Bollywood News Today | Shilpa Shetty | Karisma Kapoor | Salman Khan | Ranveer | 17 Oct 2025 | 8 Am
प्रवर्तन निदेशालय ने यूट्यूबर एल्विश यादव और गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया और दो अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. उन पर सांपों और छिपकलियों से जुड़े एक कथित वन्यजीव अपराध में धन शोधन का आरोप लगाया गया है. अदालत ने मामले को संज्ञान में लेकर दोनों आरोपितों को जल्द ही तलब करने का फैसला किया है. इसके बाद ही अदालत इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.
करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन के बाद उनकी पहली बर्थ एनिवर्सरी घर के लोगों ने उन्हें याद करते हुए सेलिब्रेट किया. एक तरफ जहां संजय की विधवा प्रिया ने उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर कॉमेंट किया, वहीं दूसरी तरफ करिश्मा कपूर के बच्चों ने भी अपने दिवंगत पिता के जन्मदिन पर केक काटकर इसे मौके पर उन्हें याद किया. करीना कपूर ने एक झलक शेयर करते हुए संजय कपूर के लिए लिखा, 'मेरी समा और किया, डैड तुम दोनों की रक्षा करेंगे हमेशा और हमेशा.'
मिर्जापुर: द फिल्म की शूटिंग से लीक हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वाराणसी के रामनगर किले और शहर की गलियों में पंकज त्रिपाठी को कालीन भैया और अली फजल को गुड्डू पंडित के रूप में शूटिंग करते देखना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस बहुत खुश हो रहे हैं. पंकज त्रिपाठी का एक अलग लुक देखकर फैंस इंप्रेस हो रहे हैं.
फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने उनके खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर को खारिज करने और विदेश यात्रा की इजाजत मिले इसलिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. पिछली दो सुनवाई में इजाजत नही मिलने की वजह से शिल्पा शेट्टी ने इस महीने विदेश जाने का प्लान रद्द किया और याचिका वापस ले ली. कोर्ट में उनके वकील ने कहा कि शिल्पा शेट्टी इस ट्रेवल प्लान की याचिका वापस ले रही हैं.
सलमान खान कई दिनों से फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. अपूर्वा लाखिया इस मूवी का निर्देशन कर रहे हैं. लद्दाख में शूटिंग पूरी करने के बाद अब सलमान खान 'बैटल ऑफ गलवान' को मुंबई में शूट कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी का नया शेड्यूल 10 अक्टूबर से शुरू हो गया है. दिलचस्प बात यह है कि सलमान खान इन दिनों 'बैटल ऑफ गलवान' के एक महत्वपूर्ण गाने की सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं.
फिल्म 'डोंगरी गैंगस्टर्स पैराडाइज' को रेमो डिसूजा निर्देशत करेंगे, जबकि फिल्म का निर्माण संदीप सिंह करेंगे. फिल्म की एक खास झलक आज रिलीज की गई है, जिसमें 'अंडरवर्ल्ड' का खौफनाक नजारा साफ दिखाई दे रहा है. रेमो डिसूजा ने अपनी फिल्म 'डोंगरी गैंगस्टर्स पैराडाइज' की खास झलक इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'मुंबई अंडरवर्ल्ड फिर से उठ खड़ा हुआ! पेश है #डोंगरी गैंगस्टर्स पैराडाइज, मुंबई के दिल से एक कच्चा, भावनात्मक और विस्फोटक एक्शन ड्रामा.'
पवन कल्याण और इमरान हाशमी की 'दे कॉल हिम ओजी' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए अभी 21 दिन ही बीते हैं, लेकिन खबर है कि मेकर्स इसे इसी महीने ओटीटी पर स्ट्रीम करने की तैयारी कर रहे हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया है कि सुजीत के डायरेक्शन में बनी एक्शन-क्राइम ड्रामा को दिवाली के बाद OTT पर रिलीज हो सकती है. खबर है की यह फिल्म इसी महीने 23 अक्टूबर 2025 को Netflix पर रिलीज होगी.
फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल) के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने के बाद रवि किशन की खुशी का ठिकाना नहीं है. हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अवॉर्ड पाने के बाद रवि किशन पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे. वे इस दौरान फिल्मफेयर की ट्रॉफी लेकर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और माथा टेका.
अभिनेता परेश रावल की आगामी फिल्म 'द ताज स्टोरी' का ट्रेलर 16 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है. 2 मिनट 58 सेकंड के ट्रेलर में अभिनेता बौद्धिक आतंकवाद के मुद्दे से लड़ते दिख रहे हैं. दरअसल,ये फिल्म ताजमहल के निर्माण पर सवाल खड़े करती है. परेश की सामाजिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन तुषार अमरीश गोयल ने किया है, जबकि क्रिएटिव प्रोड्यूसर विकास राधेशम और रोहित शर्मा संगीतकार हैं. फिल्म 31 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
'अनुपमा' की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली रुपाली गांगुली किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. रुपाली गांगुली को हाल ही में स्टार प्लस पर आयोजित शो #NotjustMomsमें उनके रियल लाइफ बेटे रुद्रांश से बेस्ट मॉम का अवार्ड मिला. अपने बेटे से अवार्ड मिलने के बाद रुपाली गांगुली काफी इमोशनल हो गईं. इस दौरान उन्होंने अपने पति अश्विन वर्मा की भी जमकर तारीफ की.
Read More
Tags : Nargis Mother India | Birthday Special Mehboob Khan | mehboob khan birthday | mehboob khan story
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/