Bollywood News Today | Kriti Sanon | Janhvi Kapoor | Alia Bhatt | Tripti Dimri | 16 July 2025 | 8 Am
1)- जान्हवी कपूर जल्द ही फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान शशांक खैतान ने संभाली है, वहीं करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं। अब 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' से जाह्नवी की पहली झलक सामने आ गई है। पोस्टर मे वो बेहद खोबसूरत नज़र आ रही है. 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
2)- अभिनेत्री कृति सैनन इन दिनों अपनी पेशेवर जिदंगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। पिछले कुछ दिनों से कृति के नाम करोड़पति बिजनेसमैन कबीर बहिया के साथ जुड़ रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूजे के डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर अब एक-दूजे के साथ घूमते-फिरते देखा जाता है। आखिरकार अब कबीर ने कृति के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है. कबीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कृति संग एक सेल्फी साझा की है
3)- अब्दु रोजिक को लेकर बीते दिनों खबरें आई थीं कि उन्हें चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। अब इसपर उनका रिएक्शन सामने आया है. अब्दु रोजिक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर IIIA अवॉर्ड्स के कुछ वीडियो शेयर किए हैं। रेड कार्पेट पर उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि ऊपर वाला हमेशा सही इंसान के साथ खड़ा होता है। सिंगर ने अरेस्ट की खबरों पर सीधे तौर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन उन्होंने कहा, ‘मैं आप लोगों से यही कहना चाहता हूं कि मुझे दुबई से बहुत प्यार है। मैं यहां आप सब लोगों के साथ हूं। ऊपर वाला हमेशा सही इंसान के साथ होता है। मैं ठीक हूं, सब कुछ ठीक है। मेरा साथ देने के लिए आपका धन्यवाद।’
4)- इस वक्त फिल्मी जगत के कई नामी सितारों की डेथ की खबर सामने आ रही है. इसी दौरान इंडियन इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार ने 79 साल की उम्र में मुंबई में आखिरी सांसें ली हैं. 14 जुलाई को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. धीरज निधन से पहले वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. इस बात की जानकारी उनके परिवार वालों ने दिया है.
5)-नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म 'रामायण' के बजट को लेकर अलग अलग तरह के अनुमान लगाये जा रहे थे लकिन अब खुद नितेश तिवारी ने इसके बजट पर बात करी है. फिल्म 'रामायण' दो भागों में 4000 करोड़ रुपये से ज़्यादा के भारी-भरकम बजट पर बन रही है। इसके साथ ही, यह फिल्म अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बनकर इतिहास रचने के लिए तैयार है। पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म का बजट लगभग 1600 करोड़ रुपये होगा
6)-संजय लीला भंसाली इस वक्त अपनी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर, विकी कौशल और आलिया भट्ट हैं. हालांकि, फिल्म में विकी कौशल सेकेंड लीड रोल में हैं, लेकिन इस रोल के लिए संजय लीला भंसाली की पहली पसंद रणवीर सिंह थे. लेकिन, जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म के चलते रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली के बीच मतभेद शुरू हो गया. रणवीर सिंह ‘लव एंड वॉर’ में लीड रोल न मिलने की वजह से संजय लीला भंसाली से नाराज चल रहे हैं. फिल्म में सेकेंड लीड रोल को रणवीर सिंह ने ठुकरा दिया, जिसके बाद से ये फिल्म विकी कौशल की झोली में जा गिरी.
7)-राजकुमार राव जल्द हे सौरव गांगुली की बायोपिक में नज़र आयंगे. फिलहाल वह इस किरदार को बड़े पर्दे पर निभाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. वहीं फिल्म का टाइटल भी अभी तक फाइनल नहीं किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार इस भूमिका के लिए कड़ी तैयारी कर रहे हैं. बताया गया था कि शूटिंग इसी साल शुरू होगी, लेकिन भारी तैयारी के कारण, ऐसा लग रहा है कि यह 2026 में शुरू होगी. फिल्ममेकर चाहते हैं कि फिलहाल में सारा ध्यान स्क्रिप्ट को फाइल करने पर दिया जाए.
8)- हिंदी और तमिल दिग्गज एक्ट्रेस बी सरोजा देवी का सोमवार, 14 जुलाई, 2025 को 87 साल की उम्र में निधन हो गया. एक्ट्रेस का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण बेंगलुरु के मल्लेश्वरम स्थित उनके आवास पर उनका निधन हो गया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज एक्ट्रेस बी सरोजा देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया. एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सिनेमा में छह दशकों से ज़्यादा समय तक फैली उनकी विरासत के बारे में बात की.
9)- स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी एक बार फिर अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। उनका नया रियलिटी शो ‘द सोसायटी’ जियाे हॉटस्टार पर दस्तक देने के लिए तैयार है। शो का प्रीमियर 21 जुलाई से होगा जिसे लेकर कई सारे अपडेट्स आने शुरू हो चुके हैं। मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपकमिंग शो ‘द सोसायटी’ की इनसाइड झलक दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
10)-कुछ दिन पहले निर्माताओं ने 'धड़क 2' का ट्रेलर रिलीज किया था, वहीं अब फिल्म का पहला गाना 'बस एक धड़क' जारी हो गया है। 'बस एक धड़क' गाने को श्रेया घोषाल और जुबिन नौटियाल ने मिलकर गाया है, वहीं इसके बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं। गाने में तृप्ति और सिद्धांत की बेहतरीन केमिस्ट्री दिख रही है। दोनों एक-दूजे से इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। 'धड़क 2' को 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/