Bollywood Latest News | Priyanka Chopra | Deepika Padukone | Anushka Sharma | 23rd Aug 2024 | 5 Pm

New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bollywood Latest News | Priyanka Chopra | Deepika Padukone | Anushka Sharma | 23rd Aug 2024 | 5 Pm

सलमान खान हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म शोले का रीमेक बनाना चाहते हैं. सलमान खान ने कहा है कि वह फिल्म अमिताभ बच्चन के 'जय' और धर्मेंद्र के 'वीरू' के रोल खुद ही प्ले करना चाहते हैं. फिल्म शोले को सलमान खान के पिता सलीम खान ने जावेद अख्तर के साथ मिलकर लिखा था. अब एक इंटरव्यू में सलमान खान ने शोले का रीमेक बनाने की इच्छा जताई है. फिल्म शोले 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी और इसे रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था.
फिल्म 'स्त्री 2' में 'जना' का कैरेक्टर प्ले करने वाले एक्टर अभिषेक बनर्जी ने हाल ही में फिल्म के नेक्स्ट पार्ट 'स्त्री 3' को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। दरअसल अभिषेक ने बताया कि यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में तूफान मचाएगी। और ये भी कहा की इस फिल्म की स्क्रिप्ट के कुछ पार्ट तैयार हैं और यह फिल्म 'स्त्री 2' से भी ज्यादा मजेदार होने वाली है।'
बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव की वाइफ पत्रलेखा को लेकर ये खबर सामने आई थी कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं। और इसे लेकर अब पत्रलेखा ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। पत्रलेखा ने कहा की कई बार ऐसा हुआ है कि मुझे ब्लोटिंग हो रही थी, लेकिन लोगों ने कहा कि मैं प्रेग्नेंट हूं। वही इस चीज से ये साफ हो गया है कि राजकुमार राव की वाइफ पत्रलेखा अभी मां नहीं बनने वाली हैं
फरहान अख्तर इंडस्ट्री के उन ओरिजनल मल्टी-टैलेंटेड स्टार्स में से एक हैं जिन्होंने हमेशा अपने स्किल से दर्शकों को इंप्रेस किया है। ऐसे में अब, फरहान अख्तर अपने नए सिंगल 'रीच फॉर द स्टार्स' की अनाउंसमेंट करते हुए बेहद एक्साइटेड हैं, जो 29 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके पोस्टर में वह हमेशा की तरह शानदार ही नजर आ रहे हैं।
प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ओटीटी पर आ चुकी है. हालांकि, ओटीटी पर आने के बाद फिल्म में प्रभास के किरदार की फजीहत होती नजर आ रही है. जी हाँ ओटीटी पर इस फिल्म को देखने के बाद यूजर्स अरशद वारसी के सपोर्ट में उतर आए हैं, जिनका कहना है कि फिल्म में प्रभास को जोकर की तरह दिखाया गया है.
ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज सुबह-सुबह ही आनन फानन में भारत पहुंची है । और मुंबई एयरपोर्ट से एक्ट्रेस की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। सामने आए वीडियोज में प्रियंका एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय मुस्कुराती और वेव करती नजर आईं। आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा की मराठी फिल्म 'पाणी' 18 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के जा रही है। ऐसे में ग्लोबल स्टार अपनी अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में शामिल होने के लिए शुक्रवार की सुबह मुंबई पहुंचीं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने एक ऐसा पोस्ट किया है, जो सिनेमा फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है. जी हाँ आमिर खान प्रोडक्शन्स ने सलमान खान का 2010 में किया हुआ एक ट्वीट खोदकर निकाला और उसे शेयर करते हुए लिखा, 'हम इस बारे में काफी सोचते हैं.' वही इस ट्वीट के बाद से ही ऐसा लग रहा है कि अब सलमान और आमिर 30 साल बाद एक फिल्म में साथ आने वाले हैं, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने 59th महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है. फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली वेटरन एक्ट्रेस आशा पारेख को उनके बेहतरीन काम के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और इस मौके पर एक्ट्रेस काफी खुश नजर आईं. उन्होंने सम्मान पाने के बाद ‘जय महाराष्ट्र’ कहकर अपनी खुशी जाहिर की.
खबर है की बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने फाइनली सात महीने बाद मुंबई लौटने के हिंट देती नज़र आ रही हैं। इंस्टाग्राम स्टोरी में अनुष्का ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा है, see you guys soon, हालांकि इसमें ये जानकारी नहीं दी गई है कि वह सामने से मिलेंगी या फिर वर्चुअली ये मीटिंग होगी। लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद अनुष्का शर्मा के फैंस खुशी से झूम उठे।
ऋषभ शेट्टी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह कलरीपयट्टू की ट्रेनिंग लेते नजर आ रहे हैं. ताकि वह ‘कंतारा: चैप्टर वन’ के साथ जस्टिस कर सकें. जी हाँ इस बार ऋषभ अपनी सुपर हिट फिल्म कांतारा में और भी ज्यादा रौद्र अवतार में नजर आएंगे और खतरनाक मार्शल आर्ट करते भी दिखेंगे। वही ऋषभ शेट्टी के इस अंदाज के भी फैंस मुरीद हो गए हैं।

#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Latest Stories