Advertisment

Bollywood News Today | Mrunal Thakur | Sushmita Sen | Shweta Tiwari | Salman | 28 Sep 2025 | 8 Am

New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bollywood News Today | Mrunal Thakur | Sushmita Sen | Shweta Tiwari | Salman | 28 Sep 2025 | 8 Am

Advertisment

1)- श्वेता तिवारी एक बार फिर कैमरे के सामने ग्लैमरस पोज देने के चलते इंटरनेट पर छा गईं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह गजब की खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीरों में श्वेता सीक्वन थाई हाई स्लिट ड्रेस में कहर बरपा रही हैं। फुल स्लीव्स की लॉन्ग ड्रेस में वह स्टनिंग लग रही हैं। वहीं एक यूजर ने कहा, "वह पलक से 1000 गुना ज्यादा हॉट लग रही हैं।"

2)- सुष्मिता सेन काम संबंधी कमिटमेंट के चलते लखनऊ में हैं। अब निक्की दुबे नाम की एक फैन ने इस बात पर अफसोस जताया है कि एक्ट्रेस की लखनऊ यात्रा के दौरान वह लखनऊ में नहीं है और इस वजह से उनकी एक झलक नहीं देख पाई। फैन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, 'अगर मैं अभी लखनऊ में होती, तो एयरपोर्ट से एक इंच भी नहीं हिलती। जरूरत पड़ने पर दिन-रात वहीं खड़ा रहती और आपसे मिलकर ही निकलती। कौन जाने कब आपसे मिलने का मौका मिले'।

3)- आदित्य नारायण ने हाल ही में अपने पिता को लेकर बातचीत की और उन्हें सख्त लेकिन प्यार करने वाला पिता बताया। आदित्य ने बताया, 'मेरे पिता ने मुझे लेकर 18 साल की उम्र तक अनुशासन का पूरा ध्यान रखा। वे मुझे मारते भी थे। मुझे बहुत पीटा जाता था। लेकिन उस जमाने में ये लगभग आम बात थी। दोस्तों के बीच हम आपस में तुलना भी करते थे कि किसकी सबसे ज्यादा पिटाई होती है'।

4)- अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म Son Of Sardaar 2 भले हे बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नही कर पाई हो लकिन अब ये कॉमेडी फिल्म ट्रेंड कर रही है. दो दिन पहले ही रिलीज हुई ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर पहले नंबर पर छा गई है. मूवी को आप अपनी फैमिली के साथ आराम से बैठकर देख सकते हैं.

5)- बॉलीवुड अभिनेता रोहित सराफ ने हाल ही में अपने मुंबई स्थित घर का एक झलक फैंस को दिखाई, जो Farah Khan के व्लॉग में सामने आई. उनके इस घर में आधुनिक शैली और आराम का ऐसा बेहतरीन मेल है कि देखने वाले मंत्रमुग्ध हो जाएँ. रोहित सराफ का घर फैशन और स्टाइल का प्रतीक है. घर के डिजाइन में काले और चमकदार लकड़ी के फ्लोर, क्रीमी रंग की दीवारें, और सुरुचिपूर्ण सजावट प्रमुख हैं.

6)- एक्टर अली फ़ज़ल अब दिखेंगे बिल्कुल नए अंदाज़ में, अपनी आने वाली वेब सीरीज़ ‘Raakh’ में अभिनेत्री सोनाली बें‍ड्रे के साथ । इस बार वो पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं और ये फर्स्ट टाइम है जब अली पुलिस की वर्दी पहन रहे हैं। लेकिन बस ये ही बात खास नहीं है। ‘Raakh’ उनके लिए और भी स्पेशल है क्योंकि इसमें पहली बार वे काम कर रहे हैं डायरेक्टर प्रोसित रॉय के साथ, जिनकी वे बहुत टाइम से तारीफ करते आए हैं.

7)- फिल्म मस्ती 4 इन दिनों चर्चा में बनी हुए है. अब फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को एक साथ स्पॉट किया गया. जहा सब बेहद ही कूल लुक में नज़र आ रहे थे. सभी ने कैमरे के आगे खूब पोस भी दिए. इस्सी के साथ मस्ती 4 की स्टार कास्ट विडियो में बिल्लियों के साथ भी मस्ती करती हुए नज़र आ रही है. अब यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

8)- अब 'लोकाह चैप्टर 2' आ रही है, जिसकी पहल झलक के साथ-साथ इसका धमाकेदार टीजर भी रिलीज हो चुका है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीक्वल में दुलकर ही मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं, वहीं उनके साथ अभिनेता टोविनो थॉमस अपनी अदाकारी का तड़का लगाते दिखेंगे। जबकि खुद अभिनेता दुलकर सलमान भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। टीजर में 'लोकाह चैप्टर 2' के दमदार VFX भी ध्यान खींचते हैं।

9)- मशहूर गायक और रैपर हनी सिंह एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के साथ नजर आ रहे हैं। विडियो में हनी सिंह मुनव्वर फारूकी का हाथ पकड़कर उन्हें अपने साथ ला रहे हैं। साथ ही माइक में मुनव्वर से शायरी कहने की मांग कर रहे हैं। इस पर वहां मौजूद फैंस भी शायरी-शायरी की डिमांड करने लगते हैं। इसके बाद मुनव्वर फारूकी ने दर्शकों और हनी सिंह की डिमांड पर एक शायरी सुनाई। जो फंस को बहुत पसंद आ रही है.

10)- देश का सबसे मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' अपने नए सीजन के साथ वापस आ रहा है। यह सीजन एक नई थीम 'यादों की प्लेलिस्ट' के साथ वापस आ रहा है। शो 18 अक्तूबर रात 8 बजे से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आएगा। शो में नए कलाकार पुराने गानों को गाएंगे। शो के जज में संगीत जगत के तीन जाने-माने नाम शामिल होंगे। इसमें विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और बादशाह होंगे।

#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories