Bollywood News Today | Kareena Kapoor | Rashmika Mandanna | Wamiqa Gabbi | 27th Mar 2025 | 8 Am
रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 15' की वापसी काफी धमाकेदार होने वाली है.
हालांकि, अब जो रिपोर्ट सामने आई है उसके बाद, एल्विश यादव के फैंस की उम्मीद एक बार
फिर जग सकती है.
पेज पर जानकारी दी गई है कि एल्विश यादव ने अभी तक खतरों के खिलाड़ी सीजन का
ऑफर ठुकराया नहीं है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फिलहाल एल्विश यादव कंफ्यूज हैं.
यानी वो तय नहीं कर पा रहे हैं कि उन्हें ये शो करना है या नहीं.
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 18 के एक्स कंटेस्टेंट विवियन डीसेना ने सलमान
खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर दिलचस्प जानकारी शेयर की है. उन्होंने पैपराजी के
साथ अनौपचारिक बातचीत में बताया कि बिग बॉस 18 में घर के अंदर रहते हुए उन्होंने सिकंदर
का टीजर देखा था. जब विवियन डीसेना से 'सिकंदर' के ट्रेलर को लेकर सवाल किया गया तो
विवियन ने कहा कि शो में उनके समय के दौरान सिकंदर का टीजर दिखाया गया था. बिग बॉस
18 के एक्स कंटेस्टेंट ने आगे कहा कि 'सिकंदर' ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है.
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर फैंस को अपने कॉन्सर्ट की सच्चाई बताई है
सिंगर ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को सच बताया है और इन सभी दावों को झूठा करार कर दिया
है. सोनू निगम ने इस बात से सरेआम इंकार किया है कि उनके कॉन्सर्ट में पत्थरबाजी हुई है. सोनू
निगम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस कॉन्सर्ट की एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है, जो इंटरनेट
पर वायरल हो रही है.
अर्जुन कपूर ने अपने किसी करीबी के लिए एक बेहद इमोशनल नोट शेयर किया है. ये शख्स कोई
और नहीं, बल्कि अर्जुन कपूर की दिवंगत मां मोना शौरी कपूर हैं. दरअसल, उनकी डेथ एनिवर्सरी
के मौके पर अर्जुन ने उन्हें याद किया और अपने जज्बात दुनिया के सामने खोलकर रख दिए हैं.
अर्जुन ने मां संग अपने बचपन की खूबसूरत यादों भरी तस्वीरों को शेयर किया है. इन तस्वीरों को
पोस्ट करते हुए उन्होंने इमोशनल नोट लिखा.
इस वक्त साउथ सिनेमा वाले कई बड़ी फिल्मों पर काम कर रहे हैं. इसमें अल्लू अर्जुन, जूनियर
एनटीआर, थलपति विजय समेत कई स्टार्स की पिक्चर शामिल हैं. इनमें से एक है थलपति विजय
के करियर की आखिरी फिल्म- Jana Nayagan. हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट सामने आई है.
यह फिल्म अगले साल पोंगल पर आएगी. इसकी रिलीज डेट है- 9 जनवरी, 2026. पर अब विजय
के लिए जूनियर एनटीआर बड़ा खतरा बन रहे हैं. उनकी भी फिल्म ड्रैगन 9 जनवरी, 2026 को
रिलीज की जाएगी. इसी दिन पर थलपति विजय की आखिरी फिल्म को भी रिलीज किया जा
रहा है.
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' की टक्कर अब सनी देओल की जाट
के साथ बड़े पर्दे पर नहीं होगी. पहले ये फिल्म 10 अप्रैल को जाट के साथ ही रिलीज होनी थी.
लेकिन अब मेकर्स ने इसकी रिलीज की तारीख आगे खिसका दी है. अब 'भूल चूक माफ' 9 मई को
रिलीज होगी. मैडॉक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, “अपनी हल्दी में ही अटक गए
रंजन और तितली. क्या उनकी शादी का दिन आएगा कभी? पता चलेगा 9 मई को. भूल चूक माफ
सभी सिनेमाघरों में.”
हंसल मेहता की डायरेक्शन के काफी चर्चे हैं. उनकी फिल्मों का दर्शक दिल थामकर इंतजार करते
हैं. अब उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट के लिए सैफ अली खान को बतौर हीरो कास्ट किया है. हाल ही
में हंसल मेहता ने फिल्म को लेकर बात की. फिल्ममेकर ने बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म एक
किताब का रूपांतरण है. सैफ से पहले हंसल मेहता उनकी पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान के
साथ भी काम कर चुके हैं. उन्होंने पिछली बार द बकिंघम मर्डर्स (2023) में करीना कपूर खान को
कास्ट किया था.
मलयालम के सुपरस्टार मोहनलाल ने बीते दिनों अपने खास दोस्त ममूटी के लिए सबरीमाला में
पूजा की थी. सुपरस्टार ने अपने दोस्त की सेहत को लेकर ये खास पूजा की थी. जब मंदिर की
रिसीप्ट सामने आई तो इस पर बवाल शुरू हो गया. अब सुपरस्टार ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी
है. हिंदू-मुस्लिम धर्म को लेकर शुरू हुए इस विवाद पर मोहनलाल ने कहा कि ममूटी उनके भाई
जैसे हैं, उनके लिए प्रार्थना करने में क्या बुराई है? वह ठीक हैं. उन्होंने आगे कहा कि अपने दोस्त के
लिए प्रार्थना करना उनका निजी मामला है और देवस्वओम बोर्ड के किसी शख्स ने पूजा की
रिसीप्ट लीक कर दी है.
सनी देओल की 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. पहले जाट के सामने
राजकुमार राव भी अपनी फिल्म 'भूल चूक माफ' को रिलीज कर रहे थे. पर उन्होंने सनी पाजी के
डर से रिलीज डेट बदल ली है. अब उनकी फिल्म 9 मई को रिलीज होगी. लेकिन उनके लिए कुआं
और खाई वाली बात हो गई, क्योंकि अब वह बॉबी देओल के सामने खड़े हैं. जी हां, अब उनकी
फिल्म का क्लैश बॉबी देओल की मच अवेटेड साउथ फिल्म 'हरि हरा वीरा मल्लू' से होगा.
सीएम योगी की जिंदगी पर फिल्म बनने वाली है, जिसका ऐलान किया गया. सम्राट सिनेमैटिक्स
के बैनर तले बन रही 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' शांतनु गुप्ता की बेस्टसेलिंग किताब
'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' से प्रेरित है. फिल्म में निरहुआ और परेश रावल भी होंगे.
फिल्म में सीएम के बचपन से लेकर नेतृत्व करने तक के सफर को दर्शाया जाएगा. इस बायोपिक में
योगी आदित्यनाथ का किरदार अनंत जोशी निभाने वाले हैं.
#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/