Bollywood News Today | Alia Bhatt | Raveena Tandonr | Salman Khan | Cannes 2025 | 24 May 2025 | 8 Am
पिंकविला के मुताबिक, शूजीत सरकार ने अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल कर दी है. जल्द ही वह इसकी शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं. फिल्म कॉमेडी होगी, जिसके लिए शूजीत ने राजकुमार राव के नाम पर तो पहले ही मोहर लगा दी है, वहीं उन्हें इसके लिए एक और अभिनेता की तलाश है, क्योंकि ये 2 हीरो वाली फिल्म होगी. राजकुमार की शूजीत से इस सिलसिले में काफी समय से चर्चा चल रही थी. उन्हें निर्देशक की कहानी पसंद आई है.
रवीना टंडन की तमिल स्टार विजय एंटनी की फिल्म 'लॉयर' से जुड़ गई हैं. विजय एंटनी की इस फिल्म से रवीना का पोस्टर सामने आ चुका है और एक्टर-डायरेक्टर ने फिल्म में उनका स्वागत भी कर लिया है. जोशुआ सेथुरमन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. उन्होंने इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "मुझे फिल्म 'शूल' में रवीना का अभिनय बेहद पसंद आया था. हमें अपनी फिल्म 'लॉयर' के लिए ऐसी ही अभिनेत्री चाहिए थी. फिल्म में विजय और रवीना दोनों का ही किरदार बहुत दमदार है."
अल्लू अर्जुन ने एक्स अकाउंट पर निर्देशक राघवेंद्र राव के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में अल्लू का लुक काफी अलग और वह काफी यंग दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर आज के समय की है, जिसमें अल्लू की दाढ़ी और हेयर लुक अलग नजर आ रहा है. इन खास तस्वीरों के साथ अल्लू ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मेरे गुरु जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं रागवेंद्र राव गरु! मेरे पहले निर्देशक. वो शख्स जिसने मुझे फिल्मों में लॉन्च किया. हमेशा आभार.'
कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में गुरुवार को हुए एक विमान हादसे ने म्यूजिक इंडस्ट्री को एक बड़ा सदमा दिया है. इस दुर्घटना में 42 साल के डेव शापिरो अपनी जान गवा बैठे. वो हिवी रॉक और इंडिपेंडेंट म्यूजिक सीन के एक बेहद प्रभावशाली और फेमस टैलेंट एजेंट थे. वो साउंड टैलेंट एजेंसी के सह-संस्थापक भी थे, जिसके दो कर्मचारी भी उनके साथ सवार थे और उनकी भी मृत्यु की पुष्टि की गई है.
बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर में घुसने का प्रयास करने की हुईं दो अलग-अलग घटनाओं के बाद अब मुंबई पुलिस इस मामले में बड़ा एक्शन लेने की प्लानिंग कर रही है. मुंबई पुलिस के अधिकारी के मुताबिक, अब पुलिस सलमान के घर आने वालों की आते और जाते समय चेकिंग करने और मेहमानों पर कड़ी निगरानी रखने की तैयारी कर रही है. यही नहीं अब एक्टर के घर के आस-पास भी नजर आने वालों पर पुलिस सख्त नजर रखेगी.
उर्फी जावेद ने हालही में इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट लुक शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया है. इस बार उर्फी ब्लैक रंग की वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस के ऊपर ब्लू रंग की तितलियां उड़ती नजर आईं. हर बार उनका अनोखा लुक देख कर फैंस सरप्राइज हो जाते हैं. इस लुक के साथ उर्फी ने कैप्शन में लिखा, 'पोशाक के साथ कंपन नहीं है!' उर्फी के इस लुक को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और लगातार अपनी राय शेयर कर रहे हैं.
एक्टर वेदांग रैना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की हैं, जिसमें वह ऋतिक रोशन के साथ कूल अंदाज में पंच करते नजर आ रहे हैं. वेदांग ने ऋतिक के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ खास तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, 'असली फुल सर्कल पल. मेरा पहला मॉडलिंग गिग. मैं कभी नहीं भूलूंगा कि मैं इसे लेकर कितना उत्साहित था. 6 साल बाद और शूटिंग के साथ @hrithikroshan सर फिर से. पहले भी फैनबॉय था और अब भी फैनबॉय हूँ.'
अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स परेश रावल को 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के लिए नोटिस जारी किया है. प्रोडक्शन हाउस का दावा है कि इस प्रोजेक्ट पर काम पहले ही शुरू हो चुका था. और परेश को प्रोजेक्ट छोड़ने से पहले 11 लाख रुपये का भुगतान किया गया था. अब, अक्षय के प्रोडक्शन हाउस का प्रतिनिधित्व करने वाली वकील पूजा तिडके ने कहा है कि इस मामले में 'गंभीर कानूनी परिणाम' होंगे क्योंकि कंपनी ने फिल्म के संबंध में कई खर्चे किए हैं. परेश को 7 दिन में जवाब देना होगा.
नितांशी गोयल कान्स में जलवा बिखेर रही हैं. अब उनका एक लुक सामने आया हैं. जिसमें वो किसी डॉल से कम नहीं लग रही हैं. नितांशी ने शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है. जिसमें वो एकदम प्यारी सी डॉल लग रही हैं. उनका हेयरस्टाइल भी डॉल के जैसा ही है. नितांशी ने पेस्टल कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी है और बैक में पेस्टल ब्लू कलर की बो लगाई हुई है जो काफी लॉन्ग है. उन्होंने बहुत ही मिनिमल मेकअप किया है. उन्होंने अपने लुक को ओपन हेयर स्टाइल और ईयरिंग से कंप्लीट किया है.
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओर से घोषणा की गई है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क में इस साल सितंबर महीने में 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इंडिया वीकेंड' के पहले एडिशन को होस्ट करने वाला है. ये इवेंट 12 से 14 सितंबर, 2025 तक डेविड एच. कोच थिएटर में आयोजित किया जाएगा. नीता अंबानी ने बताया कि, इस उत्सव की शुरुआत भारत के सबसे भव्य नाट्य निर्माण 'द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल: सिविलाइजेशन टू नेशन' के यूएस प्रीमियर से होने वाली है. जिसे फिरोज अब्बास खान द्वारा निर्देशित किया गया है.
#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut
Tags : akshay kumar | Shahrukh Khan | Karthik Aryan | ranveer singh | malaika arora | sharvari wagh | Janhvi Kapoor | Deepika Padukone | Tripti Dimri | ananya pandey | kareena kapoor | Rashmika Mandana | today breaking news | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood latest news | Mayapuri Cut | bollywood gossips
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Read More
Celeb proposals:बॉलीवुड के ये सिलेब्रिटीज़ इस अंदाज़ में कर चुके हैं अपनी पार्टनर्स को प्रपोज़
Suhana Khan Birthday: बॉलीवुड में पहचान बनाने को तैयार किंग खान की बेटी
क्या Salman khan बनेंगे नए 'KBC होस्ट? Amitabh Bachchan की जगह चर्चा में भाईजान