Advertisment

Bollywood Latest News | Rashmika Mandanna | Mouni Roy | Jacqueline Fernandez | 18th June 2025 | 5 Pm

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, जहां 'हाउसफुल 5' ने रिलीज के 11वें दिन 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं 12वें दिन इसके खाते में 4.15 करोड़ रुपये आए.

New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bollywood Latest News | Rashmika Mandanna | Mouni Roy | Jacqueline Fernandez | 18th June 2025 | 5 Pm

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, जहां 'हाउसफुल 5' ने रिलीज के 11वें दिन 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं 12वें दिन इसके खाते में 4.15 करोड़ रुपये आए. इसी के साथ अब भारत में इस फिल्म की कुल कलेक्शन 162.15 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. फिल्म के निर्देशन की कमान तरुण मनसुखानी ने संभाली है. बता दें, 'हाउसफुल 5' का बजट 225 करोड़ रुपये जा रहा है. इस लिहाज से यह अपनी लागत वसूलने से बहुत दूर है.

निर्माताओं ने 'तन्वी दे ग्रेट' का नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें अनुपम समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है.'तन्वी द ग्रेट' में शुभांगी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में वह तन्वी का किरदार निभा रही हैं. शुभांगी इस फिल्म के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रख रही हैं. शुभांगी और अनुपम के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, नासिर, पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी और करण टैकर जैसे सितारे भी नजर आएंगे.

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा पिछले काफी समय से अपनी डेटिंग की खबरों की वजह से चर्चा में हैं. हाल ही में रश्मिका और विजय को मुंबई हवाई अड्डे पर एक साथ देखा गया. दिलचस्प बात यह है कि दोनों एक साथ एक ही कार में बैठकर वहां से रवाना हुए. सामने आए वीडियो रश्मिका और विजय को एक साथ एक ही कार में बैठते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान दोनों ने मास्क से अपने चेहरों को ढका हुआ था.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपूर्व लाखिया की फिल्म में सलमान खान की जोड़ी चित्रांगदा सिंह के साथ बनी है. वह पहली बार सलमान के साथ काम करने के लिए लेकर उत्साहित हैं. यह पहला मौका है, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे. फिल्म की शूटिंग जुलाई, 2025 में शुरू हो जाएगी. कहा जा रहा है कि चित्रांगदा भी जल्द अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर सकती हैं. यह फिल्म साल 2027 में रिलीज हो सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयदीप अहलावत ने एक बार फिर अपनी पत्नी ज्योति के साथ मिलकर मुंबई के अंधेरी वेस्ट में एक आलीशान घर खरीदा है, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) की वेबसाइट के अनुसार, इस अपार्टमेंट में उन्हें 2 कार पार्किंग स्पेस भी मिले हैं. इसके रजिस्ट्रेशन में उन्होंने 60 लाख रुपये का स्टांप शुल्क का भुगतान किया है. जयदीप और ज्योति ने जून, 2025 को यह डील फाइनल की थी.

खबर के अनुसार, 'सितारे जमीन पर' के लिए निर्माताओं ने कई बड़े कदम उठाए हैं. उन्होंने सभी सिनेमाघरों को एक सूची भेजी है, जिसमें कहा गया है कि सुबह 9 बजे से पहले फिल्म का कोई शो नहीं होगा. अगर कोई सिंगल स्क्रीन थिएटर फिल्म 'सितारे जमीन पर' दिखाना चाहता है तो उसे दिनभर के सभी शो सिर्फ इसी फिल्म को देने होंगे. ऐसे में वह कोई दूसरी फिल्म नहीं चला पाएगे. 2 स्क्रीन वाले सिनेमाघरों को इस फिल्म के 8 शो चलाना अनिवार्य होगा. भारत में फिल्म को लगभग 3,500 स्क्रीन्स पर रिलीज करने की तैयारी कर रही है.

फिल्म 'कुबेर' व्यापक स्तर पर सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. इसमें रश्मिका मंदाना, धनुष और नागार्जुन अक्किनेनी अहम भूमिकाओं में हैं. शेखर कम्मुला निर्देशित फिल्म पर रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड की कैंची चली है. इस फिल्म के एक या दो सीन में कटौती नहीं हुई है, बल्कि पूरे 19 सीन काटे जाने की चर्चा है. मतलब फिल्म के ऑरिजनल वर्जन से करीब 14 मिनट का रनटाइम कम किया गया है. फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

नीतू कपूर अक्सर अपनी लाडली बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और नातिन समायरा के साथ नजर आती हैं. बीते दिन भी तीनों को एक साथ देखा गया. इस दौरान 14 साल की समायरा ने क्यूट अंदाज दिखाकर सारी लाइमलाइट लूट ली. वहीं, अब नीतू की नातिन का पैप्स के साथ इंटरेक्शन वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान नीतू कपूर वाइट शर्ट और क्रीम ट्राउजर में दिखी, ब्रिधिमा रेड टॉप ब्लू डेनिम में दिखी और समायरा ब्लैक टॉप और ब्लू डेनिम में खुबसूरत लग रही थी.

हाल ही में मौनी रॉय को मुंबई एयरपोर्ट पर पपराजी द्वारा स्पॉट किया गया था. इस दौरान मौनी आल ब्लैक लुक में बेहद खूबसूरत लगी जिसे देख पपराजी ने उन्हें ब्यूटी इन ब्लैक कहकर पुकारा था. जिसे सुन वह शर्मा गई थी. मौनी के लुक की बात करे तो उन्होंने ब्लैक मैक्सी ड्रेस पहनी थी जिसके साथ उन्होंने बहुत लाइट मेकअप किया था. अपने लुक को उन्होंने डार्क ब्लैक सनग्लास और खुले बालो के साथ पूरा किया था.

लाफ्टर शेफ का दूसरा सीजन अब अपने आखिरी स्टेज पर पहुंच चुका है. शो के सेमी फिनाले की शूटिंग शुरू हो चुकी है. वहीं शो से खबर आ रही है कि सेमी फिनाले के दौरान टेलीविजन इंडस्ट्री की दो ग्लैमरस एक्ट्रेस शो के सेमी फिनाले में स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल होंगी. दिव्यांका त्रिपाठी और श्रद्धा आर्या को शो में बुलाया गया है. इन दोनों हसिनाओं के सेमी फिनाले पर मौजूदगी से शो में ग्लैमरस से लेकर एंटरटेनिंग का तड़का लग जाएगा.

Tags : bollywood news in hindi | bollywood news | kareena kapoor | malaika arora | ranveer singh | ananya pandey | bollywood gossips | bollywood latest news today | alia bhatt | akshay kumar | Salman Khan | Priyanka Chopra | Janhvi Kapoor | Ranbir Kapoor | Shahrukh Khan | Mayapuri Cut | Vicky Kaushal | Karthik Aryan | Rashmika Mandana | today breaking news

Read More

Kirron Kher Birthday: Anupam Kher ने किरण खेर के जन्मदिन पर पुरानी यादें की ताजा, पुरानी तस्वीरें शेयर कर दी बधाई

Sunjay Kapur Funeral: Karisma Kapoor के पूर्व पति संजय कपूर का अंतिम संस्कार में होगी देरी, चलिए जानते हैं इसके पीछे की असल वजह

Allu Arjun ने शुरू की Atlee की फिल्म AA22xA6 की शूटिंग

Dipika Kakar Discharged From Hospital: 11 दिनों बाद हॉस्पिटल से घर लौटीं Dipika Kakar, शोएब इब्राहिम बोले- 'अभी कई चीजें बाकी...'

#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories