Bollywood Latest News | Sara Ali Khan | Rashmika Mandanna | Salman Khan | 30 June 2025 | 5 Pm
1)- पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' इंडिया में भले ही रिलीज नहीं की गई हो लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान में जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है. फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. महज दो दिन में इसे पाकिस्तानी दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. इसकी एक झलक सिंगर ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए दिखाई. 'सरदार जी 3' ने पहले दिन 4.32 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली. दूसरे दिन इसने 6.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
2)- पिछले काफी समय से फिल्म 'हेरा फेरी 3' चर्चा में थी. 'बाबू राव' का किरदार निभा चुके परेश रावल के इस फ्रेंचाइजी से बाहर हाने की खबर ने हलचल मचा दी थी. 'हेरा फेरी 3' से किनारा करके परेश ने अपने प्रशंसकों को मायूस कर दिया था, लेकिन अब खबर आ रही है, की हेरा फेरी 3 में परेश लौट आए हैं. परेश ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि उन्होंने अक्षय कुमार और प्रोडक्शन हाउस के साथ सभी मुद्दों को सुलझा लिया है. इस मामले पर खुलकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब सब कुछ ठीक है.
3)- फिल्म 'मां' की कमाई में मामूली बढ़त, तीसरे दिन जुटाए इतने करोड़ रुपये. इस फिल्म की कहानी को भले ही दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हो लेकिन काजोल ने अपनी कमाल की अदाकारी के लिए जमकर वाहवाही लूटी. फिल्म 'मां' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 6.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17.40 करोड़ रुपये हो गया है.
4)-टीवी के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस का नया अपडेट ये है कि बिग बॉस 19 के लिए सलमान खान प्रोमो शूट करने वाले हैं. ये प्रोमो वह लद्दाख जाने से पहले शूट करेंगे. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि बिग बॉस 19 इस बार अगस्त के मिड में टीवी पर दस्तक दे रहा है. ऐसे में भाईजान 8 से 12 जुलाई के बीच में प्रोमो शूट करेंगे. हर साल की तरह पहले बिग बॉस 19 के लिए लोगो रिवील करेंगे. इसके बाद जुलाई के लास्ट में प्रोमो रिलीज किया जाएगा.
5)- करण जौहर का रियलिटी शो द ट्रेटर्स अपने फिनाले से सिर्फ चार दिन दूर है. गुरुवार को प्राइम वीडियो पर शो का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा. दरअसल, फिनाले से पहले ही करण जौहर के शो के विनर का नाम लीक हो गया है. दिलचस्प बात ये है कि विनर की ट्रॉफी एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स के हाथ में गई है. फैन पेज बिग बॉस तक ने द ट्रेटर्स का स्पॉइलर अलर्ट जारी किया है. जिन दो कंटेस्टेंट्स ने शो की ट्रॉफी जीती है, वह उर्फी जावेद और निकिता लूथर हैं.
6)-'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला 42 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. उनके अंतिम संस्कार के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देख मीडिया पर बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के कई सितारे भड़के हुए हैं. अब इस फेहरिस्त में वरुण धवन का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर शेफाली के अंतिम संस्कार को लेकर किए गए मीडिया कवरेज पर नाराजगी जताई.
7)-आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की फिल्म मेट्रो इन दिनों जल्द हे सिनेमा घरो में दस्तक देने वाली है. इसी बिच सारा अली खान ने आपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कुछ तस्वीरे साझा करी है जिसमे वो आदित्य रॉय कपूर के साथ नज़र आ रही है, जिसमे सारा और आदित्य कोलकाता की सिग्नेचर येलो टैक्सी के ऊपर बैठे थे. फोटो में सारा ने आदित्य को अपने पास पकड़ा हुआ है और अपना सिर उनके कंधों पर टिका रखा है. जिसे देखकर फैंस को उनकी कथित पूर्व प्रेमिका श्रद्धा कपूर के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री की याद आ गई.
8)-रश्मिका मंदाना ने दो साल पहले आई सुपरहिट फिल्म एनिमल को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने उन प्रतिक्रियाओं पर भी रिएक्ट किया जिनमें एनिमल की आलोचना की गई थी. रश्मिका मंदाना ने एनिमल की आलोचनाओं पर जवाब देते हुए अपनी फिल्म का बचाव किया और कहा की कोई किसी को किसी भी तरह की फिल्म देखने के लिए मजबूर नहीं करता है.
9)-विष्णु मांचू की ड्रीम प्रोजेक्ट 'कन्नप्पा' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. तीसरे दिन यानि बीते रविवार को फिल्म ने 5.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 21.86 करोड़ रुपये पहुंच गया है. सबसे ज्यादा भीड़ चेन्नई में देखने को मिली जहां 28.3 प्रतिशत दर्शकों की भीड़ दर्ज की गई. इसके बाद बेंगलुरु और मधुरई में रिकॉर्ड दर्ज किए गए.
10)-अपनी पहली ही फिल्म द लंच बॉक्स से 25 देसी-विदेशी फिल्म पुरस्कार जीत लेने वाले रितेश बत्रा ने फिर एक बार आपनी नई रोमांटिक फिल्म के लिए निर्माता गुनीत मोंगा से हाथ मिलाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शूटिंग सितंबर में शुरू होने वाली है. इस खास रोमांटिक फिल्म पर रितेश पिछले काफी समय से काम कर रहे हैं. फिल्म में दो अलग-अलग ऐसे लोगों की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी, जो अलग-अलग सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से आते हैं.
#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/