Bollywood Latest News | Rashmika Mandanna | Shraddha Kapoor | Janhvi Kapoor | 27 Sep 2025 | 5 Pm
1)- बॉलीवुड की इस साल की मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 2 मिनट 54 सेकंड के इस ट्रेलर में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल ने फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. ट्रेलर में आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बीच का फनी सीक्वेंस दिखाया गया है. दोनों एक-दूसरे से बात करते हुए अपना डर जाहिर करते हैं. ट्रेलर में रश्मिका और आयुष्मान का लिपलॉक सीन भी मौजूद है, जिसे देखकर फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ जाएंगी और परेश रावल फिल्म में आयुष्मान खुराना के पिता के किरदार में नजर आ रहे हैं.
2)- 'थामा' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में श्रद्धा कपूर भी पहुंचीं। दरअसल, श्रद्धा की लोकप्रिय 'स्त्री' फ्रेंचाइज मैडॉक के हॉरर यूनिवर्स का ही हिस्सा है। इसी अवसर पर अपने प्रशंसकों को सरप्राइज देते हुए निर्माता और श्रद्धा ने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का लोगो जारी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस दौरान श्रद्धा कपूर ने लाल रंग की साड़ी पहनी थी और एक लंबी चोटी को भी कैरी किया था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी.
3)- श्रद्धा कपूर कल 'थामा' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुची, जिसका एक फनी विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रद्धा कपूर हाथ में माइक लिए स्टेज पर खड़ी हैं. इस दौरान पीछे से आवाज आती है कि आई लव यू श्रद्धा… ये सुनकर एक्ट्रेस एक बार तो एक सेकंड के लिए हैरान हो जाती हैं, लेकिन दूसरे ही पल वो झट से कहती हैं कि अच्छा, इतना ओपनली, आपको पता है ना मेरे पापा कौन हैं? इसके बाद एक्ट्रेस मुस्कुरा देती हैं. श्रद्धा कपूर का ये अंदाज बेहद फनी था,.
4)- वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें विक्की कौशल के साथ 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के गाने 'परफेक्ट' पर डांस करते हुए देखा जा सका है। वीडियो में वरुण और विक्की जिम में हैं और दोनों 'परफेक्ट' गाने पर मस्ती करते दिख रहे हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'पंजाबी मुंडे= परफेक्ट।' दोनों के बीच की मस्ती का विडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. और फंस इसपर अपना प्यार लुटा रहे है.
5)- बॉलीवुड की लोकप्रिय हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘स्त्री’ के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। स्त्री फ्रेंचाइजी के प्रशंसकों के लिए अब एक नया तोहफा तैयार किया जा रहा है। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने घोषणा की है कि उनकी फिल्म पर आधारित एक एनिमेटेड वर्जन ‘छोटी स्त्री’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगा। यह फिल्म बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर उम्र के दर्शकों के लिए खास तौर पर तैयार की जा रही है।
6)- आखिरकार 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के दूसरे भाग का ऐलान हो गया है। 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में अभिनेता रजत बेदी ने भी अहम भूमिका निभाई है। अब न्यूज 18 से खास बातचीत में रजत ने सीरीज के दूसरे भाग पर मोहर लगा दी है। इसके साथ उन्होंने बताया कि दूसरे भाग में उन्हें ज्यादा समय तक स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। रजत ने कहा, "हां, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का दूसरा सीजन बन रहा है। इस पर काम चल रहा है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक दूसरे सीजन में मुझे और भी ज्यादा देखेंगे।
7)- शुक्रवार को सिनेमाघरों में ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर अभिनीत 'होमबाउंड' फिल्म रिलीज हुई। इस फिल्म से निर्माताओ को काफी उम्मीदे थी. लकिन यह फिल्म अपने पहले दिन के कलेक्शन में कुछ ख़ास कमाल नही दिखा पाई है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर मात्र 29 लाख रुपये कमाए। हालांकि मेकर्स को वीकएंड पर इसके कलेक्शन में बढ़त की उम्मीद है।
8)- हिंदी सिनेमा की बात हो और उसमें यश चोपड़ा का नाम न लिया जाए, यह संभव ही नहीं है. उन्हें भारतीय सिनेमा का रोमांस किंग कहा जाता है. यश चोपड़ा का जन्म 27 सितंबर 1932 को लाहौर (अब पाकिस्तान) में हुआ था. बचपन से ही वे फिल्मों की दुनिया से गहराई से जुड़े रहे. यश चोपड़ा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भाई बी.आर. चोपड़ा की फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक की. कुछ समय बाद उन्होंने खुद निर्देशन का बीड़ा उठाया और 1959 में फिल्म धूल का फूल बनाई. लकिन उन्हें असली पहचान मिली फिल्म चांदनी से.
9)- प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कारोबारी राज कुंद्रा के खिलाफ बिटकॉइन घोटाले में चार्जशीट दायर की है। एजेंसी का दावा है कि कुंद्रा सिर्फ एक बिचौलिये की भूमिका में नहीं थे, बल्कि वह खुद 285 बिटकॉइन के वास्तविक लाभार्थी हैं, जिनकी मौजूदा कीमत 150 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। चार्जशीट में यह भी दावा किया गया है कि कुंद्रा ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ एक लेनदेन किया, जिसमें बाजार मूल्य से कहीं कम कीमत पर सौदा दिखाया गया।
10)- 70वें हुंडई फिल्मफेयर अवाॅर्ड्स 2025 का आगाज होने वाला है। इसके लिए नामांकन पाने वालों की सूची भी सामने आ गई है. इस बार करण जौहर की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'किल' को फिल्मफेयर में सबसे ज्यादा नामांकन मिले हैं, जिसने आते ही न सिर्फ दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीत लिया, बल्कि दुनियाभर के फिल्म महोत्सवों में जमकर वाहवाही लूटी। इस फिल्म को कुल 15 श्रेणियों में नामांकन मिले हैं। सर्वश्रेष्ठ फिल्म से लेकर सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, जैसे तमाम बड़ी श्रेणियों में फिल्म ने अपना नाम दर्ज करा लिया है।
Read More
yash chopra birthday: जब फिल्म 'चांदनी' से लौटा यश चोपड़ा का रोमांटिक जादू
House of Guinness Review: ऐतिहासिक फैमिली स्कैंडल की नाटकीय झलक
Bigg Boss 19 New Promo:Amaal Mallik से भिड़ी Nehal, टूटा सब्र का बांध
R. Madhavan yacht : जानिए क्यों आर. माधवन ने यॉट को बताया अपना सबसे महंगा शौक
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Tags : akshay kumar | Ranbir Kapoor | Aamir Khan | Shruti Haasan | Disha Patani | Kriti Sanon | Salman Khan | ranveer singh | alia bhatt | kiara advani | kareena kapoor | Pooja Hegde | Rashmika Mandana | Priyanka Chopra | Katrina Kaif | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood news | Mayapuri Cut | bollywood gossips