Advertisment

Bollywood News Today | Janhvi Kapoor | Smriti Irani | Salman Khan | Border 2 | 9 Aug 2025 | 8 Am

New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bollywood News Today | Janhvi Kapoor | Smriti Irani | Salman Khan | Border 2 | 9 Aug 2025 | 8 Am

1)- 'परम सुंदरी' का नया गाना 'भीगी साड़ी' रिलीज हो गया है, जिसे श्रेया घोषाल और अदनान सामी ने मिलकर गाया है। भीगी साड़ी' में सिद्धार्थ और जाह्नवी की खूबसूरत केमिस्ट्री दिख रही है। दोनों जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सिद्धार्थ-जाह्नवी अभिनीत इस फिल्म की कहानी उत्तर भारत में रहने वाले परम और साउथ की रहने वालीं सुंदरी की है, जिसे एक-दूसरे से प्यार हो जाएगा। फिल्म की पूरी कहानी उन्हीं की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी।

2)- आखिरकार 'निशांची' का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें ऐश्वर्य का धाकड़ अवतार दिख रहा है। फिल्म में वह जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। 'निशांची' को 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसमें ऐश्वर्य की जोड़ी वेदिका पिंटो के साथ बनी है। टीजर में तमाम सितारों की झलक दिख रही है। अनुराग ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'तैयारी कर दी है। इमोशन का तड़का, एक्शन का धमाका, और गुलेल, कट्टा, गाड़ी, घोड़ा तो है ही भइया।'

3)-अमेजन प्राइम वीडियो की आगामी वेब सीरीज 'अंधेरा' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब निर्माताओं ने 'अंधेरा' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो हॉरर और सस्पेंस से भरपूर है। 'अंधेरा' का प्रीमियर 14 अगस्त, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। OTT प्लेटफॉर्म ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'जैसे ही शहर सोता है, अंधेरा जागता है।' गौरतलब है कि यह सीरीज दर्शकों को डर और रहस्य के ऐसे सफर पर ले जाएगी, जिसे भूल पाना आसान नहीं होगा।

4)-अभिनेत्री से राजनेता बनीं स्मृति ईरानी ने एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करते हुए अपने मशहूर किरदार तुलसी विरानी के रूप में दर्शकों का दिल जीत लिया है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के साथ वापसी करने वाली स्मृति, अब भारतीय टेलीविजन की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली कलाकार बन गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह ₹14 लाख प्रति एपिसोड चार्ज कर रही हैं, जो अब तक किसी भी टीवी कलाकार को मिलने वाली सबसे बड़ी रकम है.

5)-ऋषभ शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म कांतारा चैप्टर 1 को लेकर काफी समय से चर्चा तेज है। ऋषभ काफी समय से मूवी की शूटिंग कर रहे हैं अब आखिरकार अभिनेत्री की खोज भी पूरी हो गई है। एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत इस टीम में शामिल हो गई हैं। होम्बले फिल्म्स ने रुक्मिणी वसंत के किरदार ‘कनकवती’ का पहला लुक रिलीज कर दर्शकों को खास तोहफा दिया है। पोस्टर में रुक्मिणी ने हरे और लाल रंग की साड़ी के साथ भारी आभूषण पहने हैं। वह एक महल के अंदर खड़ी होकर मुस्कुरा रही हैं।

6)-दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता नानी काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'द पैराडाइज' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, अब आखिरकार 'द पैराडाइज' से नानी की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमे उनका धांसू अवतार दिख रहा है। नानी पहले पोस्टर में जदल के रूप में नजर आ रहे हैं। 'द पैराडाइज' एक पैन-इंडिया फिल्म है. जो 26 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

7)-टीवी का पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने प्रीमियर के बेहद करीब है। सलमान खान के शो से जुड़े अपडेट्स शेयर करने वाले पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar ने अपने पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि पॉपुलर यूट्यूबर पायल धरे, जो पायल गेमिंग के नाम से मशहूर हैं और उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर 4.4 मिलियन सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वो सलमान खान के शो की चौथी कंफर्म कंटेस्टेंट हैं।

8)-मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, "बॉर्डर 2" का अनाउंसमेंट टीज़र 15 अगस्त 2025 को रिलीज़ किया जाएगा. यह एक मिनट लंबा वीडियो होगा, जिसे निर्देशक अनुराग सिंह ने खुद तैयार किया है. इसमें भारत-पाकिस्तान युद्ध के जोश, जज्बे और बलिदान की भावना को दिखाया जाएगा. यह टीज़र सिर्फ फिल्म की झलक नहीं देगा, बल्कि दर्शकों में देशभक्ति की भावना भी जागृत करेगा.मेकर्स की योजना है कि 15 अगस्त को इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया जाएगा.

9)-हाल ही में रणवीर इलाहबादिया ने एक इंटरव्यू में कई मशहूर हस्तियों के उनके शो का बहिष्कार करने के दावों के बारे में बात की. कॉमेडियन ने स्वीकार किया कि वह ऐसे दावों से "परेशान और नाराज" हैं. रणवीर इलाहबादिया ने कहा, "यह एक उन्माद था. कुछ मशहूर हस्तियों ने दावा किया कि उन्होंने शो का निमंत्रण भी ठुकरा दिया था. सच तो यह है कि हमने उन्हें पहले कभी आमंत्रित ही नहीं किया था. ऐसी परिस्थितियों में मुझे आम तौर पर इंसानों पर गुस्सा आता था. लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मैं जिस मुश्किल में था, वह मेरे अपने कर्मों का नतीजा था".

10)-सोशल मीडिया पर एक फेसबुक पोस्ट सामने आया है जिसमें ढिल्लों कपिल शर्मा के कैफे पर हमले के पीछे गिरोह की भूमिका स्वीकार करते हुए और कॉमेडियन को कड़ी चेतावनी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. पोस्ट में उन्होंने लिखा, "जय श्री राम, सत्श्रीकाल राम सारे भाइयों को आज जो वाई कपिल शर्मा के कप्स कैफे.. सरे एम फायरिंग हुई इसकी जिमेवारी, गोल्डी ढिल्लों, लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेते हैं इसको हमने कॉल किया था कि थी इसको रिंग नहीं सुनाई दी तो करवाई करनी पडी. अब बी रिंग और सुनेगी तो अगली कारवाई जल्दी ही मुंबई करेगी".

#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories