Advertisment

Bollywood Latest News | Rashmika Mandanna | Malaika Arora | Tara Sutaria | 14 Oct 2025 | 5 Pm

फिल्म 'थामा' का अगला गाना 'पॉइजन बेबी' रिलीज हो गया है जिसके लॉन्च इवेंट में फिल्म की स्टार कास्ट पहुंची. इस दौरान 'पॉइजन बेबी' अदाकार मलाइका अरोड़ा भी नजर आईं.

New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bollywood Latest News | Rashmika Mandanna | Malaika Arora | Tara Sutaria | 14 Oct 2025 | 5 Pm

Advertisment

फिल्म 'थामा' का अगला गाना 'पॉइजन बेबी' रिलीज हो गया है जिसके लॉन्च इवेंट में फिल्म की स्टार कास्ट पहुंची. इस दौरान 'पॉइजन बेबी' अदाकार मलाइका अरोड़ा भी नजर आईं. इवेंट में रश्मिका मंदाना ब्लैक कलर के फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे में दिखाई दीं. वहीं मलाइका अरोड़ा व्हाइट कलर की स्कर्ट के साथ मैचिंग टॉप पहने स्पॉट हुईं. इवेंट में मलाइका और रश्मिका ने 'पॉइजन बेबी' गाने पर जमकर डांस भी किया. दोनों के लटको-झटकों से माहौल रंगीन हो गया.

तारा सुतारिया ने अपनी और वीर पहाड़िया की रोमांटिक तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और साथ ही कैप्शन में लिखा, 'कल रात मेरे पटाखे के साथ...हमारे सबसे प्रिय के लिए @manishmalhotra05, मेरा हमेशा पसंदीदा होस्ट...' वहीं वीर ने भी इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और पोस्ट के साथ लिखा, 'प्यार और प्रकाश, मेरे डायनामाइट के साथ, दिवाली 2025'.

अनीत पड्डा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं उन्होंने अपने बर्थडे के जश्न की शुरुआत रूमर्ड बॉयफ्रेंड अहान पांडे के साथ की. अहान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कॉन्सर्ट की वीडियो शेयर की जिसमें उनके साथ अनीत पड्डा भी एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. इस दौरान दोनों की गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर भी दोनों की वीडियोज खूब वायरल हो रही हैं. एक क्लिप में अनीत और अहान अपने मैचिंग रिस्टबैंड भी दिखाते नजर आ रहे हैं.

रश्मिका मंदाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं. एयरपोर्ट पर वह सिंपल सूट-सलवार में दिखाई दीं, उनके बाल भी गीले नजर आए. जब पैपराजी ने फोटो के लिए कहा तो वह देरी का इशारा करती दिखीं. इस दौरान उनके हाथ में सगाई की अंगूठी नजर आईं. पिछले दिनों से इनकी सगाई की खबरे आ रही हैं. लेकिन अब तक अपनी सगाई को लेकर रश्मिका ने कोई बयान नहीं दिया है.

ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती की तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म 'संक्रांतिकी वास्तुनम' का हिंदी रीमेक बनाने की चर्चा है. एक सूत्र ने कहा, "अक्षय कुमार को ये फिल्म काफी पयंद आई है. उन्होंने इसे देखने के बाद हिंदी रीमेक बनाने का फैसला किया है." बता दें कि एक्शन-कॉमेडी से फिल्म 'संक्रांतिकी वास्तुनम' का निर्देशन अनिल रविपुडी ने किया था. 14 जनवरी, 2025 को रिलीज इस फिल्म ने दुनिया भर में 250 से 300 करोड़ रुपये कमाए थे.

अभिनेता अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियों में उन्हें मशहूर कोरियोग्राफर सीजर से डांस क्लास लेते हुए देखा जा सकता है. 70 साल की उम्र में वह विक्की कौशल के गाने 'तौबा तौबा' का हुक स्टेप सीखने की कोशिश कर रहे हैं. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विक्की भी अनुपम के डांस के मुरीद हो गए और उनकी तारीफ करने से खुद को रोक न सके.

श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म 'इक्कीस' में अगस्त्य नंदा का लुक सामने आया है. पोस्टर में अगस्त्य नंदा हाथ में बंदूक लिए युद्ध में दुश्मनों का सामना करते नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा, 'अरुण खेत्रपाल की जयंती पर, 'इक्कीस' की शूटिंग पूरी हो गई है, एक ऐसी कहानी जो हमेशा हमारे दिलों में रहेगी. इस फिल्म को दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स प्रस्तुत कर रहे हैं. श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित 'इक्कीस', परमवीर चक्र विजेता सबसे कम उम्र के अधिकारी से प्रेरित एक कहानी है.'

अंशुला कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में अंशुला ने बताया कि इन फोटोज से उन्हें नफरत होती थीं. एक में वो अपनी डबल चिन वाले लुक को दिखा रही हैं, वहीं दूसरे में हाथों में बढ़ी चर्बी को दिखा रही हैं. इसके अलावा उन्होंने अन्य तस्वीरें भी अलग-अलग कैप्शन के साथ साझा की हैं. इसके साथ अंशुला ने लिखा, ‘ये सब वो चीजें हैं जिनकी मैं वर्षों से बहुत ज्यादा आलोचना करती रही हूं. फिर भी, अब पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे बस वही पल दिखाई देते हैं, जिनमें मैं सचमुच खुश थी. हंसते हुए, चलते हुए, जीते हुए.’

सैकनिल्क के मुताबिक, 'कांतारा चैप्टर 1' ने रिलीज के 12वें दिन यानी तीसरे सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर कुल 13.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. हालांकि, अन्य दिनों के मुकाबले ये कलेक्शन काफी कम है. होम्बेल फिल्म्स का दावा है कि 'कांतारा चैप्टर 1' ने अपने दूसरे हफ्ते में 146 करोड़ कमाए हैं, जिसके बाद सिर्फ 11 दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में कुल 655 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार कर लिया है.

जिमी शेरगिल को बड़ा झटका लगा है. एक्टर के घर में शोक की लहर दौड़ गई है. जिमी शेरगिल ने अपने पिता को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया. जिमी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल का निधन हो गया है. 90 साल की उम्र में एक्टर के पिता ने अपनी अंतिम सांस ली है. बताया जा रहा है कि 11 अक्टूबर को जिमी शेरगिल के पिता ने इस दुनिया को अलविदा केह दिया. उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी.

Read More

Dhurandhar: Ranveer Singh की ‘धुरंधर’ का स्पेशल गाना दिवाली पर होगा रिलीज

Dassahra: इस दशहरे लाल किले पर रावण दहन करेंगे Bobby Deol

Veer Sharma: श्रीमद् रामायण में नजर आए वीर शर्मा की आग में झुलसकर मौत

Mahesh Manjrekar First Wife Deepa Mehta Dies: एक्टर महेश मांजरेकर की पहली पत्नी का हुआ निधन

Tags : akshay kumar | Ranbir Kapoor | Aamir Khan | Shruti Haasan | Disha Patani | Kriti Sanon | Salman Khan | alia bhatt | kiara advani | kareena kapoor | Pooja Hegde | Shanaya Kapoor | Rashmika Mandana | Priyanka Chopra | Janhvi Kapoor | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood news | Mayapuri Cut | bollywood gossips

#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories