Advertisment

Bollywood News Today | Disha Patani | Mouni Roy | Sara Ali Khan | Sikandar | 30th Mar 2025 | 8 Am

New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bollywood News Today | Disha Patani | Mouni Roy | Sara Ali Khan | Sikandar | 30th Mar 2025 | 8 Am

एक्ट्रेस आयाशा खान ने ईद से पहले देसी अवतार में कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. जो अब सोशल मीडिया
पर तेजी से वायरल हो रही हैं. दरअसल आयशा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर नए फोटोशूट की कुछ तस्वीरें
शेयर की हैं. आयाशा इन फोटोज में व्हाइट कलर के अनारकली सूट में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपना लुक
हाथों में मेहंदी, पाजेब, झुमके और नेकपीस के साथ कम्पलीट किया है. इस फोटोशूट में आयशा खान कभी
अपनी पैरों की पाजेब, तो कभी ज्वेलरी फ्लॉन्ट करती हुए दिलकश पोज दे रही हैं.

दिशा पाटनी हाल ही में मुंबई में हुए एक अवॉर्ड इवेंट में शामिल हुई थीं. उस दौरान एक्ट्रेस को सिलंवर ऑफ
शोल्डर टॉप के साथ हाई स्लिट स्कर्ट पहने देखा गया था. इस ऑफ शोल्डर टॉप में दिशा बेहद स्टनिंग दिख रही
हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस लुक की ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं. इस ड्रेस के साथ दिशा ने डायमंड नेकलेस
कैरी किया है. वहीं वे कानों में मैचिंग एआरिंग भी पहने दिखीं. हाथों में खूबसूरत ब्रेसलेट और खुले बालों में

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी अवॉर्ड इवेंट का हिस्सा रहीं. उन्होंने अपने ऑल ब्लैक लुक की फोटोज
फैंस के साथ शेयर कीं. इवेंट के लिए राशा ने पॉपुलर डिजाइन मनीष मल्होत्रा का ब्लैक पर्ल गाउन पहना था.
इस बैकलेस गाउन में राशा कहर ढा रही थीं. ओपन स्ट्रेट हेयरस्टाइल और स्मोकी आई मेकअप के साथ राशा
बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. राशा थडानी के इस स्टनिंग लुक से फैंस काफी इंप्रेस हो गए हैं.

संजय कपूर और माहीप कपूर की बेटी शनाया बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है. शनाया कपूर अपनी पर्सनल
लाइफ को लेकर हमेशा छाई रहती हैं. शनाया गोल्ड बिजनेसमैन करण कोठारी को डेट कर रही हैं. शनाया ने
हाल ही में अपनी डेब्यू फिल्म की अनाउंसमेंट की. जिस पोस्ट पर करण ने कमेंट किया. करण ने लिखा- सालों से
जो सपना देख रही हो उसे पूरा करने का समय आ गया है. करण के इस कमेंट के बाद से दोनों के साथ होने के
कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें करण और शनाया एक साथ पढ़ाई कर चुके हैं.

फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर मोनी रॉय लाइमलाइट में बनी हुई हैं. इस फिल्म का पोस्टर और टीजर पहले ही
जारी हो चुका है, जबकि बीते शनिवार को ट्रेलर रिलीज किया एगा. इस बीच मौनी रॉय को मुंबई के इवेंट में
स्पॉट किया गया. इवेंट के दौरान एक्ट्रेस के नए लुक ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा. जहां कुछ फैंस मौनी
रॉय के इस लुक को काफी पसंद किया, तो कुछ नेटिजन्स उन्हें ट्रोल करते हुए कहा की उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी
करवाई है. उन्होंने बैंग्स लुक सिलेक्ट किया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने हाल ही में नई दिल्ली में प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. ये खास मुलाकात 28 मार्च को हुई, जब दोनों सितारे व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे
कॉन्क्लेव में शामिल होने राजधानी पहुंचे थे. इस कॉन्क्लेव में यामी गौतम इंडियाज गॉट टैलेंट: नाउ ऑन ए
ग्लोबल स्टेज सेशन की स्पीकर थीं. उन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के ग्लोबल इन्फ्लुएंस और उसकी बढ़ती
ताकत के बारे में बात की. उन्होंने राजनीति,

कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश अगले साल ईद पर बड़ा धमाका करने के लिए तैयार हैं. 2026 में ईद के मौके
पर यश फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' लेकर आ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में मुंबई में इसके
अंतिम चरण की शूटिंग शुरू कर दी है. फिलहाल फिल्म को अफगान चर्च के पास शूट किया जा रहा है. इसके
बाद टीम मड आइलैंड चली जाएगी. ये फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी. जिसमें यश एक गैंगस्टर की
भूमिका में होंगे. इसका डायरेक्शन गीतू मोहनदास कर रही हैं.

आश्रम सीरीज से Amazon MX Player ने एक खास BTS वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो काफी मजेदार है.
इस वीडियो में सीरीज की कास्ट सेट पर मस्ती करती दिखाई दे रही है. सेट पर पम्मी और भोपा सींस के बीच
डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं वीडियो में भोपा अजीबो गरीब तरीके से कूदते दिखाई दे रहे हैं. बॉबी देओल
यानी बाबा निराला भी कुर्सी पर आराम फर्माते दिखाई दे रहे हैं. सीन के बीच में कास्ट और क्रू के फुरसत भरे
पल देखने को मिले. वीडियो में बॉबी कह रहे हैं कि यहां मच्छर बहुत हैं और वो मच्छर मारते दिखाई दे रहे हैं.

राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी रियान पराग इस वक्त जमकर ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल, जबसे IPL ने सारा
अली खान को लेकर जानकारी दी है कि वो 30 मार्च को गुवाहाटी में लाइव परफॉर्म करेंगी. इसके बाद से ही
रियान को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. बता देते हैं कि ये मामला साल 2024 के
यूट्यूब सर्च विवाद से जुड़ा हुआ है. लाइवस्ट्रीम के दौरान रियान पराग ने गलती से अपनी सर्च हिस्ट्री दिखा दी
थी. इस दौरान सारा अली खान और अनन्या पांडे से जुड़ी एक अजीब सा सवाल दिखा था. जिसके चलते अब
फिरसे रियान पराग सारा चर्चो में हैं.

अमेजन एमएक्स प्लेयर का नया शो बैटलग्राउंड आ रहा है. इस शो के प्रमोशन के लिए एक इवेंट रखा गया था.
जिसमें आसिम, रजत के साथ रुबीना दिलैक और शिखर धवन भी शामिल हुए थे. शो से रजत और आसिम की
लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अब दोनों एक साथ नजर आए हैं और लड़ पड़े
हैं. दोनों के साथ में आने पर खूब लड़ाई हो गई है. दोनों के बीच हाथापाई हो गई. जिसे रोकने के लिए क्रिकेटर
शिखर धवन को बीच में आना पड़ा.

#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories