Bollywood Latest News | Rashmika Mandanna | Yami Gautam | Salman Khan | Haq | 28 Oct 2025 | 5 Pm
अभिनेत्री सोनल चौहान 'मिर्जापुर द फिल्म' में नजर आएंगी. सोनल ने सोशल मीडिया पर 'मिर्जापुर' निर्देशक का आभार जताते हुए लिखा, 'ऊं नमः शिवाय. यकीन नहीं हो रहा. इतने अविश्वसनीय और बदलावकारी सफर का हिस्सा बनकर खुशी हुई है. 'मिर्जापुर:द फिल्म' में शामिल होने के लिए बेहद उत्साहित हूं और मैं इंतजार कर रही हूं कि आप सब यह देखें कि हम पर्दे पर क्या दिखाने वाले हैं.'
बॉलीवुड के ‘पार्टनर’ यानी सलमान खान और गोविंदा की जोड़ी अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आ सकती है. सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ को लेकर चर्चाओं में हैं. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ गोविंदा भी नजर आएंगे. यानी लगभग 18 साल बाद दोनों अभिनेता एक साथ एक फिल्म में नजर आएंगे. वही खबर है की गोविंदा ने ‘बैटल ऑफ गलवां’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में, विवेक ओबेरॉय ने खुलासा किया कि उन्होंने 'रामायण: भाग 1' से मिली फीस से ऐसा काम किया है, जो उनके दिल के करीब है. उन्होंने कहा, "मैंने नमित मल्होत्रा से कहा कि मुझे इसके लिए एक पैसा भी नहीं चाहिए. मैं इसे एक ऐसे काम के लिए दान करना चाहता हूं जिसमें मेरा विश्वास है: कैंसर से पीड़ित बच्चों की मदद करना." बता दें कि 'रामायण: भाग 1' में विवेक 'विभीषण' के किरदार में हैं.
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी और यामी गौतम की आगामी कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'हक' का ट्रेलर 27 अक्टूबर की देर शाम को रिलीज कर दिया गया. इस आगामी फिल्म की कहानी शाह बानो बेगम केस पर आधारित है, जिसने अपने हक के लिए पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. 'हक' में यामी बानो के किरदार में नजर आएंगी, जबकि इमरान उनके पति मोहम्मद अहमद खान के किरदार में हैं. 'हक' अगले महीने 7 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
'कांतारा चैप्टर 1' की OTT रिलीज तारीख जारी हो गई है. ऋषभ शेट्टी की प्रीक्वल फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1', 31 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए प्राइम वीडियो ने लिखा, 'साहसिक अनुभव को देखने के लिए तैयार हो जाइए.' इसके साथ मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा एक सीन भी रिलीज किया है.
फिल्म को OTT पर मूल भाषा कन्नड़ के अलावा अन्य भाषाओं के साथ भी रिलीज किया जाएगा.
वेब सीरीज 'एकाकी' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया हैं. ट्रेलर की शुरुआत आशीष चंचलानी की आवाज से होती है, जो अपने दोस्तों को मामा के एक बंगले के बारे में बताते हैं. जब आशीष और उनके दोस्त उस बंगले में पहुंचते हैं, तो उनके साथ वहां अजीबोगरीब चीजें होने लगती हैं. सीरीज में आशीष के अलावा अन्य कई कलाकार शामिल हैं. यह सीरीज ACV स्टूडियोज के यूट्यूबर चैनल पर 27 नवंबर को रिलीज की जाएगी.
सतीश शाह के प्रेयर मीट की शुरुआत मौन रखकर की गई, लेकिन कुछ देर बाद माहौल संगीत से भर उठा. सोनू निगम ने फिल्म गाइड का मशहूर गीत ‘तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं’ गाकर सतीश शाह की याद में हर किसी को भावुक कर दिया. सोनू निगम ने यह गीत सतीश शाह की पत्नी मधु शाह के सामने बैठकर गाया. वीडियो में सोनू के चेहरे पर गहरा सम्मान झलक रहा था. जब उन्होंने माइक मधु की ओर बढ़ाया, तो वो कुछ बोल न सकीं- बस एक शब्द कहकर रह गईं. यह पल देख हॉल में बैठे हर शख्स की आंखों में आंसू थे.
सचिन चांदवडे को 23 अक्टूबर को महाराष्ट्र के जलगांव स्थित आवास पर पंखे से लटका पाया गया था. परिवार उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन दुर्भाग्यवश 24 अक्टूबर को उनका निधन हो गया. अभिनेता ने आत्महत्या जैसा गंभीर कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा नहीं हुआ है. सचिन की असामयिक मौत के बाद परोला पुलिस ने 'दुर्घटनावश मृत्यु' का मामला दर्ज किया है. उनकी उम्र 25 साल थी.
हर्षवर्धन राणे और सोनम वाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' का बॉक्स ऑफिस संघर्ष लगातार जारी है. फिल्म की कलेक्शन के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन 3.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. वीकेंड पर इसने छठे दिन 7 करोड़ और पांचवें दिन 6.25 करोड़ का कारोबार किया था. 'एक दीवाने की दीवानियत' का कुल कलेक्शन 44.85 करोड़ रुपये हो गया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना अभिनीत 'थामा' ने पहले सोमवार यानी रिलीज के 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. वीकेंड पर छठे दिन फिल्म ने 12.6 करोड़ और पांचवें दिन 13.1 करोड़ कमाए थे. पिछले 7 दिनों में फिल्म की कुल कलेक्शन 95.55 करोड़ रुपये हुई है. कथित तौर पर फिल्म का बजट 145 करोड़ हैं.
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)