Bollywood News Today | Rashmika Mandanna | Ananya Panda | Jacqueline Fernandez | 22 April 2025 |8 Am
दक्षिण भारतीय सिनेमा के अभिनेता यश 21 अप्रैल को उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. इस दौरान यश महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए. सोशल मीडिया पर यश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें महाकाल की पूजा-अर्चना करते हुए देखा जा सकता है. यश ने पारंपरिक परिधान पहनकर भस्म आरती में भी भाग लिया. इस दौरान उनके साथ जानी-मानी अभिनेत्री मोनिका भदौरिया भी मौजूद थीं.
अभिनेता पुलकित सम्राट की 'सुस्वागतम खुशामदीद' का टीजर सामने आ गया है. फिल्म का निर्देशन धीरज कुमार कर रहे हैं. इस फिल्म में पुलकित की जोड़ी कैटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ के साथ बनी है. 'सुस्वागतम खुशामदीद' का टीजर कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है. पुलकित और इसाबेल की केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 'सुस्वागतम खुशामदीद' पहले पिछले साल 22 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब यह फिल्म 16 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है.
'छावा' ने वो कारनामा कर दिखाया, जो इस साल रिलीज हुई किसी भी फिल्म ने अभी तक नहीं किया है. दरअसल, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. यह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने अब तक 600.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया हैं और यह 10वें सप्ताह में भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. 'छावा' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है.
फिल्म 'केसरी 2' सिनेमाघरों में लगी है. करण त्यागी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन भी अहम रोल में हैं. वही करण त्यागी के जन्मदिन पर माधवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर करण की तारीफ की है. साथ ही करण को शुक्रिया अदा किया है कि उन्होंने उन्हें 'केसरी 2' में कास्ट किआ और उन्हें अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने फोटो के साथ उनके लिए एक लम्बा नोट शेयर किआ. करण सिंह त्यागी ने फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' से निर्देशन में डेब्यू किया है.
अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपनी बहन खुशबू पाटनी की तारीफ की. पूर्व सेना अधिकारी खुशबू पाटनी ने हाल वही में बरेली में एक बच्ची को बचाया और बाद में उसके माता-पिता को भी ढूंढ निकाला. खुशबू ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके बाद दिशा ने उस पर कमेंट किया. खुशबू द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर प्रशंसकों और यहां तक कि कुछ बॉलीवुड सेलेब्स से भी खूब तारीफ की. अभिनेत्री दिशा पाटनी ने लिखा, अपनी भें के लिए लिखा 'तुम सच में असली हीरो हो. तुम दोनों को आशीर्वाद.'
अनुपम खेर करीब 23 साल बाद एक बार फिर निर्देशन की दुनिया में लौट रहे हैं. उन्होंने फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' का निर्देशन किया है. इस फिल्म की रिलीज से पहले अनुपम खेर इन दिनों सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी दिलचस्प बातें साझा कर रहे हैं. सोमवार को उन्होंने इस फिल्म के संगीतकार और गायकों के नाम का एलान किया है. इसमें अंग्रेजी ट्रैक भी है, जिसे कुमार सानू की बेटी और अमेरिकी सिंगर शैनन गाएंगी. सोनू निगम और शान भी फिल्म के लिए गाएंगे. उन्होंने फिल्म से जुडी कई बाते कैप्शन और फोटो में शेयर की.
सुजैन खान ने हाल ही में लीजेंड राम चरण के साथ तस्वीरें शेयर कीं. राम चरण पत्नी उपासना किडोना उन्होंने उनके स्टोर का दौरा किया. जायेद खान ने भी राम चरण को ग्लोबल स्टार बताया और उनका आभार जताते हुए लंबा पोस्ट शेयर किया. तस्वीरों में सुजैन के भाई ज़ायेद खान और उनकी पत्नी मलाइका पारिख भी नजर आ रहे हैं. सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राम चरण, ज़ायेद खान और मलाइका के साथ एक प्यारी तस्वीर साझा की.
हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के एक नामी शख्स का पर्दाफाश किया है. वो कहती हैं कि ये शख्स इंडस्ट्री में कदम रखने वाली नई-नवेली एक्ट्रेसेस को गुमराह करता है. एक्ट्रेस ने अपने लंबे पोस्ट में बिना नाम लिए उस शख्स को खूब खरी-खोटी सुनाई और उसकी करतूतों का काला-चिट्ठा दुनिया के सामने रख दिया. एक्ट्रेस के इस पोस्ट के बाद फैंस की उनके लिए चिंता बढ़ गई है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने ईस्टर के मौके पर मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में माथा टेका. खास बात ये है कि मंदिर में बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए उनके साथ सुपरमॉडल, डाइटिशियन, लेखिका और टेस्ला एंड स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की मां मेय मस्क भी पहुंची थीं. मेय मस्क अपनी किताब 'ए वूमन मेक्स ए प्लान' के हिंदी लॉन्च के लिए इस समय भारत में हैं. सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने आईं जैकलीन फर्नांडीज इस दौरान गोल्डन एथनिक सूट में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' धड़ाधड़ नोट छाप रही है, तो दूसरी तरफ अक्षय कुमार शादी में गाना गाकर लाइमलाइट बटोर रहे हैं. इंटरनेट पर अक्षय कुमार का एक वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. इसमें वो एक कपल के स्पेशल डे पर उनके लिए परफॉर्म करते हुए देखे जा सकते हैं. वीडियो में ब्राइड और ग्रूम साथ बैठे हुए हैं. दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है. वहीं, अक्षय कुमार उनके साथ बैठकर अपनी फिल्म 'स्पेशल 26' का गाना 'मुझ में तू' गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके गाने से पूरा समा बंध गया है.
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/