Advertisment

Bollywood News Today | Deepika Padukone | Janhvi Kapoor | Avneet Kaur | Cannes | 23 May 2025 | 8 Am

Bollywood News Today | Deepika Padukone | Janhvi Kapoor | Avneet Kaur | Cannes | 23 May 2025 | 8 Am ......................................Videos | Entertainment

New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bollywood News Today | Deepika Padukone | Janhvi Kapoor | Avneet Kaur | Cannes | 23 May 2025 | 8 Am

जाह्नवी कपूर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में होमबाउंड के प्रीमियर के लिए गई हुई हैं. एक्ट्रेस ने फ्रेंच रेड कार्पेट पर अपने डेब्यू लुक से खूब वाहवाही लूटी. पिंक कलर के गाउन से लेकर जेड ड्रेस और विंटेज डायर आउटफिट में ग्लैमरस दिखने के बाद, जाह्नवी ने व्हाइट कलर ट्रांसपेरेंट साड़ी में इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है. कान्स में अपने लुक से सुर्खियां बटोर रहीं जाह्नवी कपूर ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इवेंट से अपनी लेटेस्ट शानदार तस्वीरें पोस्ट कीं हैं.

साउथ अभिनेता राम चरण ने सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्म 'पेद्दी' के सेट से एक खास तस्वीर शेयर कर फैंस की उत्सुकता को और अधिक बढ़ा दिया है. इस तस्वीर में राम के साथ एक्टर दिव्येंदु और निर्देशक बुची बाबू सना नजर आ रहे हैं. फोटो देखकर क्लासिक मूवीज की याद जरूर आ गई, क्योंकि पूरा लुक और पीछे खड़ी एम्बेसडर कार यही इशारा कर रही है. इस तस्वीर में राम निर्देशक बुची बाबू सना से बात करते हंसते नजर आ रहे हैं. और वहीं दिव्येंदु वहां पर खड़े होकर बातें सुनते नजर आ रहे हैं.

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. दो दिन के भीतर ही दो अंजान लोगों ने सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश की है. पहले 19 मई की आधी रात एक महिला ने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की थी, जिसे सिक्योरिटी गार्ड्स ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. वहीं अगले दिन यानी 20 मई को सुबह एक अंजान शख्स ने भी सलमान के घर में घुसने का प्रयास किया. इसे भी सिक्योरिटी गार्ड्स ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

पवन कल्याण की फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' का पोस्टर अब मेकर्स की तरफ से जारी कर दिया गया है. अब मैत्री मूवी मेकर्स की तरफ से इसका नया पोस्टर जारी किया गया है. पोस्टर में पवन कल्याण का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन उनके गले में हनुमान जी को जरूर दिखाया गया है. इस पोस्टर को जारी करते हुए मेकर्स ने लिखा है, 'तैयार हो जाइए पावरस्टार की बेहतरीन फिल्म के लिए. यह फिल्म सालों तक याद रखी जाएगी. इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी. हैप्पी हनुमान जयंती और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें.'

भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मलिक ने इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फ्रांस से अपनी कई कान 2025 की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह लाल रंग के बीडेड गाउन में जलवा बिखरेती नजर आ रही हैं. नेहा मलिक ने रेड बीडेड गाउन के साथ ट्रांस्पेरेंट ग्व्लस पहनें. इस लुक के साथ उन्होंने सिंपल स्टोन नेकपीस पहना, जिसने उनके लुक में चार चांद लगाए. इस दौरान उन्होंने देसी स्टाइल में नमस्ते किया और हार्ट इमोजी बनाकर वहीं पर मौजूद सभी का आभार जताया.

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने 2025 के कान फिल्म फेस्टिवल में अपने शानदार लुक्स और स्टाइल से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया. कान में अपनी तीसरी शानदार प्रेजेंस के लिए, एक्ट्रेस ने 1957 के Christian Dior के साथ विंटेज ग्लैमर लुक फ्लॉन्ट किया, जो हर किसी के दिलों पर छा गया है. जान्हवी कपूर ने इस साल 2025 के कान फिल्म फेस्टिवल में अपने तीसरे बड़े फैशन मोमेंट को एक ऐसे लुक के साथ कंप्लीट किया, जिसमें विंटेज हॉलीवुड ग्लैमर की झलक साफ दिखाई दी.

निर्माताओं ने 'सितारे जमीन पर' का पहला गाना 'गुड फॉर नथिंग' जारी कर दिया है, जिसे शंकर महादेवन और अमिताभ भट्टाचार्य ने मिलकर गाया है। 'गुड फॉर नथिंग' के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। इस फिल्म से कई बाल कलाकार अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। 'सितारे जमीन पर' की कहानी डाउन सिंड्रोम पर आधारित है। फिल्म के निर्देशन की कमान आरएस प्रसन्ना ने संभाली है। आमिर फिल्म का निर्माण किरण राव के साथ मिलकर कर रहे हैं।

एक खबर के मुताबिक, अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण लंबे समय से साथ काम करने की सोच रहे थे। दोनों ने ही एक-दूसरे के साथ फिल्म करने की मंशा जाहिर की थी। अब उनकी यह दिली तमन्ना पूरी हो गई है। मां बनने के बाद दीपिका ब्रेक पर थीं और अपनी वापसी के लिए जिस तरह के दमदार प्रोजेक्ट की उन्हें तलाश थी, वो अल्लू की इस फिल्म पर आकर खत्म हुई है। फिल्म के लिए दीपिका को मोटी रकम मिल रही है।

टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं. अवनीत ने सोशल मीडिया पोस्ट में रेड ड्रेस में अपना खूबसूरत लुक फ्लॉन्ट किया है. उनकी यह ड्रेस बहुत जयादा सेक्सी थी इन तस्वीरों में अवनीत बेहद प्यारी लग रही हैं. फोटोज के वायरल होने के बाद अब फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं. और उनके स्टाइल की तारीफ कर रहे हैं.

आरती सिंह ने आज अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनकी शादी की हैं। इन तस्वीरों में आरती सिंह ने पिंक रंग की हैवी एम्ब्रॉयडरी साड़ी पहनी हुई है। इस साड़ी के साथ आरती ने लाल रंग की चुनरी ओढ़ रखी है। इस गेटअप के साथ आरती ने गोल्ड ज्वेलरी पहनी हुई है, जिसमें सोने का हार, मांग टीका और पहाड़ी नथ शामिल है। आरती ने अपनी इस पोस्ट के साथ कैप्शन में दो दिल वाले इमोजी बनाए हैं। उन्होंने इन तस्वीरों से पुरानी यादें ताजा की हैं.

#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

 

Read More

Celeb proposals:बॉलीवुड के ये सिलेब्रिटीज़ इस अंदाज़ में कर चुके हैं अपनी पार्टनर्स को प्रपोज़

celebrities own luxury homes in Dubai:दुबई में है इन सेलेब्रिटीज़ का ठिकाना,Salman Khan के अलावा कई नाम और शामिल

Suhana Khan Birthday: बॉलीवुड में पहचान बनाने को तैयार किंग खान की बेटी

क्या Salman khan बनेंगे नए 'KBC होस्ट? Amitabh Bachchan की जगह चर्चा में भाईजान
Tags : akshay kumar | Shahrukh Khan | Karthik Aryan | ranveer singh | Ranbir Kapoor | Vicky Kaushal | Diljit Dosanjh | Priyanka Chopra | alia bhatt | kareena kapoor | Rashmika Mandana | today breaking news | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood latest news | Mayapuri Cut | bollywood gossips

Advertisment
Latest Stories