Advertisment

Bollywood News Today | Sunny Leone | Sreeleela | Kangana Ranaut | Ranveer Singh | 16 Oct 2025 | 8 Am

New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bollywood News Today | Sunny Leone | Sreeleela | Kangana Ranaut | Ranveer Singh | 16 Oct 2025 | 8 Am

Advertisment

साक्षी सिंदवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी का एक वीडियो शेयर किया. हालांकि साक्षी खुद उस वीडियो में डांस कर रही थीं, मगर सबकी निगाहें पीछे चल रहे नजारे पर टिक गईं, जहां सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और श्वेता बच्चन साथ में झूमते नजर आए. 'कजरा रे' गाने पर सुहाना और अगस्त्य पूरी मस्ती में दिखे, जबकि श्वेता बच्चन ने भी इस एनर्जेटिक गाने पर जबरदस्त मूव्स दिखाए.

अभिनेता रणवीर सिंह की नई फिल्म का पोस्टर रिलीज़ हो गया हैं. फिल्म से जुड़ी ज्यादा कुछ जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये फिल्म इंटेलिजेंस ब्यूरो के बैकड्रॉप पर आधारित हो सकती है. रणवीर एजेंट का किरदार निभा सकते हैं. पोस्टर में उनका धांसू लुक प्रशंसकों का ध्यान खींच रहा है. उनसे पहले अभिनेत्री श्रीलीला और बॉबी देओल का फिल्म से पोस्टर जारी किया गया था.

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अभिनेता ने खुद के नाम और छवि का गलत उपयोग किए जाने के मामले में एक मुकदमा दायर किया है. दिल्ली हाई कोर्ट ने संकेत दिया है कि वह अभिनेता ऋतिक रोशन के व्यक्तित्व अधिकारों के व्यावसायिक लाभ के लिए दुरुपयोग पर रोक लगाने का अंतरिम आदेश पारित करेगी. इसमें एआई (AI) के उपयोग और भ्रामक या अपमानजनक सामग्री तैयार करने पर भी रोक शामिल होगी.

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' पिछले महीने 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब इसकी OTT रिलीज पर अपडेट आ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'बागी 4' को दिवाली के खास मौके पर रिलीज किए जाने की योजना है. बताया जाता है कि फिल्म के डिजिटल अधिकार अमेजन प्राइम वीडियो ने हासिल किए हैं. 'बागी 4' को 17 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर किराये में उपलब्ध कराया जाएगा. 31 अक्टूबर से लोग इसे फ्री में देख सकेंगे.

कंगना रनौत 'कांतारा चैप्टर 1' की हुईं मुरीद. कंगना ने एक्स पर लिखा, 'बहुत अच्छा, इस तरह की फिल्में आदिवासियों के धर्मांतरण को रोकने में भी महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं.' अभिनेत्री का ये जवाब एक यूजर के पोस्ट पर आया, जिसमें लिखा है, 'कांतारा ने जो दिखाया, वह हकीकत है. जब तक मैंने फिल्म नहीं देखी थी, मुझे दक्षिण भारत के बारे में पता नहीं था, लेकिन हिमालय में जन्मे हर व्यक्ति ने कल्पना से परे देखा और महसूस किया है. यहां की देव संस्कृति दिव्य है.'

सनी लियोनी ने मनाया बेटी निशा का 10वां जन्मदिन. सनी ने इंस्टाग्राम पर निशा के जन्मदिन की कई शानदार तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह पति डेनियल वेबर और तीन बच्चे- निशा, नोआह और अशर- केक के साथ बेहद खुश नजर आ रही हैं. निशा गुलाबी सैश और टी-शर्ट में प्यारी दिख रही हैं, जिस पर 'बर्थडे गर्ल' लिखा है. सभी ने मिलकर केक काटा और एक-दूसरे को खिलाया.

प्रीति जिंटा ने इन्स्टाग्राम पर अपनी बॉबी और तनया की फोटो शेयर कर बताया कि, फिल्म "सोल्जर' की शूटिंग के दौरान बॉबी और तान्या अपना हनीमून पर थे और उस वक्त वह तीसरी साथी थीं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि उस समय बॉबी और तान्या ने उन्हें बेहद प्यार और अपनापन दिया. आज भी वो पल उनकी यादों में ताजा हैं. उन्होंने लिखा, 'कुछ रिश्ते समय के साथ और गहरे हो जाते हैं. वक्त बीत गया लेकिन मेरे दिल में इनके लिए प्यार और सम्मान पहले से भी ज्यादा बढ़ गया है. बॉबी और तान्या एक-दूसरे के लिए बने हैं.'

शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने साथ भाई ईशान की तस्वीर शेयर जिसमे दोनों भाई एक-दूजे के गले लगे हुए हैं. इस तस्वीर के साथ शाहिद ने लिखा, 'यह लड़का एक सच्चा कलाकार है, जो दिल से जुड़ा रहता है. मुझे तुम पर बहुत गर्व है. तुम अपनी पहचान बना रहे हो और ईमानदारी से काम कर रहे हो. तुम मजबूत होते जा रहे हो. मुझे तुम पर कितना गर्व है, नहीं बता सकता. तुम आगे बढ़ो और सबको दिखाओ कि तुममें क्या खास है. हमेशा तुम्हारा सबसे बड़ा सपोर्टर."

मशहूर संगीत निर्देशक इलैयाराजा को लेकर बड़ी खबर आ रही है. उनके टी नगर स्थित स्टूडियो को बम से उड़ाने की धमकी धमकी दी गई है. एक रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि संगीत निर्देशक को कथित तौर पर धमकी से भरा ईमेल भेजा गया है. इसके बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया. और निरीक्षण के बाद, अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह धमकी एक धोखा थी.

हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर की मशहूर अभिनेत्री और बेहतरीन डांसर मधुमती अब इस दुनिया में नहीं रहीं. बुधवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. इस खबर के सामने आने के बाद अक्षय कुमार ने एक पोस्ट शझा की akshay ने एक ग्रुप फोटो शेयर की जिसमे वह मधुमती जी के साथ नज़र आ रहे हैं. इसके कैप्शन में लिखा हैं मेरे पहले और हमेशा के लिए गुरु. नृत्य के बारे में मैं जो कुछ भी जानता हूं, वह आपके चरणों में सीखा है, मधुमती जी. हर अदा, हर अभिव्यक्ति में आपकी याद हमेशा साथ रहेगी. ॐ शांति

#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories