Bollywood News Today | Aishwarya Rai | Malaika Arora | Rashmika Mandanna | 22nd Nov 2024 | 8 Am भारत सरकार 'वेव्स' नाम से नया ओटीटी ऐप लेकर आई है, जिस पर आप साउथ से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मों का मजा ले सकते हैं. यही नहीं, 80 और 90 के क्लासिक शोज के साथ-साथ अयोध्या से रामलला की आरती भी लाइव देखी जा सकेगी. By Mayapuri Cut 22 Nov 2024 | एडिट 22 Nov 2024 13:30 IST in Film Videos New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर Bollywood News Today | Aishwarya Rai | Malaika Arora | Rashmika Mandanna | 22nd Nov 2024 | 8 Am भारत सरकार 'वेव्स' नाम से नया ओटीटी ऐप लेकर आई है, जिस पर आप साउथ से लेकर हॉलीवुड तक कीफिल्मों का मजा ले सकते हैं. यही नहीं, 80 और 90 के क्लासिक शोज के साथ-साथ अयोध्या से रामलला कीआरती भी लाइव देखी जा सकेगी. इस ऐप पर क्या-कुछ आप इसे लॉग इन कर के देख सकते हैं 21 नवंबर को ऐश्वर्या राय के पिता का जन्मदिन होता है. इसी खास मौके पर बीते दिन ऐश्वर्या राय और आराध्याबच्चन को उनकी मां वृंदा के घर जाते देखा गया. मां बेटी दोनों ने ही ट्यूनिंग कर रखी थीं. जहां ऐश्वर्या रॉय सफेदरंग का सूट पहने दिखाई दे रही थीं. वहीं आराध्या बच्चन भी सफेद सूट खुले बालों में नजर आ रही थीं. वीडियो मेंआप देख पाएंगे कि ऐश्वर्या राय एक नहीं बल्कि 3 बड़े-बड़े बुके अपने घर ले जा रही हैं. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरों के बीच बीते दिन ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या के जन्मदिनकी तस्वीरें शेयर कीं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गईं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आराध्याऐश्वर्या और उनकी मां नजर आ रही हैं, लेकिन इन तस्वीरों में ना तो बच्चन परिवार दिख रहा है और ना हीआराध्या के पिता अभिषेक बच्चन. हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकताहै कि अर्जुन कपूर अपने कंधे पर टैटू बनवाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान फैन्स भी बेहद एक्साइटेड दिखे क्योंकिफैन्स भी यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर ब्रेकअप के बाद अर्जुन कपूर किसके नाम का टैटू बनवा रहे हैं. अर्जुन नेअपने कंधे पर 'रब राखा' लिखावाया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा एक बार फिर अपने वेकेशन को लेकर चर्चा में हैं. जिसकी तस्वीरें उन्होंने फैंस केसाथ शेयर की हैं. जिसमें वो दोस्तों के साथ समुद्र के बीच मस्ती करती दिखी. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का विंटर लुकदेखने को मिला.उन्होंने एक ग्रे शेड की लॉन्ग जैकेट कैरी की है, साथ ही मलाइका ब्लैक को-अर्ड सेट में भी दिखी.वहीं वेकेशन की एक तस्वीरों में से एक में मलाइका व्हाइट ड्रेस में नजर आई. एक्टर विजय देवरकोंडा ने रश्मिका मंदाना के साथ अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी है. एक इंटरव्यू के दौरानविजय ने इशारों-इशारों में अफेयर की बात कबूल कर ली है. जब एक्टर से पूछा गया कि क्या आप सिंगल हैं? तोइस पर उन्होंने कहा, 'मैं 35 साल का हूं, आपको क्या लगता है कि मैं सिंगल हूं?' एक्टर का यह बयान सामने आनेके बाद लोग अटकलें लगा रहे हैं कि विजय इस इंटरव्यू में रश्मिका की बात कर रहे हैं. मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने हाल ही में ट्रेन में सफर किया और उसकीझलक इंस्टाग्राम पर शेयर की. उन्हें देखकर लगा ही नहीं कि वो ट्रेन में सफर कर रही हैं, बल्कि ऐसा लग रहा है कि किसी सैलून में हैं. ये पोस्ट वायरल हो रहा है. मलाइका अरोड़ा ने ट्रेन में सफ़र के दौरान चेहरे पर ब्यूटी मास्कलगाया हुआ हैं और फ़ोन चला रही हैं. थलपति विजय अपनी चौंकाने वाली कमाई को लेकर अक्सर खबरों में रहते हैं लेकिन अब उनके आलीशान घर कीचर्चा भी तेज हो रही है. एक्टर के घर की तुलना टॉम क्रूज से की जा रही है. कहा जा रहा है कि उन्होंने उनसे प्रेरितहोकर अपने घर का डिजाइन चेंज करवाया है. 21 नवंबर की सुबह लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में अपनी कैबिनेट और प्रशासनिक अधिकारियों के साथमिलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विक्रांत मैसी की फिल्म को देखा. इस फिल्म की खास स्क्रीनिंग काआयोजन मुख्यमंत्री के लिए किया गया था. उन्होंने सुबह 11.30 बजे फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' सिनेमाघर मेंदेखी पंजाबी रैपर शुभ को संयुक्त राष्ट्र द्वारा जलवायु सलाहकार का वैश्विक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है. यहघोषणा अज़रबैजान के बाकू में आयोजित संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन COP29 में की गई थी. संयुक्तराष्ट्र का यह फैसला शुभ की लोकप्रियता, संगीत और फैन फॉलोइंग को देखते हुए लिया गया है.#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE ★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/ Read More AR Rahman ने पत्नी सायरा से अलग होने की घोषणा के बाद लिखा इमोशनल नोट निकाह के 29 साल बाद अलग हुए AR Rahman और Saira Banu Ram Charan ने कडप्पा में मंदिर और दरगाह का किया दौरा Madhuri Dixit ने शादी के लिए एक्टिंग छोड़ने के बारे में की बात #Rashmika Mandana #alia bhatt #malaika arora #bollywood #bollywood news #Diljit Dosanjh #bollywood news in hindi #Aishwarya Rai #Deepika Padukone #Janhvi Kapoor #Bollywood News Today | Aishwarya Rai | Malaika Arora | Rashmika Mandanna | 22nd Nov 2024 | 8 Am #today breaking news #Ranbir Kapoor #Tripti Dimri #Mayapuri Cut #bollywood latest news #Vicky Kushal #bollywood latest news today #ranveer singh #bollywood news today #bollywood gossips हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article