Bollywood News Today | Kriti Sanon | Parineeti Chopra | Raveena Tandon | Salman | 28 Oct 2025 | 8 Am
मां बनने के बाद परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बेहद फनी रिएक्शन शेयर किया, जिसने फैंस को खूब हंसाया. उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ का एक सीन पोस्ट किया, जिसमें आमिर पहले जोर-जोर से हंसते हैं और फिर अचानक रोने लगते हैं. वीडियो के आखिर में एक डायलॉग सुनाई देता है- 'खत्म, टाटा बाय-बाय.' परिणीति ने इसी क्लिप पर लिखा- 'जब एहसास हुआ कि अब मैं पूरी तरह मम्मी बन चुकी हूं और सिर्फ प्रेग्नेंट नहीं हूं.' इसके साथ उन्होंने दो हंसते हुए इमोजी भी लगाए.
कृति सनोन ने अबू धाबी में UFC 321 इवेंट में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. यहां वह अपने कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया और अभिनेता वरुण धवन के साथ धमाकेदार फाइट नाइट का आनंद ले रही थीं.इस बीच कृति ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस शाम की कुछ झलकियां साझा कीं. इस पोस्ट ने इंटरनेट पर उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा शुरू कर दी. तस्वीरों में कृति और कबीर के साथ वरुण धवन भी नजर आ रहे हैं.
मुनव्वर फारूकी एक बार फिर से आरिफ के किरदार 'फर्स्ट कॉपी' सीरीज के दूसरे सीजन में वापस आ रहे हैं. मेकर्स ने 27 अक्तूबर को इस आगामी सीरीज का टीजर जारी कर दिया है. 36 सेकेंड के इस टीजर की शुरुआत में रजा मुराद आरिफ को कहते हैं कि जिस नर्क में तुम जा रहे हो, वहां का शैतान बहुत बड़ा है. इसके बाद सभी कलाकारों को दिखाया जाता है. इसमें गुलशन ग्रोवर दोबारा वापसी करते दिख रहे हैं. इसका ट्रेलर कल यानि 29 अक्तूबर को रिलीज किया जाएगा.
27 अक्तूबर को प्राइम वीडियो के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'द फैमिली मैन' सीजन 3 को लेकर एक जानकारी साझा की गई. मेकर्स ने एक क्लिप साझा किया, जिसमें नेटिजंस इस सीरीज के रिलीज को लेकर हजारों सवाल कर रहे हैं, जिसके स्क्रीनशॉट्स को शेयर किया गया है. निर्माताओं ने बताया कि इस सीरीज के रिलीज डेट का एलान कल आज 28 अक्तूबर को किया जाएगा. इस खबर से प्रशंसक खुश है.
फिल्म 'वध' का सीक्वल 'वध 2' को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है. 'वध 2' के निर्माताओं ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक 17 सेकेंड का क्लिप साझा किया है. इसमें संजय मिश्रा और नीना गुप्ता पोस्टर में नजर आ रहे हैं. इसी के नीचे लिखा है कि 6 फरवरी 2026 को यह फिल्म सिर्फ सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'संघर्ष नया, कहानी नई, क्या गलत और क्या है सही. जानिए 6 फरवरी को.'
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान और पुलकित सम्राट जल्द एक फिल्म में साथ नज़र आएंगे, खबर हैं कि 27 अक्टूबर को फिल्म का मुहूर्त शूट कर लिया गया है. हालांकि, मेकर्स ने अभी फिल्म का टाइटल तय नहीं किया है. टिप्स इंडस्ट्रीज के सह-संस्थापक रमेश तौरानी की बेटी स्नेहा तौरानी इस फिल्म का निर्देशन करने वाली हैं. इसी के साथ बेनाम फिल्म से जुड़ी कुछ और जानकारी अभी सामने नहीं आई हैं.
अभिनेत्री रवीना टंडन तमिल सुपरस्टार सूर्या की आगामी फिल्म ‘सूर्या 46’ में एंट्री हो गई है. इस बात की आधिकारिक जानकारी देते हुए मेकर्स ने रवीना का स्वागत किया है और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा 'टीम 'सूर्या 46' की ओर से सदाबहार रवीना टंडन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपको टीम में पाकर बहुत खुशी हुई और आगे के शानदार सफर का बेसब्री से इंतजार है.'
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के भारत-बांग्लादेश के ग्रुप मैच में आयुष्मान खुराना पहुंचे. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस मुलाकात का एक वीडियो आईसीसी की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में आयुष्मान टीम इंडिया की खिलाड़ियों से हाथ मिलाते और बातचीत करते हैं. तभी गेंदबाज स्नेह राणा ने आयुष्मान से फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के किरदार पूजा की तरह बोलने की मांग करती दिखती हैं.
रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में अपनी टिप्पणियों को लेकर चर्चा बटोरने वाली तान्या मित्तल के खिलाफ ग्वालियर में शिकायत दर्ज हुई है. दरअसल, तान्या पर पोटोश गन चलाने का आरोप है, जिस पर प्रतिबंध लगा हुआ है. तान्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. साथ ही एफआईआर की मांग की गई है. फिलहाल एसएसपी ने इस मामले में जांच के आदेश जारी किए हैं.
तेजस्विनी लोनारी और समाधान सरवनकर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को अंगूठियां पहना रहे हैं. दोनों ने 27 अक्टूबर, 2025 को परिवार और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में सगाई की है. सगाई पारंपरिक तरीके से हुई, जिसमें एक्ट्रेस शानदार लुक में दिख रही हैं. तेजस्विनी लोनारी ने अपने फैन्स को खुशखबरी दी है. अभिनेत्री ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है. एक्ट्रेस अब शिवसेना नेता के घर की बहू बनने वाली हैं.
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)