Advertisment

Bollywood News Today | Kareena Kapoor | Tamannaah Bhatia | Salman Khan | 31 Aug 2025 | 8 Am

चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन का पहला वीकएंड वार शनिवार को हुआ है. इसमें शो होस्ट और अभिनेता सलमान खान कंटेस्टेंट से रूबरू हुए और उन्हें एक हफ्ते का लेखा-जोखा बताया. जिसमें सलमान खान ने कंटेस्टेंट प्रणीत मोरे की खिंचाई की.

New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bollywood News Today | Kareena Kapoor | Tamannaah Bhatia | Salman Khan | 31 Aug 2025 | 8 Am

चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन का पहला वीकएंड वार शनिवार को हुआ है. इसमें शो होस्ट और अभिनेता सलमान खान कंटेस्टेंट से रूबरू हुए और उन्हें एक हफ्ते का लेखा-जोखा बताया. जिसमें सलमान खान ने कंटेस्टेंट प्रणीत मोरे की खिंचाई की. उन्होंने कहा 'मुझे पता है आपने मेरे बारे में क्या-क्या बोला है, जो सही नहीं है. जोक्स जो आपने मारे हैं, अगर आप मेरी जगह होते, तो आप कैसे रिएक्ट करते? मुझे नहीं लगता कि आपको किसी भी तरह की बुराई करनी चाहिए.'

अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. उन्होंने ग्रीन साड़ी में पूरे साजो-श्रृंगार में सजी-धजी प्यारी सी बिंदिया के साथ अपनी कई तस्वीरों को साझा किया. हर फोटो में उनकी अदा गज़ब ढा रही है. अंकिता ने ग्रीन साड़ी में अपनी दिलकश फोटोज शेयर की हैं. वे ट्रेडिशनल लुक में सजी-संवरी दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने तस्वीरों के साथ एक अलग कैप्शन भी लिखा है.

मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म 'जुगनुमा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर में 80 के दशक की कहानी दिखाई गई है. इसमें दिखाया गया है कि पहाड़ों पर लगी आग ने कैसे फसलों को बर्बाद किया और हंसते-खेलते लोगों को परेशान कर दिया. ट्रेलर में मनोज बाजपेयी इस बात की खोज करते हैं कि आग कैसे लगी. फिल्म 'जुगनुमा' एक जादुई फिक्शनल ड्रामा है. फिल्म 'जुगनुमा' 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पीली शिफॉन साड़ी में खूबसूरत अंदाज में फोटोशूट करवाया और इसे दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर एक रील वीडियो शेयर किया, जिसमें 1989 की फिल्म 'चांदनी' का टाइटल म्यूजिक बैकग्राउंड में बज रहा है. वीडियो में वह दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म 'चांदनी' के गाने 'तेरे मेरे होठों पे..' पर डांस करती नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में लिखा, 'मेरी पसंदीदा श्रीदेवी के लिए मेरा प्यार'.

तमन्ना भाटिया की अपकमिंग फिल्म 'डू यू वाना पार्टनर' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में हुआ. इस मौके पर फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल सूफी मोतीवाला भी नजर आए. इवेंट में एक खास बात सूफी के बारे में तमन्ना भाटिया साझा की और कहा, 'यह इनका एक्टिंग डेब्यू हैं लेकिन ऐसा लगता नहीं है. और हां, यह जैसे इंटरनेट पर दिखते हैं, वैसे नहीं हैं. यह बहुत प्यारे हैं.' इस तरह से इस नए एक्टर की तमन्ना भाटिया तारीफ करती दिखीं.

करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कुछ शानदार सेल्फी शेयर की हैं, करीना ने गर्मियों की मस्ती भरी सेल्फी अपने इंस्टाग्राम हैंडस पर शेयर कीं. इन तस्वीरों में करीना बगीचे में आराम करती, धूप का आनंद लेती और समुद्र तट पर मस्ती करती नजर आईं. मिरर सेल्फी से लेकर कार में पोज तक, उनकी तस्वीरें बेहद स्टाइलिश हैं. करीना कपूर की इन शानदार सेल्फी पर सेलेब्स और फैंस मे जमकर प्यार बरसाया है.

बालाजी मोशन पिक्चर्स की मालकिन और टीवी व फिल्मों की दिग्गज निर्माता एकता कपूर बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए लालबागचा राजा के दरबार में पहुंची हैं. एकता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज की एक रील शेयर की है, जिसमें वो लालबागचा राजा के चरणों में अपना सिर रखे हुए हैं. जबकि एक तस्वीर में एकता बप्पा के दर्शन कर रही हैं. इसे शेयर करते हुए एकता ने कैप्शन में सिर्फ 'लालबाग चा राजा और बप्पा' लिखा है.

बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने अपने सोशल मीडिया पर बॉबी देओल और उनकी नई फिल्म की टीम के साथ एक मजेदार तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में बॉबी, फातिमा, निर्देशक प्रियंका घोष और बाकी टीम लेह के ठंडे मौसम में स्टाइलिश अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में बॉबी गर्म जैकेट में कूल अंदाज में दिख रहे हैं, जबकि फातिमा चेकर्ड कोट और गुलाबी टोपी में स्वैग के साथ पोज दे रही हैं.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के यहां गणपति उत्सव आयोजित किया गया है. वहां सलमान खान अपनी बहन-बहनोई अर्पिता खान और आयुष शर्मा के साथ पहुंचे. सलमान खान मैरून रंग के कुर्ता और ब्लैक जींस में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के यहां पहुंचे. उन्होंने बप्पा की पूजा-आरती की. इस अर्पिता खान और आयुष शर्मा भी साथ नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

पवन सिंह अक्सर ही कंट्रोवर्सी से घिरे रहते हैं. हाल ही में सिंगर अंजलि राघव के साथ उनका एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वह अजीब ढंग से एक्ट्रेस की कमर को टच कर रहे हैं. वायरल वीडियो में पवन की इस हरकत से अंजलि भी असहज महसूस कर रही है. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स पवन सिंह को इस गलत हरकत के लिए ट्रोल कर रहे हैं. विडियो में पवन उनकी कमर को टच करते हैं. कहते हैं कि कुछ लग हुआ है. इस तरह की हरकत से अंजलि भी असहज हो जाती है

Read More

Dia Mirza Himachal Trip Video: हिमाचल में मानसून की तबाही के बीच दीया मिर्जा ने शेयर किया वीडियो, बोली- 'मैं झिझक रही थी'

Dhurandhar First look: Ranveer Singh की 'धुरंधर' का फर्स्ट लुक 'Param Sundari' के साथ सिनेमाघरों में होगा रिलीज

Ekta Kapoor Casting Scam Alert: एकता कपूर ने स्टार्स को दी सलाह, बालाजी के नाम पर धोखा देने वालों से रहें सतर्क

Salman Khan Family Ganpati Celebration Video: सलमान खान ने किया बप्पा का स्वागत, परिवार के साथ धूमधाम से मनाया गणेश चतुर्थी का त्योहार

#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Tags : bollywood news in hindi | bollywood gossips | bollywood latest news today | Disha Patani | kiara advani | alia bhatt | Pooja Hegde | Priyanka Chopra | Janhvi Kapoor | Ranbir Kapoor | Mayapuri Cut | Katrina Kaif | Shruti Haasan | bollywood latest news | Rashmika Mandana | Shanaya Kapoor | Manushi Chillar | Kriti Sanon | Bollywood News Today | Kareena Kapoor | Tamannaah Bhati | Salman Khan | 31 Aug 2025 | 8 Am

Advertisment
Latest Stories