Advertisment

Bollywood News Today | Kareena Kapoor | Priyanka Chopra | Mrunal Thakur | Kriti | 4 Oct 2025 | 8 Am

New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bollywood News Today | Kareena Kapoor | Priyanka Chopra | Mrunal Thakur | Kriti | 4 Oct 2025 | 8 Am

Advertisment

प्रियंका Bvlgari की ब्रांड एंबेसडर हैं. जिसके चलते हाल ही में प्रियंका भारत आई और Bvlgari सर्पेंटी एग्जीबिशन में शामिल हुई इस दौरान उन्होंने वाइट कलर के गाउन में सबका ध्यान अपनी और खीच लिया वह करीब 5 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की वाइट रईसा वैनेसा ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंची थी. उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गले में Bvlgari का सर्पेंटी महारानी नेकलेस पहना.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हाल ही में एक स्पोर्ट्स इवेंट में गईं. इस दौरान एक्ट्रेस के कैजुअल लुक ने लोगों का ध्यान खींचा. साथ ही बेबो ने उसैन बोल्ट संग पोज दिए. सोशल मीडिया पर करीना का एक वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ब्लू जींस और लाइट ब्लू कलर के टीशर्ट में नजर आईं. इस दौरान बेबो ने नॉर्मल मेकअप किया था और अपने बालों को खुला रखा था. स्पोर्ट्स इवेंट में करीना ने टीम के साथ पोज दिए.

प्रियंका चोपड़ा मुंबई आई हुई हैं. मुंबई आने के बाद प्रियंका ने बुधवार शाम को एक लग्जरी स्टोर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया. लेकिन एक वीडियो है जो काफी वायरल हो रहा है और वो है मृणाल ठाकुर का. फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. दरअसल, वीडियो में आप देखेंगे कि मृणाल, प्रियंका को देखती हैं और उन्हें गले लगाती हैं. इसके बाद मृणाल इमोशनल हो जाती हैं. प्रियंका भी उन्हें संभालते हुए प्यार दिखाती हैं.

करण जौहर, मलाइका अरोड़ा और मनीष मल्होत्रा फैशन से जुड़ा नया शो ‘पिच टू गेट रिच’ लेकर आ रहे हैं. शो का फॉर्मेट शॉर्क टैंक जैसा ही है. बस यहां सिर्फ फैशन स्टार्टअप से जुड़े लोग अपने आइडिया लेकर आ सकते हैं. वो पैनल को अपने आइडिया सुनाएंगे और अपने स्टार्टअप के बारे में बताएंगे. जिसके बाद ये जज और गेस्ट उसमें पैसा लगाएंगे. शो के ट्रेलर आउट हो गया हैं यह शो 20 अक्तूबर से सिर्फ जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम करगा.

कृति सेनन ने अपनी फिल्म 'कॉकटेल 2' के इटली रैपअप की कई शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. इस पोस्ट के साथ कृति ने कैप्शन में लिखा, 'सियाओ माय बेलास और बस इसी तरह हमने कॉकटेल 2 का दसिसिलियन चैप्टर पूरा कर लिया. धूप, बारिश और एक खूबसूरत इंद्रधनुष के अंत के साथ. 'कृति ने इंस्टाग्राम पर इटली के रैप अप की कई लाजवाब तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरो में कृति अपनी टीम के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में केक है, जिस पर 'कॉकटेल 2', इटली शैड्यूल रैप अप लिखा है.

राम नवमी के मौके पर संजय दत्त की एक्स वाइफ रिया पिल्लई दुर्गा पंडाल में रानी मुखर्जी, काजोल और ट्विंकल खन्ना जैसे सेलेब्स से मिलीं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में रिया और रानी को साथ में बातें करते हुए भी देखा गया. रिया का इस दौरान बेहद ही सिंपल लुक देखने के लिए मिला. इसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. 60 साल की उम्र में रिया का लुक इंटरनेट पर छा गया. वीडियो में रानी और रिया के बीच एक शानदार बॉन्ड भी देखने के लिए मिला.

टीवी का विवादित शो 'बिग बॉस 19' दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. घर में इस वक्त 14 सदस्य मौजूद हैं. इस बीच नया अपडेट है कि निर्माता घर में दूसरा वाइल्ड कार्ड सदस्य लाने की योजना बना रहे हैं. शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा के बाद मालती चाहर दूसरी वाइल्ड कार्ड सदस्य बनकर घर में प्रवेश करेंगी. हालांकि, निर्माता ने अभी उनके नाम की पुष्टि नहीं की है.

अंशुमन झा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’ का ट्रेलर जारी हो गया है. इसमें रसिका दुग्गल की एक्टिंग दर्शकों को आकर्षित कर रही है. इस फिल्म में कॉमेडी और थ्रिलर का जबरदस्त डोज देखने को मिलेगा है, जो दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखेगा. इस फिल्म से अंशुमन झा अपना डायरेक्शनल डेब्यू करने जा रहे हैं. यह फिल्म सिनेमा घरों में 10 अक्टूबर को रिलीज़ की जाएगी.

शुक्रवार 3 अक्तूबर को रोनित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में वह बांसुरी बजाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने गाना 'कोरा कागज था ये मन मेरा' की धुन बजाई. इस लाजवाब वीडियो के साथ रोनित ने कैप्शन में लिखा, 'नहीं, मैंने बांसुरी की ट्रेनिंग छोड़ी नहीं है. मैं पोस्ट नहीं करता क्योंकि अभी मैं इसमें अच्छा नहीं हूं. अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है.' रोनित रॉय के इस वीडियो पर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने प्यार बरसाते हुए एक लाल दिल वाला इमोजी बनाया है.

शोभिता धुलिपाला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई शानदार तस्वीरें और सेल्फी शेयर कीं. इन तस्वीरों में शोभिता ने कई शानदार लुक शेयर किए हैं. एक तस्वीर में वह वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. वहीं एक तस्वीर में वह अपना रेड नेलपेंट फ्लॉन्ट कर रही हैं. एक तस्वीर में शोभिता किसी शख्स को खुशी से गले लगाती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों के साथ शोभिता ने कैप्शन में लिखा, 'जब भी मैं सेल्फी लेती हूं, कैमरे की बजाय स्क्रीन पर खुद को देखती हूं. अगर इससे मैं भारतीय अंकल बन जाती हूं, तो कोई बात नहीं.

#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories