Bollywood News Today | Genelia Deshmukh | Sara Ali Khan | Sonakshi Sinha | 25 June 2025 | 8 Am
लाफ्टर शेफ्स से एक प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमे करण कुंद्रा और सारा अली खान की जोड़ी दिख रही हैं. वहीं प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सारा खाना बनाने की कोशिश करती है और जब प्याज छीलने की बारी आती है तो वो काफी कन्फ्यूज हो जाती है और करण से पूछती हैं 'इस प्याज को छीलने का आसान तरीका क्या है?' इसी को देखते हुए करण उनका मजा लेते हुए कहते हैं, 'तूने हीरोइन बनने का फैसला एकदम सही लिया, क्योंकि तुझसे खाना तो बन नहीं रहा.' इसी के बाद जब सारा बेसन की ओर इशारा करते हुए कहती हैं 'अरे इससे तो फेस पैक बनता है.' सारा के इस जोक पर हर कोई हंस पड़ता है.
Read More
Saiyaara Song Humsafar Out: Ahaan Panday और Aneet Padda की फिल्म ‘सैय्यारा’ का नया सॉन्ग हमसफर आउट
पैपराजी के साथ बदसलूकी करने पर Kajol ने पेश की सफाई, बोली- 'अगर मैं डरावनी लगती हूं....'
फिल्म ‘सैयारा’ का नया गाना ‘हमसफर’ रिलीज हो गया है. गाने की बात करें तो इसे YRF ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. इस गाने में अहान पांडे और अनीत पड्डा बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. 3 मिनट 11 सेकंड के इस गाने में अहान और अनीत ने कमाल कर दिया है. 'सैयारा' का ये गाना फैंस और यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है. सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने कल सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने यह स्टाइलिश लुक अपनी आगामी फिल्म निकिता रॉय के लिए लिया है. सोनाक्षी ने इस बेहतरीन लुक के साथ एक खास नोट भी लिखा है. सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है. इस लुक के साथ सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा,'#NikitaRoy के प्रमोशन में स्टाइल "चेक". 27 जून को सिनेमाघरों में! वहां मिलते हैं.
अब विजय वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं. खबरें हैं कि विजय वर्मा को एक बार फिर प्यार मिल गया है. उनका नाम एक्ट्रेस फातिम सना शेख के साथ जोड़ा जा रहा है. दरअसल, हाल ही में विजय और फातिमा को साथ में एक कैफे में देखा गया था. इसके बाद से उनके अफेयर की खबरों से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. विजय और फातिमा ने अभी तक डेटिंग की खबरों पर ऑफिशियली रिएक्ट नहीं किया है.
कपूर परिवार के दिग्गज कलाकार मेसे एक रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने दादा राज कपूर के मशहूर लुक में नजर आ रहे हैं. विडियो में आप देख सकते है की रणबीर अपनी वैनिटी वैन से जब बाहर निकल रहे थे, तो वह बिल्कुल अपने दादा राजकपूर के अंदाज में नजर आए. उन्होंने राज कपूर का फिल्म श्री 420 का लुक रीक्रेअट किया था. सिर पर टोपी, काले रंग का कोट और थोड़े छोटे पैंट और उनके जेसी मुछे लगाये वह बिलकुल राज कपूर लग रहे थे.
अभिनेता आमिर खान इन दिनों फिल्म 'सितारे जमीन पर' की सफलता का जश्न मना रहे हैं. उनकी यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन कर रही है. अब इस बीच आमिर ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. आमिर और द्रौपदी की मुलाकात की तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
'द फैमिली मैन 3' से मनोज बाजपेयी की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है. 'द फैमिली मैन 3' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. फिलहाल सीरीज की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है. निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'सबकी नजरें हमारे परिवार के लोगों पर हैं.' 'द फैमिली मैन 3' में मनोज एक बार फिर श्रीकांत तिवारी बनकर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.
पंचायत 4 के मेकर्स के लिए शॉकिंग खबर है कि ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन लीक हो गई है. ये पायरेसी साइट पर 240p से लेकर HD तक के कई रिज़ॉल्यूशन में अवेलेबल है. ये सीरीज पायरेसी साइट तमिल रॉकर्स पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए अवेलेबल है. वहीं लोग "पंचायत 4 एचडी डाउनलोड," "पंचायत 4 तमिलरॉकर्स," और "पंचायत 4 फ्री डाउनलोड" सर्च के साथ इसे फ्री में डाउनलोड कर रहे हैं.
रणदीप हुड्डा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, अभिनेता ने अपना लुक बदल लिया है. रणदीप ने अपने अधिकांश बाल कटवा लिए हैं. हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी एक सेल्फी साझा की है, जिसमें उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है. रणदीप ने तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इस मंगलवार क्या गपशप है? कॉफी ही नहीं, कुछ और भी पक रहा है.' आपको बतादे रणदीप का यह लुक उनकी नई फिल्म से जोड़ा जा रहा है.
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के आरा स्थित दूसरे घर में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. ये घटना नगर थाना क्षेत्र के मझौंवा वार्ड नंबर 5 की है, जहां रविवार की रात (23 जून) को चोर खिड़की के रास्ते घर में दाखिल हुए और करीब 15 लाख रुपए की जूलरी, 30 राइफल की गोलियां और 15 हजार नकद लेकर फरार हो गए. घटना के समय घर में पवन सिंह के सास-ससुर-कलावती देवी और सुनील कुमार सिंह मौजूद थे, जो दूसरे कमरे में सो रहे थे.
Tags : akshay kumar | Salman Khan | Shahrukh Khan | Karthik Aryan | ranveer singh | Vicky Kaushal | Diljit Dosanjh | Priyanka Chopra | Sreeleela | sharvari wagh | Tripti Dimri | ananya pandey | alia bhatt | kareena kapoor | Rashmika Mandana | today breaking news | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood latest news | Mayapuri Cut
#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/