Bollywood Latest News | Palak Tiwari | Rashmika Mandanna | Sunny Deol | 21st Dec 2024 | 5 Pm
मीषा पटेल ने हाल ही में एक साहसिक बयान दिया है, उन्होंने गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने अमीषा को सास की भूमिका निभाने के लिए कहा था। अमीषा ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह कभी भी सास का रोल नहीं करेंगी, चाहे उन्हें 100 करोड़ रुपये ही क्यों न मिलें। उनका मानना है कि फैंस तारा और सकीना को हीरो और सुपर हीरो के रूप में देखना चाहते हैं ना की सास-ससुर के रोल में।
सुनीता रजवार और शहाणा गोस्वामी की फिल्म 'संतोष' इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में, यह फिल्म ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई और ब्रिटेन द्वारा ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुनी गई। वही अब यह फिल्म भारत में 10 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है। इससे पहले 'संतोष' का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी हो चुका है, जहां इसे जबरदस्त वाहवाही मिली और फिल्म की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई।
भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर हाल ही में कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. पिंक कलर की एथनिक ड्रेस में मोनालिसा बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं. मोनालिसा ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया है "Feeling Pink," जिसमें उनके अंदाज और कॉन्फिडेंस की झलक साफ दिखाई दे रही है. अब फैंस उनकी इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट्स में उनकी तारीफ कर रहे हैं.
'कांतारा' से मशहूर हुए एक्टर ऋषभ शेट्टी हाल ही में 'राणा दग्गुबाती शो' में नजर आए थे, जहां उन्होंने दिल खोलकर बातें की। बातचीत के दौरान, ऋषभ ने 'एनिमल' के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा, "मैं संदीप सर का बड़ा फैन हूं। उनकी सोच बिल्कुल अलग है, जिसे कोई दोहरा नहीं सकता।" ऋषभ ने यह भी कहा कि संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम करना उनके लिए एक खास एक्सपीरियंस होगा।
उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन के लिए जानी जाती हैं, लेकिन अब उनकी ड्रेस देखने में लोगों की दिलचस्पी कम होती नजर आ रही है। हाल ही में उर्फी ने चाय पीते हुए समोसे की ड्रेस बनाने का चैलेंज लिया, लेकिन यह लोगों को खास पसंद नहीं आया। उन्होंने ड्रेस तो बना ली, लेकिन कमेंट्स में लोगों ने लिखा कि यह ड्रेस उनके स्टैंडर्ड से मेल नहीं खाती। उर्फी का यह नया प्रयोग फैंस को इंप्रेस करने में नाकाम रहा।
कमबैक के बाद से हनी सिंह अध्यात्म में डूबे नजर आ रहे हैं। कई इंटरव्यूज में इसका जिक्र करने वाले हनी सिंह हाल ही में कवि कुमार विश्वास के साथ हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने दक्षिण काली मंदिर में मां काली के दर्शन किए और नीलेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया। भोलेनाथ की भक्ति में डूबे ये दोनों हस्तियां बेहद खुश नजर आईं। बता दें, हनी सिंह की जिंदगी पर बेस्ड वेब सीरीज फेमस बीते दें नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस पर 15 दिन बाद भी वाइल्डफायर बनी हुई है। खासकर हिंदी वर्जन में इसकी कमाई आसमान छू रही है। 'पुष्पा 2: द रूल' अब 16वें दिन इतिहास रचते हुए भारत में 1,000 करोड़ के क्लब को पार कर गई है। सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के 16वें दिन 12.11 करोड़ का कारोबार किया है। इसी के साथ 'पुष्पा 2: द रूल' की 16 दिनों का कुल बिज़नेस अब एक हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा हो गई है।
एजाज खान ने पवित्रा पुनिया के साथ ब्रेकअप और धर्म को लेकर चल रही अफवाहों पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मीडिया के एक हिस्से ने पवित्रा के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया, जबकि उन्होंने साफ कहा था कि धर्म अलग होने की वजह नहीं है। एजाज ने बताया कि यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया और इसमें धर्म का कोई रोल नहीं है। उन्होंने मीडिया से प्राइवेसी का सम्मान करने और गलत खबरें न फैलाने की अपील की।
बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर शानदार फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में पलक पिंक tube गाउन, लाइट मेकअप और खास अंदाज में बंधे बालों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. पलक ने गले में एक अट्रैक्टिव नेकलेस पहना हुआ था जो उनकी ड्रेस का ही पार्ट था, जो उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा है. वही तस्वीरों में उनके दिलकश पोज फैंस को दीवाना बना रहे हैं और उनकी तस्वीरों पर प्यार बरसा रहे हैं.
साउथ स्टार नंदमुरी कल्याण राम अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर NKR21 के लिए तैयार हैं, जिसे प्रदीप चिलुकुरी डायरेक्ट करेंगे। 20 दिसंबर को मेकर्स ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान भी नजर आएंगे। उन्होंने सोहेल खान का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया, जो फैंस को चौंकाने वाला है। इस फिल्म के लिए सोहेल ने अपना पूरा लुक बदल लिया है।
#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/