Bollywood News Today | Kiara Advani | Nayanthara | Rashmika Mandanna | 21th Nov 2024 | 8 Am गदर 2 ने अपनी रिलीज के बाद खूब बवाल काटा. अब फिल्म के क्लाइमेक्स सीन को लेकर भी एक खुलासा हुआ है. की फिल्म के क्लाइमेक्स सीन को अमीषा पेटल के साथ प्लान किया गया था जिसमें वो विलेन को मारती नजर आने वाली थीं. By Mayapuri Cut 21 Nov 2024 | एडिट 21 Nov 2024 13:30 IST in Film Videos New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर Bollywood News Today | Kiara Advani | Nayanthara | Rashmika Mandanna | 21th Nov 2024 | 8 Am गदर 2 ने अपनी रिलीज के बाद खूब बवाल काटा. अब फिल्म के क्लाइमेक्स सीन को लेकर भीएक खुलासा हुआ है. की फिल्म के क्लाइमेक्स सीन को अमीषा पेटल के साथ प्लान किया गया थाजिसमें वो विलेन को मारती नजर आने वाली थीं. लेकिन आखिरी मिनट में अपने बेटे उत्कर्ष शर्माको हाइलेट करने के लिए क्लाइमेक्स बदल दिया गया. फिल्म ‘गेम चेंजर’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिलहाल पोस्ट प्रॉडक्शन का काम जारी है. मेकर्सने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. ये एक पॉलिटिकल ड्रामा है. 'गेम चेंजर' 10 जनवरी2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. गेम चेंजर में रामचरण और कियारा आडवाणी के अलावाअंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर जैसे कलाकारों ने भीअहम रोल प्ले किया है. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंचे. उनका वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने बताया कि अब उनकी तबीयत कैसी है. उन्होंने कहा किसब ठीक है. बीते दिनों रोड शो के दौरान उनके सीने में दर्द उठा था. और इससे पहले उनके पैर परगोली लग गई थी. एआर रहमान की ट्रूप की बेस गिटारिस्ट, मोहिनी डे ने अपने पति मार्क हार्टसच से अलग होने कीघोषणा की है. मोहिनी ने इंस्टाग्राम पर बताया कि यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया हैऔर दोनों आगे अपने जीवन में अलग-अलग रास्तों पर चलना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह की शादी की तस्वीरें और वीडियोवायरल हो रहे हैं, जोकि फेक हैं. दावा किया जा रहा है कि श्वेता ने विशाल से शादी कर ली है, परयह सच नहीं है. श्वेता ने तो विशाल आदित्य सिंह से शादी की है और ना ही उनकी कोई तीसरीशादी हुई है. पंजाबी गानों के प्रोड्यूसर केवी ढिल्लों को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी में सिद्धूमूसेवाला का भी जिक्र किया गया है कि केवी ढिल्लों की कंपनी की ठगी का शिकार सिद्धू मूसेवाला भी हुए थे. धमकी में कहा गया है कि चाहे 2 साल लगे या फिर 5 साल, वो समझौतानहीं करेंगे. साउथ फिल्मों की लेडी सुपरस्टार नयनतारा इस वक्त अपनी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा- बियॉन्ड एफेरीटेल' को लेकर चर्चा में हैं, जो रिलीज हो चुकी है. विग्नेश शिवन ने पत्नी और एक्ट्रेस नयनताराकी जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री में खुलासा किया कि लोगों ने एक्ट्रेस संग उनके रिश्ते के कारणउनकी तुलना कुत्ते से की. विग्नेश शिवन रो पड़े और कहा कि आज भी उन्हें इसकी कीमत चुकानीपड़ रही है. एआर रहमान के तलाक की खबर के बाद जानेमाने क्रिकेटर विराट कोहली की एक पोस्ट ने भीलोगों के होश उड़ा दिए हैं. विराट कोहली की लेटेस्ट पोस्ट देखकर लोगों को लग रहा है कि वो भीअनुष्का शर्मा से तलाक लेने की तैयारी कर रहे हैं. विराट कोहली ने अपनी पोस्ट में लिखा, मैंनेपीछे मुड़कर देखा तो हम दोनों अलग नजर आए. विराट कोहली की ये खबर देखकर फैंस के बीचखलबली मच गई. 2021 की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा: द राइज के मेकर्स ने बताया है कि इसे 22 नवंबर 2024 कोफिर से सिनेमाघरों में लाया जाएगा. ये खबर ऐसे समय पर आई है जब इसके सीक्वल पुष्पा 2: दरूल को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है, खासकर इसके धमाकेदार ट्रेलर के रिलीज केबाद. गुजरात के गोधरा कांड पर बनी एकता कपूर की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को अब राजस्थानसरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर यहजानकारी दी. अभी तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों ने विक्रांत मैसी की फिल्म को करमुक्त घोषित किया था. Read More AR Rahman ने पत्नी सायरा से अलग होने की घोषणा के बाद लिखा इमोशनल नोट निकाह के 29 साल बाद अलग हुए AR Rahman और Saira Banu Ram Charan ने कडप्पा में मंदिर और दरगाह का किया दौरा Madhuri Dixit ने शादी के लिए एक्टिंग छोड़ने के बारे में की बात #bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE ★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/ #alia bhatt #bollywood #bhool bhulaiyaa 3 #Ajay Devgn #kareena kapoor #bollywood news #Diljit Dosanjh #bollywood news in hindi #Deepika Padukone #Janhvi Kapoor #arjun kapoor #today breaking news #Bollywood News Today | Kiara Advani | Nayanthara | Rashmika Mandanna | 21th Nov 2024 | 8 Am #Ranbir Kapoor #Tripti Dimri #Mayapuri Cut #Karthik Aryan #bollywood latest news #Vicky Kushal #bollywood latest news today #ranveer singh #bollywood news today #bollywood gossips हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article