Bollywood News Today | Kiara Advani | Manushi Chhillar | Tara Sutaria | Shanaya | 3 July 2025 | 8 Am
1)-बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ पिछले कुछ दिनों से अपने नए गाने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसका नाम 'बेपनाह' है। इस गाने के लिए टाइगर ने पहली बार अभिनेत्री और मॉडल निमृत कौर अहलूवालिया के साथ मिलाया है। अब आखिरकार गाना 'बेपनाह' रिलीज हो गया है, जिसमें टाइगर और निमृत की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इसके अलावा टाइगर के डांस मूव्स भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। खास बात यह है कि 'बेपनाह' को टाइगर ने खुद अपनी आवाज दी है।
2)-प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी फिल्मी दुनिया की चहेती जोड़ियों में से एक है। हाल ही में दोनों का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसने निक और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के फैंस का दिल जीत लिया। ये वीडियो लंदन में उनकी डेट नाइट का है, जिसे निक ने अपनी पत्नी प्रियंका की फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ के प्रीमियर से ठीक पहले शूट किया है. दोनों के बीच का प्यार लंदन की सड़कों पर इस वीडियो के जरिए देखने को मिला है।
3)-विक्रांत मेस्स्य इन दिनों आपनी फिम आखो की गुस्ताखिया को लेकर चर्चा में है. इस्सी दौरान उन्होंने आपने बेटे के धरम को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वे और उनकी पत्नी शीतल अपने बेटे को एक अलग सोच और परवरिश के साथ बड़ा कर रहे हैं। आगे काहा कि बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट पर उन्होंने धर्म वाला कॉलम खाली छोड़ने का फैसला किया है. विक्रांत ने कहा, 'धर्म मेरे लिए जीवन जीने का तरीका है, न कि कोई पहचान।
4)- काजोल और अजय देवगन की बेटी निसा देवगन ने अभी तक बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा है और उनके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। निसा देवगन का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में निसा देवगन एक स्किन केयर क्लिनिक से बाहर निकलते हुए दिख रही है. रोजलिन खान ने इसे अपने इन्स्टा पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘किसी ने देखा? वो एस्थेटिक क्लिनिक से बाहर आ रही है? भैया अब जो ऊपर वाला नहीं देता, वो डॉक्टर दे देता है।’
5)-उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक बनकर तैयार है। फिल्म ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' का टीजर भी रिलीज हो चुका है। टीजर में योगी आदित्यनाथ के संन्यास लेने, योगी बनने और फिर राजनीति में आने की झलक है। फिल्म के डायलॉग भी दमदार हैं। फिल्म में सीएम योगी का किरदार अभिनेता अनंत जोशी निभा रहे हैं। अनंत के अभिनय ने फिल्म के किरदार की यात्रा को लेकर सबके मन में उत्सुकता जगा दी है। यह फिल्म १ अगस्त को सभी सिनेमाघरों का देवाज़ा खटखटाएगी.
6)- बॉलीवुड एक्टर वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया काफी वक्त से डेटिंग रूमर्स को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। वीर पहाड़िया ने बीते दिन मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की। इस पास्ट में वह एक यॉट पर पोज देते हुए दिखाई दिए। उनके पीछे एक बड़ा सा पहाड़ था। खास बात यह है की उनकी पोस्ट आने के कुछ देर बात तारा सुतारिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की उनकी पोस्ट में भी पहाड़ और समुद्र था।
7)-रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 19वें सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार कुछ ऐसा होने जा रहा है, जो पहले कभी नहीं हुआ। सलमान खान की मेजबानी वाले 'बिग बॉस 19' में AI रोबोट बतौर प्रतियोगी नजर आएगी। ये AI रोबोट और कोई नहीं, बल्कि UAE की हिजाबी डॉल हबूबू है, जिसकी इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। हबूबू 'बिग बॉस 19' की पहली प्रतियोगी के रूप में शो में नजर आ सकती है। हबूबू UAE स्थित कंपनी IFCM का काम संभालती है।
8)- मानुषी छिल्लर की फिल्म मालिक सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में मानुषी के साथ राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे. इसी के प्रमोशन के दौरान हाई बन, शेड्स और पिंक साड़ी में 80 के दशक की एक्ट्रेस के लुक में मानुषी छिल्लर ने सभी का दिल जीत लिया है. मानुषी छिल्लर पिंक साड़ी में बेहद खूूबसूरत लग रही हैं. आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की मालिक सिनेमाघरों में 11 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.
9)-बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की छोटी सी झलक शेयर की. उन्होंने बताया कि यह बर्थडे उनके लिए खास इसलिए था, क्योंकि उन्होंने इस दिन को अपने नन्हे दोस्तों के साथ हंसी-खुशी मनाया. यह पल बेहद यादगार रहा. उन्होंने लिखा, "अपने नन्हे दोस्तों के साथ बिताया अब तक का सबसे शानदार बर्थडे. इन खूबसूरत बच्चों के लिए प्यार और थैंक्स. दिल भर आया." तस्वीरो में रिया छोटे बच्चो के साथ पोसे देती नज़र आ रही है.
10)-मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यशराज फिल्म्स ने फिल्म 'वॉर 2' के प्रचार के लिए एक खास योजना बनाई है।दरअसल, ऋतिक और एनटीआर फिल्म के प्रचार के लिए एक साथ नहीं आएंगे। दोनों को एक-दूजे से अलग रखा जाएगा। ऋतिक और एनटीआर फिल्म रिलीज से पहले एक साथ कहीं भी नजर नहीं आएंगे और ना ही दोनों कोई मंच साझा करेंगे। एक सूत्र ने कहा, "ऋतिक-एनटीआर फिल्म का प्रचार अलग-अलग करेंगे। प्रशंसकों को दोनों कहीं भी साथ नहीं दिखेंगे।"
Tags : bollywood gossips | Mayapuri Cut | bollywood latest news | bollywood news in hindi | bollywood latest news today | today breaking news | Rashmika Mandana | kareena kapoor | alia bhatt | Janhvi Kapoor | Sreeleela | Priyanka Chopra | Diljit Dosanjh | Vicky Kaushal | Ranbir Kapoor | ranveer singh | Karthik Aryan | Shahrukh Khan | Salman Khan | akshay kumar not
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/