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। वे फिल्म के हर छोटे-बड़े अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं। अब 'बॉर्डर 2' से सनी की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिखा है। वह सेना की वर्दी पहने नजर आ रहे हैं। सनी ने बताया कि 'बॉर्डर 2' के लिए उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने लिखा, 'मिशन पूरा हुआ। फौजी, विदा लेता हूं। 'बॉर्डर 2' के लिए मेरी शूटिंग पूरी हुई। जय हिंद।'

2)- पिछले काफी समय से संजय लीला भंसाली फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग कर रहे हैं, सूत्र ने बताया कि 'लव एंड वॉर' की 100 दिनों की शूटिंग पूरी हो चुकी है। 90 दिनों की शूटिंग अभी बाकी है। भंसाली 2025 के अंत तक 'लव एंड वॉर' की शूटिंग पूरी करना चाहते हैं। हालांकि, शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा मुंबई के अलग-अलग स्टूडियो में शूट होगा, लेकिन टीम ने अक्टूबर के बाद यूरोप में एक आउटडोर शूटिंग की भी योजना बनाई है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, और विक्की कौशल की तिकड़ी नज़र आयोगी.

3)- 'बैटल ऑफ गलवान में सलमान की जोड़ी अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के साथ बनी है, चित्रांगदा ने पहली बार सलमान के साथ काम करने को लेकर अपनी उत्सुकता साझा की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, चित्रांगदा ने बताया कि वह फिल्म में शामिल होने पर बेहद खास महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा, "मुझे आज भी याद है कि मिस्टर खान कहते थे कि हमें साथ काम करने का मौका जरूर मिलेगा और आखिरकार अब ऐसा हो रहा है। जैसे कि सलमान कहते हैं, 'एक बार मैंने कमिटमेंट कर दी तो मैं अपने आप की भी नहीं सुनता।' मुझे लगता है कि उन्होंने उस कमिटमेंट का सम्मान किया है।"

4)- अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' आखिरकार 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए शनाया कपूर ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। शनाया की पहली फिल्म देख उनकी मां महीप भावुक हो गई हैं। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पर उनकी बचपन की तस्वीरे साझा करके जाहिर करी है.

5)- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 पिछले महीने 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को जुलाई के आखिरी हफ्ते या अगस्त की शुरुआत में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकता है। हालांकि मेकर्स की ओर से अभी ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है। जल्द ही हाउसफुल 5 की ऑफिशियल ओटीटी डेट अनाउंस होने की उम्मीद है।

6)_ बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म मालिक को लेकर दर्शकों में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट थी। ऐसा इसलिए क्योंकि पहली बार राजकुमार किसी फिल्म में एंग्री यंग मैन बनकर गैंगस्टर वाले लुक में दिखाई दिए हैं। फिल्म का रिव्यू भी काफी पॉजिटिव आया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, मालिक ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.35 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली है। देखा जाए तो पहले दिन के हिसाब से यह काफी कम कलेक्शन है.

7)- आंखों की गुस्ताखियां 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म से शनाया कपूर ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा है। फिल्म में वह विक्रांत मैसी के साथ में नजर आई हैं। रोमांटिक-ड्रामा वाली इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन आ गया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, आंखों की गुस्ताखियां ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 35 लाख का कलेक्शन किया है. जो बेहद ही कम है।

8)_ ऋतिक रोशन हमेशा से ही अपने परिवार के लिए समय निकालने के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने अपने बिजी फिल्म शेड्यूल से समय निकालकर गर्लफ्रेंड और बेटे के साथ क्वालिटी टाइम बिताया। तीनों को बेहद कैजुअल लुक में देखा गया, जहां सबा आजाद और रिदान काफी खुश नजर आ रहे थे, वहीं ऋतिक अपनी ड्यूटी निभाते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि, कैमरों की चमक के बावजूद ये ट्रायो आराम से थिएटर से बाहर निकलते दिखे।

9)- बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा नुसरत भरूचा शुक्रवार रात अपनी दोस्त इशिता राज के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुईं, जहां उन्होंने जमकर मस्ती की, लेकिन ये मस्ती उन्हें कुछ ज्यादा ही भारी पड़ गई। पार्टी में अभिनत्री घायल हो गयी जिसका खुलासा उन्होंने आपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये किया। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनके हाथ पर गहरे खरोंच और चोट के निशान हैं। एक फोटो में उन्होंने चोट को करीब से दिखाया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उनकी स्किन छिल गई है और खून भी निकल आया है।

10)-बॉलीवुड के कई सितारे इन दिनों विंबलडन जा रहे हैं। विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और अवनीत कौर पहले ही यहां जा चुके हैं। जान्हवी कपूर 11 जुलाई को विंबलडन में सेमी फाइनल मैच देखने पहुंचीं। अभिनेत्री को उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ मैच का आनंद लेते हुए देखा गया। ये दोनों कार्लोस अल्काराज और टेलर फ्रिट्स का मैच देखते नजर आए। यहां पहुंच कर उन्होंने एक चैनल को बताया है कि वह यहां पहली बार आई हैं।

#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories