Advertisment

Bollywood News Today | Priyanka Chopra | Rashmika Mandanna | Sinakshi Sinha | 28 June 2025 | 8 Am

New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bollywood News Today | Priyanka Chopra | Rashmika Mandanna | Sinakshi Sinha | 28 June 2025 | 8 Am

'सरदार जी 3' विवाद के बीच नीरू बाजवा ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, नीरू ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम से फिल्म से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए हैं. नीरू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'सरदार जी 3' से सभी पोस्ट डिलीट कर दी हैं. फिल्म का ट्रेलर हो या फिल्म का पोस्टर, नीरू के इंस्टाग्राम पर 'सरदार जी 3' से संबंधित कोई पोस्ट नजर नहीं आ रहा है. इतना ही नहीं, नीरू ने पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया को भी इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.

महिला चौधरी की बेटी अर्याना चौधरी अपनी मां की कॉपी हैं. हाल ही में महिमा एक इवेंट में पहुंचीं तो एक्ट्रेस की बेटी ने लोगों का दिल छू लिया. राज बब्बर को देख अर्याना चौधरी ने उनके पैर छू लिए. इस दौरान अर्याना चौधरी का वेस्टर्न रूप में देसी संस्कार सबका दिल जीत ले गया और हर कोई महिमा की लाडली की तारीफ कर रहा है. महिमा बेज कलर की ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंची और जमकर फॅमिली के साथ पोज़ दिया.

हाल ही में आयोजित हुए 'जीक्यू इंडिया के सबसे प्रभावशाली युवा भारतीय' इवेंट में सामंथा रुत प्रभु और श्रीलीला ने एक साथ एंट्री ली और मुस्कुराते हुए एक-दूसरे का हाथ थाम कर पोज दिए. ये नजारा सोशल मीडिया पर छा गया. इस इवेंट में सामंथा ने ब्लैक शीर गाउन में ग्लैमर का तड़का लगाया, वहीं श्रीलीला ने रेड ऑफ-शोल्डर ड्रेस में सबका ध्यान खींचा. एक वायरल वीडियो में सामंथा को श्रीलीला का इंतजार करते हुए देखा गया और जब वह आईं, तो उन्होंने खुद उन्हें बुलाकर पोज देने को कहा.

OTT प्ले की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'मां' के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं. सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी. फिलहाल फिल्म की OTT की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म का प्रीमियर जुलाई, 2025 के अंत तक किया जा सकता है. निर्माताओं की ओर से जल्द इस खबर की आधिकारिक पुष्टि की जाएगी.

सोनाक्षी की फिल्म रिलीज टाल दी गई है इसका कारण बताते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'निकिता रॉय के लिए कई और फिल्मों की रिलीज के बीच स्क्रीन को लेकर संघर्ष बना हुआ है. स्क्रीन की उपलब्धता की चुनौती देरी का कारण बनी है. ऐसे में अपने शुभचिंतकों और वितरकों की सलाह पर हमने इसे 18 जुलाई को रिलीज करने का फैसला किया है, क्योंकि इससे हम ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच पाएंगे.'

प्रियंका चोपड़ा की 'हेड्स ऑफ स्टेट' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है. 'हेड्स ऑफ स्टेट' का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होने वाला है. इस फिल्म को आप 2 जुलाई से अमेजन प्राइम वीडियो देख सकते हैं. फिल्म से प्रियंका की नई झलक भी सामने आ गई है, जिसमें उनका धाकड़ अवतार दिख रहा है. OTT प्लेटफॉर्म ने इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, 'शांत रहें और उनके आने तक का इंतजार करें.'

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी पुलिस सिटकॉम 'ब्रुकलिन नाइन-नाइन' का हिंदी रीमेक बनाया जा रहा है. नेटफ्लिक्स इंडिया भारतीय दर्शकों के लिए लोकप्रिय कॉमेडी सीरीज को फिर से तैयार कर रहा है, जिसमें मुख्य भूमिका के लिए कुणाल खेमू को चुना गया है. कुणाल सीरीज में जेक पेराल्टा नाम के जासूस का किरदार में नजर आएंगे. ऋषभ सेठ को सीरीज के निर्देशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

मुकुंदा थिएटर में 'कुबेर' की स्क्रीनिंग के दौरान अचानक दर्शकों पर सिनेमाघर की छत गिर गई. 'कुबेर' की स्क्रीनिंग के दौरान सिनेमाघर की छत गिरने से कई लोग घायल हो गए हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सिनेमाघर की पहली कुछ पंक्तियों पर बैठे लोगों पर छत के कुछ हिस्से को गिरते देखा जा सकता है. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. दर्शकों की थिएटर मालिकों से तीखी बहस भी हुई.

रणदीप हूडा ने मुंबई के रिहायशी इलाके अंधेरी वेस्ट के वर्सोवा में 5.63 करोड़ रुपये का एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा है. उन्होंने इस साल जून की शुरुआत में ये डील फाइनल की थी. रणदीप का यह अपार्टमेंट बियांका CHS लिमिटेड में स्थित है और यह 142.19 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. इसके रजिस्ट्रेशन में रणदीप ने 33.78 लाख रुपये का स्टांप शुल्क का भुगतान किया है और इसमें 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क भी शामिल है.

'द बंगाल फाइल्स' का प्रीमियर अमेरिका में किया जा रहा है. यह फिल्म अमेरिका के 10 शहरों में दिखाई जाएगी. अग्निहोत्री अपनी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का भव्य प्रीमियर अमेरिका में करने के लिए तैयार हैं. इस ख़ुशी को जाहिर करते हुए अग्निहोत्री ने पोस्ट कर लिखा, 'अमेरिका, क्या आप 'द बंगाल फाइल्स' के लिए तैयार हैं. अमेरिका में भव्य प्रीमियर. 10 शहर और 1 सत्य. अगर 'द कश्मीर फाइल्स' ने आपको दुख पहुंचाया है तो 'द बंगाल फाइल्स' आपको परेशान करेगी.'

#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories