Bollywood News Today | Rashmika Mandanna | Ananya Panday | Radhika Apte | 3rd April 2025 | 8 Am
अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
ये कोर्टरूम ड्रामा जलियांवाला बाग के नरसंहार पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार, अनन्या
पांडे और आर माधवन प्रमुख भूमिकाओं में हैं. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित, ‘केसरी 2’ का
ट्रेलर भी आज रिलीज़ होगा. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक बज को देखते हुए ‘केसरी 2’ से रिलीज के
पहले दिन 7 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने की उम्मीद है.
एक बार फिर आपको एकता कपूर पुरानी यादें ताजा कराने वाली हैं. जी हां क्योंकि सास भी कभी
बहू थी ऑरिजनल कास्ट के साथ वापस आ रहा है. सास भी कभी बहू थी शो 2000-2008 तक
चला था. इस शो से स्मृति ईरानी तुलसी का किरदार निभाकर छा गई थी. अब इस शो की वापसी
हो रही है वो भी पुरानी कास्ट के साथ. रिपोर्ट के मुताबिक यह सीरीज लिमिटिड होगी और इस
पर काम जोरों पर चल रहा है. एकता और उनकी टीम इस खबर को सीक्रेट रखने के लिए बेहद
सतर्क हैं. इसे उसी लोकेशन पर शूट किया जाएगा,
श्रद्धा आर्या ने 4 महीने पहले श्रद्धा ने 29 नवंबर को जुड़वा बच्चों बेटी और बेटा को जन्म दिया था.
उन्होंने अभी तक अपने बच्चों का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया था. वही अब श्रद्धा ने दोनों बच्चों की
शक्ल घिबली आर्ट्स से दिखाई है. उन्होंने घिबली आर्ट से बच्चों की फोटो बनाई है और शेयर की है.
फैमिली फोटो और बच्चों की सिंगल फोटोज में सब बहुत प्यारे लग रहे हैं. उन्होंने इस पोस्ट के साथ
बच्चों का नाम शेयर किया है.
Read More
Kunal Kamra Case: कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस से मिला तीसरा समन, मुश्किलों में घिरे कॉमेडियन
राधिका मर्चेंट अपनी बड़ी बहन अंजलि के साथ एक इवेंट में गई थीं. जहां पर दोनों बहनों का लुक
एकदम अलग था. एक ने ट्रेडिशनल और एक ने वेस्टर्न लुक अपनाया. अंजिल ने ब्राइट ग्रीन कलर
का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था. ये गाउन कोर्सेट लुक था जिसकी वजह से अंजलि और प्यारी
लग रही थीं. अंजलि ने अपने लुक को सिंपल मेकअप और बन से कंप्लीट किया. राधिका के लुक
की बात करें तो उन्होंने साड़ी कैरी की थी. उन्होंने 35 साल पुराने कोर्सेट पर पेस्टर कलर की
चंदेरी साड़ी पहनी थी. इस साड़ी में राधिका बहुत प्यारी लग रही थीं.
अजय देवगन ने बीते दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर अजय को उनकी पत्नी
और अभिनेत्री काजोल ने काफी मजाकिया अंदाज में बर्थडे विश किया है. काजोल ने अपने
मिस्टर हसबैंड अजय देवगन को बर्थडे विश करते हुए अजय संग अपनी एक प्यारी तस्वीर पोस्ट
करते हुए कैप्शन में लिखा है, “सभी अच्छे लोग अगस्त में पैदा होते हैं लेकिन हमें आपको बर्थडे
विश करने में कोई आपत्ति नहीं है....हमेशा मुझसे बूढ़े दिखने के लिए थैंक्यू अजय देवगन.”
रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएफसी ने ‘एल2 एम्पुरान’ में 17 नहीं 24 कट्स लगाने के निर्देश दिए
थे. इसी के साथ फिल्म में 2002 को मेंशन करने वाले कार्ड को 'कुछ साल पहले' से बदल दिया
गया है और इसके अलावा मोहसिन की हत्या करने वाले एक व्यक्ति के सीन को भी काट दिया
गया है. साथ ही, सड़क से गुजर रही एक जीप के सीन को भी हटा दिया गया हैं. फिल्म में 24
कट्स लगाए जाने से पहले, ‘एल2 एम्पुरान’ 179.52 मिनट लंबी थी. वहीं अब नया रन टाइम
177.44 मिनट का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडिट वर्जन अब सिनेमाघरों में दिखाया जा रहा हैं.
हुमा कुरैशी पहली बार हॉलीवुड ग्लैमरस लुक में नजर आईं, जो इनके फैंस को पसंद भी आया।
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया में विविएन वेस्टवुड शो में हुमा के ग्लैमरस आउटिंग ने उन्हें शो का
स्टार बना दिया था। उनका डिजाइनर ब्लैक डेस इनके मेकअप लुक के साथ मैच कर रहा था। हुमा
के बाल उनकी खूबसूरती के साथ परफेक्ट लुक दे रहे थे, उनके लुक में रेट्रो कैरेक्टर से जोड़ा जा
रहा हैं।
ईशा मालवीय के शो नागिन 7 में नजर आने की खबरें हैं. रिपोर्ट्स हैं कि उन्हें शो के लिए अप्रोच
किया गया है. अब ईशा ने इस पर रिएक्ट किया है. पैपराजी विरल भयानी से बातचीत में ईशा
मालवीय ने नागिन 7 को लेकर कहा की, 'आप मुझे शो में देखना चाहते हैं. आप नहीं जानते कि
क्या होगा. मुझे नहीं पता. कुछ भी हो सकता है. अगर आप मुझे नागिन में देखना चाहते हो तो
प्लीज एकता कपूर मैम को मैसेज कर दो. ईमानदारी से कहूं तो अभी उसके बारे में भी कुछ साफ
पता नहीं है. तो देखिए क्या होता है. मैं लाइफ में किसी भी चीज मना नहीं करती.'
मनीषा रानी इस वक्त अपने नए घर की वजह से चर्चा में हैं. नवरात्र के शुभ वक्त पर मनीषा ने
मुंबई में अपना घर खरीद लिया है. एक्ट्रेस ने फैन्स के साथ ये जानकारी साझा की है. अपने
इंस्टाग्राम हैंडल से एक नोट शेयर करके मनीषा ने ये खबर फैन्स को दी. इंटरनेट पर एक तरफ
मनीषा के घर खरीदने की खबर वायरल हो रही है तो दूसरी तरफ उनके घर के बारे में भी
जानकारी सामने आ चुकी है. मुंबई के गोरेगांव में स्थित ये अपार्टमेंट 17वें फ्लोर पर है. इसकी
कीमत करीब पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है.
सलमान खान 'सिकंदर' के बाद अब संजय दत्त के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए कमर कस
चुके हैं। नई जानकारी ये है कि इस फिल्म का नाम 'गंगा राम' होगा। कहानी गांव की होगी,
जिसमें धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा। शूटिंग इसी साल जून या जुलाई में शुरू हो
जाएगी। इसमें दोनों लीड रोल में होंगे। इस फिल्म को सलमान खान अपने बैनर SKF (सलमान
खान फिल्मस) के तहत प्रोड्यूस करेंगे.
#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/