Advertisment

Bollywood Latest News | Tamannaah Bhatia | Kareena Kapoor | Rashmika Mandanna | 1 April 2025 | 5 Pm

देवोलीना भट्टाचार्जी ने शो साथ निभाना साथिया से नेम-फेम पाया. इस शो में वो गोपी बहू के रोल में थीं. पर्सनल लाइफ में देवोलीना भट्टाचार्जी ने शहनवाज शेख संग शादी की है. अब देवोलीना एक बेटे की मां बन गई हैं.

New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bollywood Latest News | Tamannaah Bhatia | Kareena Kapoor | Rashmika Mandanna | 1 April 2025 | 5 Pm

देवोलीना भट्टाचार्जी ने शो साथ निभाना साथिया से नेम-फेम पाया. इस शो में वो गोपी बहू के
रोल में थीं. पर्सनल लाइफ में देवोलीना भट्टाचार्जी ने शहनवाज शेख संग शादी की है. अब
देवोलीना एक बेटे की मां बन गई हैं. देवोलीना हैप्पी लाइफ जी रही हैं. उन्होंने अब पति के साथ
ईद सेलिब्रेट की है. देवोलीना ने ईद सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. इनमें वो पति और बेटे संग
पार्क में फोटो खिंचवाती दिख रही हैं.

सैफ अली खान ने फैमिली के साथ ईद सेलिब्रेट की. सैफ की बहन सबा और सोहा ने ईद सेलिब्रेशन
की तस्वीरें शेयर की. इन फोटोज में सभी सजे-धजे नजर आए सिर्फ करीना कपूर को छोड़कर.
करीना कपूर खान अपने ईद लुक की वजह से ट्रोल हो रही हैं. उन्होंने ऑरेंज कलर का सिंपल सा
सूट पहना. इसी के साथ एक बन बनाया और बिना मेकअप दिखीं. उन्होंने कोई जूलरी कैरी नहीं
की थी. वो बिल्कुल सिंपल अवतार में थीं.

एक्टर करण वाही ने शादी करने का मन बना लिया है. करण वाही ने खुद खुलासा किया है कि वो
शादी करना चाहते हैं. वो 39 साल के हो गए हैं और उनके घरवाले उनके लिए लड़की ढूंढ रहे हैं.
करण हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में गए थे जहां पर उन्होंने शादी
के बारे में बात की. करण ने कहा- मैं कोशिश कर रहा हूं इस साल शादी हो जाए. मुझे शादी करनी
है. मैं 39 का हो जाऊंगा. मुझे लगता है मस्ती-मस्ती में थोड़ा लेट हो गया है.

दिव्या खोसला अब एक बार फिर से वो चर्चा में हैं, लेकिन इस बार इसकी वजह उनकी कोई
फिल्म नहीं, बल्कि पैर में लगी चोट है. दिव्या खोसला को हाल ही में अपनी आगामी फिल्म की
शूटिंग के दौरान पैर में चोट लग गई. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें
उनके पैर पर पट्टी बंधी हुई है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना दर्द साझा किया. तस्वीर के
साथ उन्होंने लिखा, "शूट के दौरान लगी चोट.

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में जब तेजस्वी प्रकाश ने अपनी डिश को बनाने के बाद जज के सामने
परोसा तो जज फराह खान को उनकी डिश बेहद पसंद आई. वहीं शेफ विकास खन्ना और शेफ
रणवीर बरार ने भी तेजस्वी की डिश को पसंद किया. इस दौरान फराह खान ने तेजस्वी से माफी
मांगी. उनका कहना था कि उन्होंने पिछली बार तेजस्वी को सबसे ज्यादा डांटा था. इस बार
तेजस्वी ने अच्छी डिश बनाकर उन्हें गलत साबित किया है. इसके बाद फराह ने तेजस्वी के एक
हाथ को चूमा.

धर्मेंद्र बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हैं. वहीं आज सुबह एक्टर को मुंबई में एक अस्पताल से
निकलते हुए देखा गया. इस दौरान उनकी हालत देख हर कोई परेशान हो गया है. इस दौरान
एक्टर की एक आंख पर पट्टी बंधी हुई नजर आई. धर्मेंद्र की एक आंख में क्या हुआ है अभी इसका
पता नहीं चल पाया है. लेकिन आंख में पट्टी बंधे दिग्गज अभिनेता को देख फैंस की टेंशन बढ़ गई है.
इस दौरान एक्टर के अलावा उनके साथ एक और शख्स की आंख पर पट्टी बंधी नजर आई. वहीं
दिग्गज अभिनेता बिना कुछ कहे अपनी गाड़ी में बैठने चले गए.

तमन्ना भाटिया ने नवरात्र में अपने घर पर माता की चौकी रखी. जिसमें करीबी दोस्त, फैमिली
मेंबर्स शामिल हुए. तमन्ना और राशा थडानी के बीच अच्छी दोस्ती है. इसीलिए राशा भी तमन्ना
के घर पहुंची. दोनों माता के भजनों पर भक्ति में डूबकर नाचती नजर आईं. उनके वीडियो वायरल
हो रहे हैं. तमन्ना भाटिया की माता की चौकी में घरवाले, फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त नजर
आए. विधि-विधान से पूजा अर्चना हुई. आरती हुई. इस दौरान विजय वर्मा नहीं दिखे. होली से
पहले ही खबरें सामने आई थीं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है.

अल्लू अर्जुन फिल्म पुष्प की सफलता के बाद चर्चा में है वही इस बिच खबर है की अल्लू अर्जुन
अपना नाम बदलने पर विचार कर रहे हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें अंक ज्योतिष ने सलाह दी है
जिसके बाद हो सकता है कि सुपरस्टार अपना नाम बदल लें. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंक ज्योतिष
के सिफारिशों के आधार पर अल्लू अर्जुन को अपने नाम में दो अल्फाबेट दो 'U' और दो 'N' जोड़ने
की सलाह मिली है. ज्योतिष से मिली इस सलाह के पीछे का कारण अल्लू अर्जुन की सफलता को
बढ़ाना और उनके करियर को मजबूत बनाना है.

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की आने वाली फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर एक के
बाद एक कई गंभीर आरोप लगाने वालीं महिला के सुर अब बदले-बदले नजर आ रहे हैं. रेप का
आरोप लगाने वाली महिला ने अब दावा किया है की वसीम रिज्वी, रवि सुधा चौधरी, अनीता
उपाध्याय और हाईकोर्ट के वकील रंजन सिन्हा ने मिलकर उसे सनोज मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज
कराने के लिए उकसाया. उसने आरोप लगाया कि इन लोगों ने उसे मानसिक रूप से प्रभावित
किया और फिर जब उसे अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उसे धमकियां मिलने लगीं.

रणवीर अल्लाहबादिया ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है. जी हां,
'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद रणवीर का पहला पॉडकास्ट आ गया है, जिस पर यूजर्स भी
अपना रिएक्शन दे रहे हैं. रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर विवाद
के बाद का पहला पॉडकास्ट शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि
पहला नया पॉडकास्ट यहां है – Buddhist Monk के साथ दिल से दिल की बातचीत, Palga
Rinpoche, टीआरएस.

#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Read More

Kartik Aaryan और Sreeleela ने की सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग से की मुलाकात, एक्टर संग दिखे Anurag Basu

Gauri Khan Sell Flat: मन्नत के रेनोवेशन के लिए Shah Rukh Khan को बेचना पड़ा करोड़ों का घर, Gauri Khan की बिगड़ी आर्थिक स्थिति

Shalini Pandey News: 'मैं वैन में कपड़े बदल रही थी और वो....', एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने साउथ डायरेक्टर को लेकर किया चौंका देने वाला खुलासा

Kunal Kamra Case: कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस से मिला तीसरा समन, मुश्किलों में घिरे कॉमेडियन

Advertisment
Latest Stories