Bollywood Latest News | Tamannaah Bhatia | Shilpa Shetty | Rashi | Bobby Deol | 22nd Nov 2024 | 5 Pm कोरियोग्राफर सरोज खान की आज 22 नवंबर को बर्थ एनिवर्सरी है. सरोज खान ने इंडस्ट्री में मुकाम पाने के लिए बहुत मेहनत की थी. दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान ने तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीता था. उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत स्ट्रगल किया है. By Mayapuri Cut 22 Nov 2024 | एडिट 22 Nov 2024 22:30 IST in Film Videos New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर Bollywood Latest News | Tamannaah Bhatia | Shilpa Shetty | Rashi | Bobby Deol | 22nd Nov 2024 | 5 Pm कोरियोग्राफर सरोज खान की आज 22 नवंबर को बर्थ एनिवर्सरी है. सरोज खान ने इंडस्ट्री में मुकाम पाने के लिएबहुत मेहनत की थी. दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान ने तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीता था. उन्होंने अपनीजिंदगी में बहुत स्ट्रगल किया है. सरोज खान ने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई. उन्होंने 14 साल की उम्रमें अपना पहला गाना कोरियोग्राफ किया था. तमन्ना भाटिया ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से कुछ चुनिंदा तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इनतस्वीरों में एक्ट्रेस का बेहद हसीन लुक देखने को मिला. उन्होंने देसी अवतार में ग्लैमर का तड़का लगाया है.तमन्ना इन तस्वीरों में गोल्डन और व्हाइट कलर का एक अनारकली सूट पहना हुआ है. जिसके साथ मैचिंग दुपट्टाकैरी किया है. वरुण धवन, जो हमेशा अपने प्रशंसकों को अपडेट रखने के लिए सोशल मीडिया के दीवाने रहे हैं, ने अब लिंक्डइनपर अपनी शुरुआत की है. जी हाँ, आपने सही पढ़ा! इंडस्ट्री में 12 साल बिताने के बाद, बेबी जॉन स्टार ने खुद कोइस प्लेटफॉर्म पर "अभिनेता, निवेशक और सहायक निर्देशक" के रूप में पेश किया. 21 नवंबर को वरुण धवन नेव्यवसाय और रोजगार केंद्रित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर अपनी शुरुआत की. टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा के हाथ के अंगूठे में चोट लग गई है. निया शर्मा को एक छोटी सी चोट ने परेशान कर रखाहै. हाथ के अंगूठे में दर्द बेतहाशा है. राहत के लिए वो एक दिन में 5 पेनकिलर दवाओं का सेवन कर रही हैं. निया नेइंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने अंगूठे की एक झलक शेयर की, जो सूजा हुआ और नीला पड़ गया है. इसके साथपेनकिलर्स की पीड़ा भी बताई. नाम फिल्म साल 2008 में बनी थी लेकिन फिर रिलीज नहीं हुई. और अब जब हुई तो ना तो फिल्म के हीरो अजयदेवगन और ना ही डायरेक्टर अनीस बज्मी ने इसका कोई प्रमोशन किया. फिल्म की बात करे तो ये फिल्म पुरानीहै लेकिन पुरानी फिल्म इतनी भी खराब नहीं होती थी. जितने ख़राब इसे रिव्यु मिल रहे हैं. लोग इसे साल 2008में रिलीज़ होने लायक भी नहीं समझ रहे हैं. एक्टर विक्रांत मैसी ने बॉलीवुड के कुछ बड़े स्टार्स को लेकर एक चौंकाने वाल बयान दिया. विक्रांत ने कहा कि,'बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं. जो बीस-बीस सालों से छोटे पर्दे से चिपके हुए हैं. इनमें से कोई डांस रिएलिटी जजकर रहा, कोई सिंगिंग रिएलिटी जज कर रहा हैं. इसके जरिए वो टीवी पर दिखते रहते हैं. लेकिन जब कोई टीवीका एक्टर उनकी दुनिया में कदम रखता है, तो वो उसे नीचा दिखाते है.' सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म अब तक सारीभाषाओं में 100 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है. कंगुवा 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. येफिल्म 300-350 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी. फिल्म ने अब तक सिर्फ Rs 64.40 करोड़ का कलेक्शन किया है. विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. 'दसाबरमती रिपोर्ट' टैक्स फ्री के होने बाद भी रफ़्तार नहीं पकड़ पा रही हैं फिल्म ने 7 दिन में बहुत कम कलेक्शनकिया है. द साबरमती रिपोर्ट ने सात दिन में सिर्फ 11.45 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म का जैसा कलेक्शनचल रहा है ये ज्यादा समय तक सिनेमाघरों पर टिक नहीं पाएगी. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के लिए गुरुवार का दिन बेहद राहत भरा रहा. दरअसल जोधपुर हाईकोर्ट ने एकफैसला सुनाते हुए शिल्पा शेट्टी और सलमान खान के खिलाफ SC-ST एक्ट में दर्ज FIR को रद्द कर दिया है. बता देंकि दोनों स्टार्स के खिलाफ दिसंबर, 2017 में चूरू कोतवाली में SC-ST का एक मामला दर्ज हुआ था. दिग्गज बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर हाल ही में एक पॉडकास्ट में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपनी अपकमिंगफिल्म 'वनवास' के निर्देशक अनिल शर्मा को 'बकवास आदमी' कहा. पॉडकास्ट में नाना ने कहा, "अनिल शर्मा एकबकवास आदमी है. 'गदर' हिट होने के बाद वह मुझे हर दिन बताता था कि यह कहानी है, यही वह कहानी है,लेकिन कभी सामने नहीं आया." #bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE ★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/ Read More AR Rahman ने पत्नी सायरा से अलग होने की घोषणा के बाद लिखा इमोशनल नोट निकाह के 29 साल बाद अलग हुए AR Rahman और Saira Banu Ram Charan ने कडप्पा में मंदिर और दरगाह का किया दौरा Madhuri Dixit ने शादी के लिए एक्टिंग छोड़ने के बारे में की बात #alia bhatt #bollywood #bhool bhulaiyaa 3 #Ajay Devgn #kareena kapoor #bollywood news #Diljit Dosanjh #bollywood news in hindi #Deepika Padukone #Rohit Shetty #Janhvi Kapoor #arjun kapoor #today breaking news #Bollywood Latest News | Tamannaah Bhatia | Shilpa Shetty | Rashi | Bobby Deol | 22nd Nov 2024 | 5 Pm #Ranbir Kapoor #Tripti Dimri #Mayapuri Cut #Karthik Aryan #bollywood latest news #Vicky Kushal #bollywood latest news today #ranveer singh #bollywood gossips हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article