Advertisment

Bollywood News Today | Sara Ali | Urvashi Rautela | Alia Bhatt | Kriti Sanon | 19 Oct 2025 | 8 Am

New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bollywood News Today | Sara Ali | Urvashi Rautela | Alia Bhatt | Kriti Sanon | 19 Oct 2025 | 8 Am

Advertisment

हाल ही में उर्वशी रौतेला भी एक दिवाली पार्टी में शामिल हुईं. उनका दावा है कि इस दौरान उन्हें अपनी एक बड़ी सफलता के बारे में मालूम चला और इसे उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है. उर्वशी का दावा है कि उनके तीन चर्चित गाने एक-एक बिलियन व्यूज के करीब पहुंच गए हैं. दिलचस्प बात है कि यह सफलता हासिल करने वाली वह पहली और सबसे कम उम्र की भारतीय अभिनेत्री हैं. उर्वशी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर इस बारे में बताया हैं.

आनंद एल राय के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'तेरे इश्क में' का टाइटल ट्रैक मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. इस गाने में धनुष की दीवानगी दर्शकों को भावुक कर रही है. बेइंतहा प्यार की झलक को नेटिजंस काफी पसंद कर रहे हैं. आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही 'तेरे इश्क में' एक म्यूजिकल फिल्म है, जिसके गानों को इरशाद कामिल ने लिखा है. यह फिल्म इसी साल 28 नवंबर को रिलीज होगी.

2019 में आई फिल्म 'पति पत्नी और वो' का सीक्वल आ रहा है, जिसका नाम है 'पति पत्नी और वो दो'. इस फिल्म के हीरो आयुष्मान खुराना हैं और इस बार फिल्म में दो नहीं, बल्कि तीन-तीन अभिनेत्रियां होंगी. एक हैं सारा अली खान, दूसरी हैं रकुल प्रीत सिंह और तीसरी हैं वामिका गब्बी. इन तीनों हीरोइनों के साथ आयुष्मान रोमांस करते दिखेंगे. फिल्म अगले साल 4 मार्च, 2026 में यानी होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

शाहरुख खान के जन्मदिन से पहले एक खास फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो रही है, जो 13 अक्टूबर, 2025 से शुरू होगा और 2 हफ्तों तक चलेगा. इसमें 30 से ज्यादा शहरों और 75 से ज्यादा सिनेमाघरों में शाहरुख की अब तक की बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को दोबारा बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा. ये फेस्टिवल दर्शकों को शाहरुख के शानदार सिनेमाई सफर को फिर से जीने का बेहतरीन मौका देगा.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने एक आधिकारिक बयान के जरिए अपने 250 करोड़ के नए घर के गृह प्रवेश की खबर साझा करते हुए लिखा, "दिवाली कृतज्ञता और नई शुरुआत का प्रतीक है. अपने नए घर में कदम रखते हुए, हम आपके द्वारा दिखाए गए स्नेह और समर्थन के लिए आभारी हैं और हमें उम्मीद है कि हम अपनी और अपने परिवार, घर और प्यारे पड़ोसियों की निजता के लिए आपके विचारों पर भरोसा करते रहेंगे. इस त्योहारी सीजन में आपको और आपके परिवार को हमारा ढेर सारा प्यार. दिवाली की शुभकामनाएं."

टीवी की 'नागिन' यानी निया शर्मा इसी बीच वॉर्डरोब मालफंक्शन की शिकार हो गई हैं. बीते दिनों निया शर्मा एक दिवाली पार्टी में रंग जमाने पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने इस दौरान बेहद ही खूबसूरत लहंगे के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया था. निया शर्मा ने पार्टी में स्वैग के साथ एंट्री मारी थी. निया शर्मा जैसे ही पैपराजी के सामने पोज देने जाने लगीं वैसे ही उनका ब्लाउज खिसक गया. ब्लाउज को खिसकते देख निया शर्मा पीछे की तरफ पलट गईं.निया ने पहले तो अपना ब्लाउज ठीक किया उसके बाद उन्होंने दुपट्टा ठीक किया.

एक इंटरव्यू में जब रजत बेदी से उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में पूछा गया, तो अभिनेता ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह खुद भी उम्मीद कर रहे हैं कि 'कृष 4' का हिस्सा बनें और अगर ऐसा हुआ, तो यह उनके करियर के लिए किसी बड़े पुनर्जन्म से कम नहीं होगा. रजत ने बताया कि उनके दिल में ऋतिक रोशन और राकेश रोशन के लिए बेहद सम्मान है और वह फिर से उनके साथ काम करने का मौका पाने के लिए दुआ कर रहे हैं.

सुभाष घई नहीं संभालेंगे संजय दत्त की 'खलनायक 2' के निर्देशन की कमान. मिड डे से घई ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी हिट फिल्म खलनायक के अधिकार बेच दिए हैं. वो बोले, "खलनायक को एक सिनेमैटिक यूनिवर्स में ढालने की तैयारी चल रही है और सीक्वल को काफी बड़े स्तर पर बन रहा है. मैं इसे निर्देशित नहीं कर रहा हूं, क्योंकि मैं 80 साल का हूं. मैं बस रचनात्मक रूप से मार्गदर्शन कर सकता हूं."

पंकज धीर की प्रार्थना सभा में गुस्साए जैकी श्रॉफ दरअसल, जब पैपराजी पंकज की प्रार्थना सभा को कैमरे में कैद करने पहुंचे तो जैकी श्रॉफ ने उनसे ऐसी संवेदनशील स्थिति को कवर करते समय शिष्टाचार और सहानुभूति बनाए रखने की हिदायत दी. एक फोटोग्राफर फोटो लेने के चक्कर में कैमरा लेकर उनके ज्यादा नजदीक आ गया, जिसके बाद जैकी ने थोड़े सख्त लहजे में उससे कहा, "तू समझदार है ना?' तेरे घर में ऐसा हुआ तो....' समझ रहा है ना?"

पिछले महीने, 19 सितंबर को, सिंगर जुबीन गर्ग की सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान डूबने से मौत हो गई थी, जिसकी जांच अभी भी चल रही है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुवाहाटी में काहिलीपारा स्थित गायक के परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. राहुल ने इस दौरान कहा कि असम सरकार को इस मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और परिवार को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि सिंगापुर में वास्तव में क्या हुआ.

#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories