Advertisment

Bollywood News Today | Shruti Haasan | Janhvi Kapoor | Rashmika Mandanna | 20 Aug 2025 | 8 Am

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान अक्सर अपनी फिल्मों और निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इस बार मामला सिर्फ फिल्मों या परिवार तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके

New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bollywood News Today | Shruti Haasan | Janhvi Kapoor | Rashmika Mandanna | 20 Aug 2025 | 8 Am

1)- बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान अक्सर अपनी फिल्मों और निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इस बार मामला सिर्फ फिल्मों या परिवार तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके भाई फैसल खान के एक सनसनीखेज़ आरोप ने पूरे बॉलीवुड में हलचल मचा दी है. फैसल खान ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि आमिर खान का ब्रिटिश एक्ट्रेस और राइटर जेसिका हाइन्स के साथ अफेयर था और उनका एक नाजायज बेटा भी है.

2)-'कुली' की सफलता के बाद रजनीकांत अपनी सुपरहिट फिल्म 'जेलर' के सीक्वल में नजर आएंगे. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'जेलर 2' की स्टार कास्ट में अब मिथुन शामिल हो गए हैं। उन्हें फिल्म में एक अहम भूमिका निभाने के लिए चुना गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मिथुन इस हफ्ते के अंत में रजनीकांत के साथ फिल्म की शूटिंग में शामिल होंगे। हलाकि जलेर 2 कब रिलीज़ होगी इसकी कोई जानकारी सामने नही आई है.

3)- 'कांतारा: चैप्टर 1' को लेकर 1 अपडेट सामने आया है. 'कांतारा: चैप्टर 1' से गुलशन देवैया की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है। गुलशन के किरदार का नाम कुलशेखर है। पोस्टर में गुलशन किसी राजा की वेशभूषा में दिख रहे हैं। सिर पर मुकुट सजाकर वह सिंहासन पर विराजमान हैं। इस फिल्म के जरिए गुलशन कन्नड़ सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं।

4)- बोनी कपूर ने कल सोशल मीडिया हैंडल पर दिवंगत पत्नी और अभिनेत्री श्रीदेवी की बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है। इस शानदार लुक के साथ बोनी ने एक खास नोट श्रीदेवी की खूबसूरती पर लिखा है। इस तस्वीर में श्रीदेवी काले रंग की सेमी-फॉर्मल ड्रेस में नजर आ रही हैं. वो बेहद आकर्षक और शानदार लग रही हैं। इस शानदार तस्वीर के साथ बोनी ने कैप्शन में लिखा, "परिष्कार से भरपूर, भारतीय हो या पश्चिमी, वह हर लुक को शानदार तरीके से निभाती थीं।"

5)-भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव ने प्रेमानंद जी महाराज को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है, जिसके बाद वे विवादों में घिर गए। खेसारी ने अपने पोस्ट में तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग अपनी छवि सुधारने के लिए प्रेमानंद जी महाराज के पास जा रहे हैं। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। इस पोस्ट के बाद कुछ यूजर्स खेसारी पर भड़क गए और उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। जबकि खेसारी खुद प्रेमानंद महाराज को बहुत मानते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने प्रेमानंद जी पर एक भक्ति गीत 'तेरे प्रेम में पागल प्रेमानंद' रिलीज किया था.

6)-लोकेश कनगराज अपनी फिल्म ‘कुली’ की सफलता के बाद एक बार फिर रजनीकांत के साथ हाथ मिलाने को तैयार हैं। लोकेश अपनी अपकमिंग गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में रजनीकांत और कमल हासन को एक साथ कास्ट करेंगे। तमिल सिनेमा के दोनों दिग्गज कलाकार 46 साल बाद एक साथ किसी फिल्म का हिस्सा बनेंगे। दोनों ही फिल्म में लीड किरदार निभाते नजर आएंगे। थलाइवा और कमल हासन की जोड़ी को चार दशकों के बाद एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्ससाइटेड हैं।

7)- बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मनोरंजन की दुनिया में कदम रख रहे हैं, लेकिन कैमरे के पीछे से। उनकी बतौर निर्देशक पहली सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का पहला लुक हाल ही में जारी हुआ है. पर सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है आर्यन खान की रुमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोन्सी ने। वे आर्यन और उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाईं।लारिसा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'अजेय, बेजोड़, और सचमुच दुनिया में नंबर 1! गर्व कहना कम है!' आर्यन ने उनकी कहानी री शेयर की और उनके सपोर्ट के लिए थैंक्यू कहा।

8)-फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान-द एटरनल' रिलीज को तैयार है। यह फिल्म इसलिए भी खास है कि यह देश की पहली एआई जेनरेटिड फिल्म है। कल मेकर्स ने पोस्टर साझा कर इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। यह फिल्म साल 2026 में हनुमान जयंती के अवसर पर दस्तक देगी। यह एक अलग प्रकार की फिल्म है जो मेड-इन-एआई और मेड-इन-इंडिया का मिक्सचर है.

9)-मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया है, .इस अफरा-तफरी के बीच, ट्विंकल खन्ना ने अपनी किताब से एक पैराग्राफ पढ़ने का फैसला किया.वेलकम टू पैराडाइज पढ़ते हुए अपना एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "एक बरसात के दिन, वेलकम टू पैराडाइज का एक छोटा सा अंश.मैं अक्सर सोचती हूँ कि काश मैं अपनी पिछली किताबों के कुछ हिस्सों को फिर से लिख पाती, लेकिन इस किताब के साथ ऐसा कभी नहीं हुआ.इसने वो सब कुछ कह दिया जो मैं कहना चाहती थी, उस सहज लहजे में जिसे पाने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की थी".

10)- इंस्टाग्राम स्टोरी पर आरजे महवश ने एक फोटो शेयर करते हुए जानकारी दी कि मुंबई की बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है और वह इसकी वजह से सड़क पर बुरी तरह फंस गई हैं। इसकी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने मुंबई के लोगों से घर से बाहर ना निकलने की अपील की। उन्होंने पानी में फंसी हुई एक कार की तस्वीर शेयर करते हुए नोट में लिखा, 'प्लीज सभी सुरक्षित रहें। बाहर मत जाओ। बहुत बुरा फंस के आ रही हूं मैं भी। यह वास्तव में असुरक्षित और डरावना है। घर पर रहो। बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है पिछले चार दिनों से।'

Read More

Disha Patani Photos:दिशा पाटनी का ग्लैमरस अवतार सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस बोले – ‘गॉर्जियस’

Bigg Boss 19 Update: ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के इस एक्टर की Salman Khan के शो में होने जा रही है एंट्री?

The Bengal Files controversy: Vivek Agnihotri ने Mamata Banerjee पर लगाए गंभीर आरोप,दो दिन होटल अरेस्ट रही थी टीम

Anil Sharma Announced Gadar 3: अनिल शर्मा ने की ‘गदर 3’ की अनाउंस,तारा-सकीना की जोड़ी फिर लौटेगी बड़े पर्दे पर?

#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Tags : Deepika Padukone | akshay kumar | Ranbir Kapoor | Aamir Khan | Disha Patani | Kriti Sanon | Salman Khan | ranveer singh | alia bhatt | kiara advani | kareena kapoor | Pooja Hegde | Rashmika Mandana | Priyanka Chopra | Katrina Kaif | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood latest news | bollywood gossips

Advertisment
Latest Stories