Advertisment

Bollywood Latest News | Sonakshi Sinha | Shah Rukh Khan | Salman khan | Aamir | 17 Oct 2025 | 5 Pm

New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bollywood Latest News | Sonakshi Sinha | Shah Rukh Khan | Salman khan | Aamir | 17 Oct 2025 | 5 Pm

Advertisment

सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में यरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. एयरपोर्ट पर उनका कूल लुक देखने को मिला. साथ ही उन्होंने पैपराजी के लिए पोज दिए. सोनाक्षी ने ब्लू ट्राउजर के साथ डेनिम शर्ट पहनी थी और व्हाइट कलर की ही कैप लगाई हुई है. सोनाक्षी ने अपने लुक को गॉगल्स से कंप्लीट किया. उनकी फोटोज खूब वायरल हो रही हैं. सोनाक्षी ने वेव करके पैपराजी के लिए पोज भी दिया. फैंस को उनका ये अंदाज हमेशा से पंसद आता है.

'राइज एंड फॉल' के पहले सीजन को मिला अपना विजेता, अर्जुन बिजलानी के सिर सजा ताज फिनाले से पहले ही 'राइज एंड फॉल' के विजेता का नाम सामने आ गया है. अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. अर्जुन ट्रॉफी हाथ में लिए शो के सेट से बाहर निकले और पैपराजी के लिए पोज देते हुए आभार व्यक्त किया. अर्जुन के चेहरे पर शो जीतने की खुशी साफ नजर आ रही है.

कनाडा के सरे में स्थित कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर एक बार फिर गोलीबारी हुई है. कैफे पर कई गोलियां बरसाई गईं, जिससे बाहर लगे कांच टूट गए और दीवारों में भी छेद हो गए. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.गोल्डी ढिल्लो और कुलदीप सिद्धू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है. बीते 4 महीने में कपिल के कैफे पर ये तीसरी बार गोलीबारी हुई है.

इंफ्लुएंसर ध्रुव राठी ने सोशल मीडिया के जरिए शाहरुख खान के धूम्रपान और पान मसाला विज्ञापन करने पर सवाल उठाए हैं. वायरल वीडियो में ध्रुव राठी ने कहा, ‘शाहरुख खान बिलिनेयर बन चुके हैं. उनकी नेट वर्थ 1.4 बिलियन पहुंच चुकी है. रुपयों में कहा जाए तो करीब 12400 करोड़ होता है. मेरा शाहरुख खान से सवाल यह है कि क्या इतने पैसे काफी नहीं है? अगर काफी हैं तो क्या मजबूरी पड़ी कि पान मसाला जैसी हानिकारक चीज को आप अभी भी प्रमोट कर रहे हो?' यह वीडियो वह शाहरुख तक पहुंचाना चाहते हैं.

यूट्यूबर मिस्ट बीस्ट ने बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार खान शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. यह तस्वीर सऊदी अरब के रियाद में हुए एक इवेंट की है. मिस्टर बीस्ट ने यह तस्वीर 16 अक्टूबर को रात को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी. इस तस्वीर में मिस्टर बीस्ट को तीनों खान के साथ हैप्पी मोमेंट शेयर करते देखा जा रहा है.

शेफाली शाह की अदाकारी वाली मशहूर सीरीज दिल्ली क्राइन 3' का टीजर रिलीज हो गया है. इसके साथ यह भी एलान हो गया है कि यह सीरीज कब रिलीज होगी. इस बार इसमें नया खुलासा होने वाला है. इस सीजन में मेकर्स ने कई नए चेहरों को भी जोड़ा है. तनुज चोपड़ा ने 'दिल्ली क्राइम' सीजन 3 का निर्देशन किया है. सीरीज 13 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

कोमल नाहटा के पॉडकास्ट 'गेम चेंजर्स' में बातचीत के दौरान फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा से पूछा गया कि अगर उन्हें दिवंगत इरफान खान की जगह फिल्म 'द लंचबॉक्स' के सीक्वल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करना पड़े, तो वह किसे चुनेंगी. मोंगा ने कुछ देर रुकने के बाद जवाब दिया 'अनिल कपूर.' क्या फिल्म का सीक्वल बनेगा? इस पर निर्माता ने कोई बात नहीं की है. अंदाज़ा लगाया जा रहा है की इस फिल्म का सेकुअल आ सकता हैं.

रितेश देशमुख ने अपने एक्स अकाउंट पर साउथ अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो प्रिय पृथ्वीराज सुकुमारन. यह दिन शानदार रहे, आप हमेशा आगे बढ़ते रहें और अपने शानदार काम से दर्शकों का मनोरंजन करते रहें. ढेर सारा प्यार." आपको बताते चलें कि पृथ्वीराज का जन्मदिन 16 अक्तूबर को था. वो अब 43 बरस के हो गए हैं.

बेलमकोंडा श्रीनिवास और अनुपमा परमेश्वरन स्टारर हॉरर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘किष्किंधापुरी’ 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. वाही अब यह फिल्म ‘किष्किंधापुरी’ 17 अक्टूबर को शाम 6 बजे ज़ी5 पर अपना डिजिटल डेब्यू कर रही है. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस फिल्म को पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट अनाउंस करते हुए लिखा है, "डर आपको देखेगा और आपके डर को ढूंढेगा! जी5 तेलुगु पर ‘किष्किंधापुरी’ के लिए तैयार हो जाइए."

बॉक्स ऑफस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने 14वें दिन 10.5 करोड़ का कारोबार किया था, वहीं 15वें दिन इसने 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ 'कांतारा चैप्टर 1' ने 15 दिनों में भारत में कुल 485.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं. बता दें कि ये पहली दफा है, जब फिल्म ने सिंगल डिजीट में कलेक्शन की है. इस साल की यह दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है.

#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories