Bollywood News Today | Kiara Advani | Triptii Dimri | Avneet Kaur | Alia Bhatt | 25 Sep 2024 | 8 Am

खबर है कि भूमि पेडनेकर के हाथ SRK की कंपनी की एक और फिल्म लगी है. रिपोर्ट की मानें तो रेड चिल्लीज एक फिल्म बना रही है, जिसमें भूमि को लीड रोल में कास्ट किया गया है

author-image
By Mayapuri Cut
New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bollywood News Today | Kiara Advani | Triptii Dimri | Avneet Kaur | Alia Bhatt | 25 Sep 2024 | 8 Am

खबर है कि भूमि पेडनेकर के हाथ SRK की कंपनी की एक और फिल्म लगी है. रिपोर्ट की मानें तो रेड चिल्लीज एक फिल्म बना रही है, जिसमें भूमि को लीड रोल में कास्ट किया गया है. कहा जा रहा है कि एक बार फिर से ‘भक्षक’ के डायरेक्टर पुलकित ही इस फिल्म की कमान संभालेंगे. बताया जा रहा है कि SRK की कंपनी ने फिल्म को हरी झंडी दिखा दी है. ये प्रोजेक्ट अभी अपने शुरुआती स्टेज में है और फिल्म का ऑफिशियल ऐलान करने में मेकर्स को अभी थोड़ा समय लग सकता है.
बॉलीवुड एक्टर परवीन डबास के हेल्थ से जुड़ा एक अपडेट सामने आ रहा है। जानकारी के मुताबिक, हॉस्पिटल के एक सोर्स ने परवीन डबास की प्रेजेंट हेल्थ सिचुएशन के बारे में एक अपडेट शेयर किया है। सूत्र ने बताया की डॉक्टर एमआरआई, सोनोग्राफी और एक्स-रे के आधार पर उनके हेल्थ की जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी हालत में सुधार है और सभी रिपोर्ट भी आ गई है, इसमें घबराने की कोई बात नहीं है।
करोड़पति यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आए अदनान शेख के सिर शादी का सेहरा बंध गया है. इन दिनों अदनान की शादी का जश्न जोरों से चल रहा है. जी हाँ अब अदनान और उनकी लॉन्ग टाइम टाइम गर्लफ्रेंड आयशा खान की वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो फैंस के बीच खूब प्यार बटोर रही हैं. बता दें, वेडिंग फेस्टिविटीज के लिए अदनान और आयशा ने मैचिंग कॉस्ट्यूम पहना है। हालांकि अदनान की दुल्हनिया का चेहरा सामने नहीं आया है.
बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और खूबसूरत अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग में बिजी हैं हाल ही में दोनों सितारों ने इटली में एक रोमांटिक गाने की शूटिंग की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। अब जैसे ही सेट से ये लीक हुए कंटेंट ऑनलाइन आए, फैंस के बीच एक्साइटमेंट की लहर दौड़ गई और 'वॉर 2' को लेकर उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।
रियलिटी स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का ग्रैंड फिनाले काफी खास रहने वाला है। मेकर्स ने एक नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया है जिसमें दिखाया गया है कि ‘जिगरा’ फेम एक्टर आलिया भट्ट भी इस रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगी। वही इस प्रोमो में शो के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार आलिया के साथ फ़्लर्ट करते नज़र आ रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
साउथ एक्टर जयम रवि ने कुछ दिन पहले ही पत्नी आरती के साथ तलाक की अनाउंसमेंट की थी। तलाक के बाद से ही उनका नाम एक सिंगर के साथ जोड़ा जा रहा था। हालांकि एक्टर ने डेटिंग की बातों से इनकार कर दिया है। जयम ने फिलहाल सोशल मीडिया से पत्नी के साथ की सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है और अब उनके अकाउंट पर एक भी फैमिली फोटो नहीं है।
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है। इस फिल्म मेंवो सिंगल फादर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे और अब उनकी अपकमिंग फिल्म बी हैप्पी से अभिषेक बच्चन का पहला पोस्टर भी आउट हुआ है। जाने-माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा उनकी इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। इसकी डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है। हालांकि, यह फिल्म सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है।
फिल्म 'एनिमल के बाद इंडस्ट्री में तृप्ति की मांग बढ़ गई और उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। हालांकि, अब तृप्ति नयी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आएंगी और हाल ही में इस फिल्म का नया गाना 'मेरे महबूब' रिलीज हुआ। तृप्ति को लगा होगा कि इस डांस नंबर से उनकी फैंस की तादाद में इजाफा होगा, लेकिन उल्टा लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। वही लोग गाने के स्टेपस देख तृप्ति के साथ-साथ कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को भी खूब ट्रोल कर रहे हैं।

खबर है कि 'बिग बॉस 17' के विजेता रह चुके जाने-माने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने मुंबई में अपने लिए एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अपार्टमेंट की कीमत 6 करोड़ रुपये के आसपास है। मुनव्वर ने यह अपार्टमेंट एक हाई राइज बिल्डिंग में लिया है, जिसमें फिलहाल निर्माण कार्य चल रहा है।

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अवनीत कौर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अवनीत येलो कलर के खूबसूरत गाउन ड्रेस में नजर आ रही हैं. उनका ये अंदाज देखकर फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं.अवनीत ने इन तस्वीरों में लाइट मेकअप किया हुआ है और वो कैमरे के सामने किलर पोज दे रही हैं. अवनीत का ये अंदाज काफी बोल्ड और सेक्सी है जो उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है।

#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Latest Stories