Advertisment

Bollywood Latest News | Rashmika Mandanna | Bobby Deol | Shah Rukh Khan | 7th April 2025 | 5 Pm

New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bollywood Latest News | Rashmika Mandanna | Bobby Deol | Shah Rukh Khan | 7th April 2025 | 5 Pm

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर जितेंद्र के 83वें जन्मदिन का धूमधाम से जश्न मना. एक्टर के
जन्मदिन की पार्टी में अनीता हसनंदानी, नीलम कोठारी के साथ मनोरंजन जगत की कई हस्तियां
शामिल हुईं. सुपरस्टार जितेंद्र अपने 83वें जन्मदिन का जश्न बच्चों एकता, तुषार कपूर सहित
परिवार और दोस्तों के साथ मनाते नजर आए. फिल्म लेखक मुश्ताक शेख ने जश्न से तस्वीरें शेयर
कीं,

हाल ही में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसमें सिनेमाप्रेमी अपनी जान बचाते हुए नजर आए. रिपोर्ट्स
के अनुसार, तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में पीएसएस मल्टीप्लेक्स में एक्टर अजित कुमार का 250
फीट से ज़्यादा ऊंचा बैनर गिर गया. एक्टर के उत्साही फैंस का एक समूह किसी बड़ी दुर्घटना से
बचने के लिए डर के मारे भागते हुए नजर आए. सूत्रों के अनुसार, थिएटर में मौजूद फैंस सुरक्षित
बच निकलने में कामयाब रहे. यह घटना अजित की आने वाली बड़े
बेटी के बाद शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान सिनेमा की दुनिया में एंट्री करने वाले हैं. वह वेब
सीरीज बैडएस ऑफ बॉलीवुड से डेब्यू कर रहे हैं. इसी साल फरवरी महीने में सीरीज के टाइटल
की घोषणा हुई थी. अब इस वेब सीरीज में दो दिग्गज अभिनेताओं की एंट्री हुई है जो खलनायक
रह चुके हैं. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, आर्यन खान की वेब सीरीज में जिन दो एक्टर्स की एंट्री
हुई है, वो कोई और नहीं बल्कि एनिमल के अबरार उर्फ

किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज इन दिनों चर्चा में है. फिल्म के राइटर पर
प्लेगरिज्म का आरोप लगा है. कहा जा रहा है कि लापता लेडीज अरेबिक शॉर्ट मूवी बुर्का सिटी की
कॉपी है. अब फिल्म के डायरेक्टर ने आरोप पर चुप्पी तोड़ी है. राइटर बिप्लब गोस्वामी ने
प्लेगरिज्म पर कहा, मैंने 2014 में स्क्रीनराइटर एसोसिएशन के साथ अपनी कहानी रजिस्टर
करवा ली थी. मेरे पास सबूत हैं, फिर पूरी स्क्रिप्ट 2018 में स्क्रिप्ट हुई. कोई पूछा भी नहीं मुझसे.

स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 की बेताबी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.
शो में दो कंटेस्टेंट्स ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा का नाम पहले ही कन्फर्म बताया जा रहा है.

अब एक और खिलाड़ी कन्फर्म हो गया है. यह टीवी का मशहूर एक्टर है जिसके मिलियंस में फैन-
फॉलोइंग है और रियलिटी शो भी जीत चुका है. और वो हैं टीवी एक्टर बसीर अली. बसीर अली
KKK 15 के तीसरे कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं. शो के लिए उनका नाम फाइनल हो गया है.

फिल्म L2:एम्पुरान के प्रोड्यूसर एंटनी पेरुंबवूर को इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस जारी किया है.
इसके तहत उनसे उनकी फिल्म लुसिफर और मरक्कर: अरबिकाडालिन्ते सिम्हम से जुड़े पैसों का
हिसाब इस महीने के अंत तक मांगा गया है. वहीं, हाल ही में एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को भी
नोटिस भेजा गया था. ये नोटिस 2022 में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में जो छापेमारी हुई थीं,
उसकी जांच का एक हिस्सा है. इतना ही नहीं एंटनी को भेजे गए नोटिस में खासकर ओवरसीज
डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स और मोहनलाल को किए गए कथित 2.5 करोड़ रुपए की पेमेंट्स की डिटेल्स
मांगी गई है.

टोनी कक्कड़ ने हाल ही में अपना नया गाना रिलीज किया. इस गाने में उन्होंने यूट्यूबर समय रैना
को सपोर्ट किया है. टोनी उनके शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' का हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा टोनी
ने अपनी बहन नेहा को भी सपोर्ट किया है. नेहा मेलबर्न कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से पहुंची थीं.
सिंगर टोनी कक्कड़ ने कुछ दिन पहले 100% नाम का एक नया म्यूजिक वीडियो रिलीज किया था.
अब यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. क्योंकि टोनी ने इस ट्रैक में समय रैना
और नेहा कक्कड़ को सपोर्ट किया हैं.

हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ हाल ही में भांगड़ा करते नजर आए हैं. पॉपुलर पंजाबी सिंगर
दिलजीत दोसांझ के साथ उन्होंने भांगड़ा की स्टेप्स फॉलो की हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया
पर वायरल हो रहा है. दिलजीत दोसांझ और विल स्मिथ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से
भांगड़ा करते हुए वीडियो शेयर की है. इसके साथ सिंगर दिलजीत ने लिखा है, पंजाबी आ गए
ओए. वन एंड ओनली लिविंग लीजेंड विल स्मिथ के साथ. विल स्मिथ को भांगड़ा करते और
पंजाब ढोल बीट पर एंजॉय करते देखना बेहद प्रेरणादायक है.

ब्रिटेन के एक्टर और कॉमेडियन रसेल ब्रांड पर हाल ही में रेप और सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप में
शिकायत दर्ज हुई है. उन्हें इस मामले में 2 मई को कोर्ट के सामने पेश होना है. दरअसल, ये मामला

साल 2023 में सामने आया था, हालांकि अब जांच के बाद शिकायत दर्ज की गई है. 50 साल के
एक्टर रसेल ब्रांड के खिलाफ रेप का एक केस, हमले का एक केस, ओरल रेप का एक केस और यौन
हमले के 2 केस दर्ज किए गए हैं. ये घटनाएं 1999 से 2005 के बीच 4 अलग-अलग महिलाओं के
साथ हुई हैं.

सोशल मीडिया स्टार और डांसर धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शोज की दुनिया में एंट्री को
लेकर चर्चा में हैं. उन्हें प्रोडक्शन हाउसेज से लगातार ऑफर्स मिल रहे हैं. कुछ फॉर्मेट्स पर
बातचीत भी चल रही है, लेकिन अब तक उन्होंने किसी शो के लिए हामी नहीं भरी है. सूत्रों के
मुताबिक, 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे फिजिकल टास्क बेस्ड शो को लेकर वह पॉजिटिव हैं. लेकिन
'बिग बॉस' को लेकर वह अब भी कन्फ्यूजन में हैं. शो की टीम चाहती है कि अगर वह 'बिग बॉस'
में आती हैं, तो अपनी पर्सनल लाइफ, खासकर युजवेंद्र चहल से शादी और तलाक को

#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories