Bollywood News Today | Kangana Ranaut | Salman Khan | Rashmika Mandanna | 6th April 2025 | 8 Am
जूनियर एनटीआर फिल्म WAR 2 के जरिए साउथ स्टार बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं. जूनियर एनटीआर ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनके पास 4-4 बड़ी फिल्में मौजूद हैं. जूनियर एनटीआर ने अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है. तेलुगु सुपरस्टार पहले से दो फिल्मों पर काम कर रहे हैं और अब उन्होंने दो और नई फिल्मों का ऐलान किया है. उन्होंने अपनी एक फिल्म के सीक्वल और एक अन्य फिल्म की पुष्टि की. इसके बाद माना जा रहा है कि वो डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार के साथ काम करने वाले हैं.
हाल ही में एक इवेंट में जब ऋतिक रोशन से पूछा गया कि उनका फेवरेट को-स्टार कौन है, तो उन्होंने बिना झिझक जवाब दिया, "मेरा फेवरेट को-स्टार दरअसल जूनियर एनटीआर हैं. मैंने अभी उनके साथ वॉर 2 की है, वो कमाल के हैं, बेहद टैलेंटेड हैं और शानदार टीममेट भी हैं. मुझे लगता है हमने मिलकर कुछ बहुत अच्छा बनाया है, और अब इंतजार है आप सबके उस फिल्म को देखने का. वॉर 2, 14 अगस्त को! रिलीज़ होगी." वॉर 2 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक साथ स्क्रीन पर धमाल मचाएंगे.
दिग्गज अभिनेता और निर्माता-निर्देशक मनोज कुमार बीते शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई. वही आज एक्टर की प्रार्थना सभा होगी. प्रार्थना सभा का आयोजन आज रविवार 06 अप्रैल 2025 को मुंबई के जुहू स्थित जे. डब्ल्यू मैरियट होटल में शाम चार से छह बजे के बीच किया जाएगा. अभिनेता के परिवार ने ये जानकारी दी है, 24 जुलाई 1937 को जन्मे मनोज कुमार का 04 अप्रैल, 2025 को निधन हो गया.
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं जिसने फैंस का ध्यान खींचा है. इन फोटोज में एक्ट्रेस यूनिक आउटफिट में नजर आ रही हैं. उनकी ये फोटोज वायरल हो रही हैं और इसपर फैंस के रिएक्शन्स भी आ रहे हैं. मोनालिसा डेनिम ब्लू कलर के tube jumpsuit में नजर आ रही हैं. ये तस्वीरें उन्होंने एयरपोर्ट से शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- एयरपोर्ट फन. उनकी ये फोटोज अब वायरल हो रही हैं.
टीवी दुनिया के फेवरेट कपल में से एक मुग्धा चाफेकर और रविश देसाई अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते थे. काफी समय से दोनों सोशल मीडिया की दुनिया से गायब चल रहे थे. फैंस ने कई बार अंदाजा भी लगाया क्या पति-पत्नी के बीच सब ठीक है या नहीं. इस बीच जो खबर सामने आई उससे फैंस को काफी बड़ा झटका लगने वाला है. मुग्धा चाफेकर और रविश देसाई ने अपने तलाक की घोषणा कर दी है. जी हाँ, रविश देसाई ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर ये बुरी खबर लोगों को दी. शादी के 9 साल बाद दोनों अलग हो रहे हैं
टीवी के धमाकेदार शो 'खतरों के खिलाड़ी' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वहीं अब इसका सीजन 15 भी छोटे पर्दे पर तूफान मचाने के लिए तैयार है. खास बात तो यह है कि इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शेट्टी का 'खतरों के खिलाड़ी 15' कलर्स टीवी पर 27 जुलाई को दस्तक दे सकता है. शो का प्रीमियर रात के 9 बजे होगा. टीवी से अलग फैंस इसका लुत्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा/हॉटस्टार पर भी उठा सकते हैं.
'स्टैंड-अप कॉमेडियन' कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के सिलसिले में दर्ज मामले में शनिवार को मुंबई पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए. अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने कामरा को तीसरी बार समन भेजकर पांच अप्रैल को पेश होने के लिए कहा था. मद्रास हाई कोर्ट ने कामरा को सात अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है. वह तमिलनाडु के स्थायी निवासी हैं.
मलयालम फिल्म 'L2 एम्पुरान' के प्रोड्यूसर गोकुलम गोपालन के घर पर ईडी का छापा पड़ा है, जिसमें उनके घर से 1.5 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया गया है. प्रोड्यूसर गोकुलम गोपालन के घर समेत दस ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ी है. ईडी ने यह कार्रवाई ‘गोपालन चिट ग्रुप’ और फंड मामले में की. बता दें कि गोकुलम गोपालन इससे पहले इनकम टैक्स की जांच के घेरे में भी आए थे. गोकुलम गोपालन की कंपनी ‘गोपालन चिट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड’ के खिलाफ ईडी ने तमिलनाडु और केरल में छापेमारी की है.
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लेटर की तस्वीर साझा की है. जिसे किसी ने कंगना के लिए लिखा है. इस लेटर में लिखने वाले ने कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की तारीफ की है. इसी लेटर को अपनी स्टोरी पर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, “यह बहुत खूबसूरत और बढ़िया है. मुझे ‘इमरजेंसी’ बनाने के लिए एक शानदार बुनी हुई साड़ी मिली है. ये बेकार की कई ट्रॉफियों से बेहतर है.” जाहिर है कि कंगना ने अपनी इस स्टोरी में अवॉर्ड्स ट्रॉफियों को बेकार बताते हुए एक बार फिर मेन स्ट्रीम बॉलीवुड पर कटाक्ष किया है.
चुम दरांग ने एक सिजलिंग फोटोशूट करवाया हैं. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में चुम का बेहद सिजलिंग और खूबसूरत लुक देखने को मिला. एक्ट्रेस डेनिम शर्ट में पोज देती हुई नजर आ रही हैं. चुम ने इन तस्वीरों में अपने शर्ट के बटन खोले हुए हैं और वो कैमरे के लिए एक से बढ़कर एक पोज कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपना लुक कर्ली हेयर और सेटल मेकअप से
#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/