Bollywood News Today | Shah Rukh Khan | Rakhi Sawant | Sonakshi Sinha | 12 Oct 2025 | 8 Am
शाहरुख खान एक बार फिर 70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड होस्ट करते हुए नजर आएंगे. इस प्रोग्राम में वह डांस भी करेंगे. इससे पहले सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह अपने ही गाने 'लड़की बड़ी अंजानी है' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान कई लोगों के साथ स्टेज पर हैं और फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के गाने पर डांस कर रहे हैं.
राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वो सिर पर और बॉडी पर टावल लपेट के घूम रही हैं. उन्होंने ब्लैक कलर के शेड्स लगाए हुए हैं. राखी का ये लुक फैंस को भी बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो में राखी कहती हैं- गॉय आखिरकार आपकी राखी सावंत आ रही हैं इंडिया में. दोस्तों में इंतजार कर रही हूं और अपने दोस्तों से मिलने के लिए मर रही हूं. तो आप लोग तैयार हैं. स्वागत नहीं करोगे हमारा. मैं इंडिया आकर ढेर सारा धमाल करूंगी रियलिटी शोज में और दोस्तों में बिग बॉस में जा रही हूं.
टीवी की पॉपुलर एक्टर में से एक माने जाने वाले करण कुंद्रा आज यानी 11 अक्टूबर को अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. करण कुंद्रा के बर्थडे के मौके पर एक शानदार पार्टी रखी गई थी. इस दौरान एक्टर ने अपनी लेडी लव तेजस्वी प्रकाश और अपने फ्रेंड ओमी के संग केक कट किया. करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के लुक की बात करे तो, करण ने इस दौरान ब्लैक कूल ऑउटफिट पहना था और तेजस्वी ने महरूम कलर का टॉप और स्कर्ट पहनी थी
सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल के साथ कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. तस्वीरों में कपल अबू धाबी की फेमस शेख जायद ग्रैंड मस्जिद में नजर आ रहे हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अबू धाबी में मिला थोड़ा सा सुकून.’ अब करवाचौथ के दिन सोनाक्षी की ये पोस्ट शेयर करना यूजर्स को बिल्कुल रास नहीं आ रहा. कई यूजर्स ने एक्ट्रेस को करवा चौथ के दिन मस्जिद जाने पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
जूनियर एनटीआर इन दिनों चर्चा में हैं. वह अपने साले नरने नितिन की शादी में बेहतरीन आउटफिट में पहुंचे. शादी समारोह काफी आकर्षक था क्योंकि यहां जूनियर एनटीआर के परिवार वाले और फिल्मी दुनिया के कई लोग मौजूद थे. नरने नितिन की शादी में जूनियर एनटीआर अपनी पत्नी लक्ष्मी शिवानी तल्लूरी के साथ पहुंचे. जूनियर एनटीआर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें वह पारंपरिक परिधान में नजर आ रहे हैं.
आयुष्मान खुराना ने पत्नी ताहिरा कश्यप करवाचौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया है. दोनों ने ही इस बार व्रत रखा. आयु्ष्मान ने भी पत्नी ताहिरा के लिए व्रत रखा था. उन्होंने सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. आयुष्मान और ताहिरा दोनों ने ही अपने हाथों पर एक-दूसरे के नाम का पहला अक्षर लिखवाया था. उनका मेहंदी का स्टाइल सबसे अलग है. आयुष्मान ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-दोनों ने उपवास रखा, एक दूसरे के बराबर सम्मान का एहसास रखा.
रणवीर सिंह, बॉबी देओल, और श्रीलीला की फिल्म से जुडी जानकारी सामने आ रही हैं कि तीनों स्टार्स ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली हैं. दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट की शूटिंग आधिकारिक तौर पर पूरी हो गई है. टीम ने हाल ही में आखिरी शेड्यूल पूरा किया है, जिसके साथ इस साल के सबसे बड़े और सबसे रोमांचक प्रोजेक्ट्स में से एक की शूटिंग पूरी हो गई है.
एक्ट्रेस तृषा कृष्णन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों हैं. तृषा कृष्णन की शादी की अफवाहें चरम पर हैं. सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि तृषा कृष्णन की फैमिली ने उनके लिए लड़का पसंद कर लिया है. हालांकि, अब इन अफवाहों पर एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आ गया है. तृषा कृष्णन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इस पोस्ट में इन रूमर्स को खारिज करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि मुझे खुशी होती है, जब लोग मेरी लाइफ की योजना बनाते हैं. बस इंतजार है कि वे हनीमून भी तय करें.
हाल ही में अभय देओल ने एक विदेशी लड़की संग अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिसने सभी का ध्यान अभय देओल की ओर चला गया है. इन वायरल तस्वीरों में दोनों को कोजी होते हुए देखा गया. फैंस भी इन वायरल तस्वीरों को देखते हुए अभय देओल के इस विदेशी लड़की संग अफेयर की खबरों का कयास लगा रहे हैं. लेकिन अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की.
दिल्ली हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव की उस याचिका पर सुनवाई की जिसमें उन्होंने दिवाली कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुबई जाने की इजाजत मांगी है. कोर्ट ने इस पर दिल्ली पुलिस और एक निजी फर्म मुरली प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से जवाब मांगा है. यह मामला चेक बाउंस से जुड़ा है जिसमें राजपाल यादव पहले ही दोषी ठहराए जा चुके हैं और मामला अभी दिल्ली हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका के रूप में लंबित है. अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी..
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/