Advertisment

Bollywood News Today | Rashmika Mandanna | Shanaya Kapoor | Sonakshi sinha | 9th Mar 2025 | 8 Am

author-image
By Mayapuri Cut
New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bollywood News Today | Rashmika Mandanna | Shanaya Kapoor | Sonakshi sinha | 9th Mar 2025 | 8 Am

रजमान के मौके पर अली गोनी उमराह करने पहुंचे. इस मौके की कुछ तस्वीरें एक्टर ने शेयर की,
जिसमें उन्होंने अपना नया लुक दिखाकर फैंस को हैरान कर दिया. अली ने इंस्टाग्राम पर दो फोटो
शेयर की हैं. पहली फोटो में वह काफी हैंडसम लग रहे हैं. उन्होंने व्हाइट आउटफिट कैरी किया है
और घने घने बालों में काफी हैंडसम लग रहे हैं, लेकिन दूसरी फोटो में उन्होंने उमराह पर जाकर
अपने सारे बाल कटवा लिए हैं और गंजे हो गए हैं.

बॉलीवुड के सबसे मशहूर डायरेक्टर्स में से एक करण जौहर इस वक्त चर्चा में हैं. करण के नाम का
गलत इस्तेमाल करने की कोशिश का गई गई है. उनके नाम पर एक फिल्म बनाई गई जिसे अब
बॉम्बे हाईकोर्ट ने बैन कर दिया है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को ‘शादी के डायरेक्टर करण और
जौहर’ फिल्म को बैन करने के आदेश दिए है. ‘शादी के डायरेक्टर करण और जौहर’ के मेकर्स
पर आरोप है कि इन्होंने निर्देशक करण जौहर के नाम का गलत इस्तेमाल किया है और ये उनकी
निजता का हनन है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर समृद्धि शुक्ला एक सीन के दौरान हादसे का शिकार हो गई।
अब एक्ट्रेस ने खुद अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है। समृद्धि शुक्ला एक अपकमिंग सीक्वेंस की
शूटिंग के दौरान घायल हुई थी, जिसमें अभिरा अपनी 'पहली मुलाकात' की सालगिरह के मौके
पर अरमान के लिए उसका पसंदीदा खाना बनाती है और उसी दौरान वह जल जाती है। ये सीन
शूट करते वक्त उनकी एक गलती की वजह से वह जल जाती है। हालांकि, उन्हें ज्यादा कोई
नुकसान नहीं हुआ है।

अल्लू अर्जुन अभिनीत 'पुष्पा 2' फिल्म के 'किसिक' गाने ने दर्शकों में तहलका मचा दिया था।
दिलचस्प बात यह कि अब इस गाने से प्रेरित होकर आगामी फिल्म का शीर्षक रखा गया है। जो
जल्द रिलीज होने वाली है। बॉलीवुड फिल्म 'पिंटू की पप्पी' का तेलुगु वर्जन रिलीज होने वाला है,
जो टॉलीवुड के माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का नाम है
'किस किस किसिक', जो तेलुगु भाषा के साथ तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी संस्करण में 21
मार्च को रिलीज होगी।

यो यो हनी सिंह ने अपने ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ की शुरुआत मुंबई से की। उसके बाद उनका
कॉन्सर्ट लखनऊ और दिल्ली में हुआ। अब सिंगर इंदौर में अपना अगला शो करने जा रहे हैं। शो

करने से पहले हनी सिंह उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। वहां उन्होंने दर्शन और
पूजन किया, जिससे उनके फैंस काफी खुश हैं, लेकिन उन्हें मिले वीआईपी ट्रीटमेंट को लेकर
नेटिजन्स ने आपत्ति जताई और इसे गलत बताया जिसके बाद उन्हें नेटिजन्स की आलोचना का
सामना करना पड़ रहा है।

रणवीर इलाहबादिया की इंडियाज गॉट लेटेंट शो की कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
वहीं रणवीर इल्लाहबादिया शुक्रवार, 7 मार्च को समय रैना के यूट्यूब शो "इंडियाज गॉट लैटेंट"
पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के सिलसिले में असम पुलिस के सामने पेश हुए. वहीं सोशल
मीडिया पर रणवीर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें गुवाहाटी पुलिस
यूट्यूबर को धक्का-मुक्की और खींचतान के साथ ले जाते दिख रही हैं. जिसे देख उनके फेंस भड़क रहे
हैं.

संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनय से अपने करियर
की शुरूआत करने वाली हैं। उन्हें एक के बाद एक प्रोजेक्ट मिल रहे हैं। बीते कल उन्होंने अपने
इंस्टाग्राम से जानकारी दी कि वह 'आंखों की गुस्ताखियां' से एक्टिंग के करियर की शुरुआत करने
जा रही हैं। इसके एक दिन बाद ही खबर आ रही है कि अब वह अपने दूसरे प्रोजेक्ट की भी तैयारी
कर रही हैं। मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक रोमांस फिल्म में शनाया, अभय वर्मा के साथ
काम करेंगी।

बॉलीवुड में करीब ढाई दशक बिताने के बाद सोनाक्षी सिन्हा अब साउथ सिनेमा का रुख कर रही
हैं। वे सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर फिल्म 'जटाधारा' से साउथ डेब्यू कर रही हैं। शनिवार 08 मार्च
को महिला दिवस के अवसर पर फिल्म से सोनाक्षी की पहली झलक सामने आई है। मेकर्स ने
फिल्म का आधिकारिक एलान किया है। जीस्टूडियोज के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर
किया गया है।

करण कुंद्रा के फैंस के लिए खुशखबरी है। लाफ्टर शेफ्स के आनेवाले एपिसोड्स में एल्विश यादव
के साथ करण कुंद्रा नजर आ सकते हैं। वो अब्दू रोजिक को एक दो एपिसोड्स के लिए रिप्लेस कर
सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब्दू रमजान की वजह से शो छोड़ रहे हैं. उन्हें दुबई वापस जाना

है. बता दें अब्दू की शो में जोड़ी एल्वि यादव के साथ बनी है. अब कहा जा रहा है के एल्विश का
नया पार्टनर करण कुंद्रा होने वाले है.

सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार एक्ट्रेक्स रान्या राव केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं.
हाल में एक्ट्रेस को अदालत में पेश किया गया था. जांच में मामला और भी पेचीदा हो गया है,
क्योंकि डीआरआई ने रान्या राव के शरीर पर चोट के निशान देखे हैं. खासकर उनके चेहरे और
आंखों के पास. रान्या ने पूछताछ में शॉकिंग खुलासा किया है, उन्होंने बताया कि ये चोटें उन्हें दुबई
जाने से पहले ही लगी थीं. अदालत ने जेल अधिकारियों को रान्या को जरूरी इलाज मुहैया कराने
का आदेश दिया है.

#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories