Advertisment

Bollywood News Today | Alia Bhatt | Shraddha kapoor | Rashmika Mandanna | 4th April 2025 | 8 Am

New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bollywood News Today | Alia Bhatt | Shraddha kapoor | Rashmika Mandanna | 4th April 2025 | 8 Am

'पंचायत' के फैंस के लिए खुशखबरी है. प्राइम वीडियो ने पंचायत सीजन 4 की घोषणा कर दी है. इस प्यारी सीरीज के पांच साल पूरे होने की खुशी में फुलेरा की दिल छू लेने वाली कहानी और पसंदीदा किरदारों की वापसी होगी. जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव सहित स्टारकास्ट इसमें नजर आएंगे. 2 जुलाई से 'पंचायत 4' प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा, जहां फिर से गांव की वही दिल छू लेने वाली कहानी में और भी ज्यादा ड्रामा

एक नई फिल्‍म आ रही है, जिसका नाम 'ज्ञानवापी फाइल्‍स' है. खास बात यह है कि इस फिल्‍म में विजय राज लीड रोल में हैं. विजय उन कलाकारों में से हैं, जो किसी भी रोल में ढल जाते हैं. इस फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक पोस्‍टर और रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. 'ज्ञानवापी फाइल्‍स' के पोस्‍टर में विजय राज इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. वह फिल्‍म में दर्जी कन्हैया लाल की भूमिका में हैं. जिसकी उदयपुर में क्रूर हत्या कर दी गई थी.

'स्त्री 2' के जरिए 800 करोड़ छापने के बाद अब हर किसी को श्रद्धा की अगली फिल्म का इंतजार है. पता चला है कि श्रद्धा ने अपना नया प्रोजेक्ट लॉक कर दिया है. रिपोर्ट की मानें तो श्रद्धा कपूर एक अनोखी हाई कॉन्सेप्ट थ्रिलर के लिए 'तुम्बाड' के डायरेक्टर राही अनिल बर्वे के साथ मिलकर काम करने वाली हैं. अभी फिल्म को लेकर बातचीत जारी है. स्क्रिप्ट तय हो चुकी है और श्रद्धा राही की कहानी से काफी इंप्रेस भी हैं.
साउथ एक्ट्रेस रान्या राव सोने की तस्करी के मामले में लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच उनसे चार महीने पहले शादी करने वाले पति जतिन हुक्केरी ने तलाक लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि जबसे उन्होंने रान्या से शादी की है, तबसे ही वो दर्द और परेशानी से जूझ रहे हैं. हाल ही में जतिन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह रान्या से तलाक के लिए अर्जी दायर करेंगे. सोना तस्करी मामले में रान्या राव के पति पर भी जांच बढ़ गई थी. पुलिस ने आरोप लगाया था कि वो अक्सर एक्ट्रेस के साथ दुबई जाता था

इस हफ़्ते 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' में एल्विश यादव और रूबीना के बीच की मस्ती ने शो को और मज़ेदार बना दिया. दरसल शो में एल्विश रूबीना के साथ मस्ती-मज़ाक करते हुए वो उनसे फ्लर्ट करने लगते हैं. वह कहते हैं कि अगर रूबीना शादीशुदा नहीं भी होतीं, तो भी वह उन्हें इंप्रेस नहीं कर पाते और इसके बाद तो एल्विश जानबूझकर अपना खाना खराब कर लेते हैं ताकि रूबीना जीत जाएं. इसी बिच होस्ट भारती सिंह एल्विश की मां को वीडियो कॉल करके सब दिखा देती हैं.

'पुष्पा 2' की शानदार सक्सेस के बाद अब हर किसी को 'पुष्पा 3' का इंतजार है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फ्रेंचाजी ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि 'पुष्पा 3' में विजय देवरकोंडा या फिर नानी की एंट्री हो सकती है. इन खबरों पर डायरेक्टर का रिएक्शन सामने आया. सुकुमार बातों को टालते हुए इशारा दिया कि विजय देवरकोंडा या फिर नानी दोनों में से कोई भी 'पुष्पा 3' का हिस्सा नहीं होगे. डायरेक्टर ने फिल्म से जुड़ी चीज़ों को सीक्रेट रखने की कोशिश की.

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में फैसल शेख काफी परेशान नजर आए. उनके कन्फ्यूज एक्सप्रेशन देखकर जज रणवीर बरार और विकास खन्ना ने फैजू से उनकी परेशानी का कारण पूछा. तब जजों के सवाल का जवाब देते हुए फैजू ने कहा कि इन दिनों मेरी जिंदगी में कुछ ऐसी बातें हो रही हैं, जो मुझे बहुत परेशान कर रही हैं. मैं इसी वजह से थोड़ा डिस्टर्ब हूं. दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर जन्नत और फैसल के ब्रेकअप की खबरें वायरल हुई थीं, अब फैसल की बातें सुनने के बाद लग रहा है कि उन्होंने खुद ब्रेक अप को कंफर्म कर दिया है.

अक्षय कुमार ने अपनी मच अवेटेड फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट की घोषणा की है. उन्होंने बताया है कि 'केसरी चैप्टर 3' फिल्म की अगली फ्रेंचाइजी हरि सिंह नलवा पर आधारित होगी. बता दें कि हरि सिंह नलवा सिख कमांडर थे, जो महाराणा रणजीत सिंह की सेना के एक सम्मानित नेता थे. अक्षय शुरू से ही हरि सिंह नलवा का किरदार निभाना चाहते थे. ख़ैर आपको बतादे अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

आलिया भट्ट हाल ही में एक इवेंट में गई थीं. जहां की उन्होंने फोटोज शेयर की हैं. आलिया का बॉसी लुक काफी वायरल हो रहा है. आलिया ने पेस्टल कलर के को-अर्ड सेट के साथ ग्रे कलर का ब्लेजर कैरी किया था. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. आलिया ने अपने लुक को पोनी के साथ न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया. उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी पहनी थी. आलिया ने इस लुक में ढेर सारे पोज दिए हैं. इन फोटोज पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

'द लीजेंड ऑफ हनुमान' सीजन 6 की ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी स्ट्रीमिंग सर्विस जियो हॉस्टार ने कर दी है. जियो स्टार ने 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' सीजन 6 के ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में इसकी स्ट्रीमिंग डेट की अनाउंसमेंट की है. पोस्ट में कैप्शन में लिखा है, "लाये संजीवन लखन जियाये", हनुमान फिर बेड़ा पार लगाये, 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' सीजन 6 के सभी एपिसोड 11 अप्रैल से केवल जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होंगे."

#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories