Bollywood News Today | Tamannaah Bhatia | Priyanka Chopra | Ananya Pandey | 29 Oct 2025 | 8 Am
नीसा देवगन ने ओरी के साथ मिलकर अपनी मां काजोल के करीब 29 साल पुराने बोल्ड फोटोशूट को रिक्रिएट किया है. आपको बता दें कि साल 1996 में काजोल और रेखा ने एक मैगजीन के लिए बेहद बोल्ड फोटोशूट कराया था. इस पर जमकर बवाल हुआ था. उसी फोटोशूट को अब ओरी और नीसा ने रिक्रिएट किया है. ओरी और नीसा ने यह फोटोशूट हैलोवीन से पहले मजाकिया अंदाज में कराया है. नीसा जहां काजोल की जगह पोज देती दिख रही हैं, वहीं ओरी ने दिग्गज एक्ट्रेस रेखा की जगह पोज दिए हैं.
फिल्ममेकर जोड़ी राज और डीके द्वारा बनाई गई 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देगा. प्राइम वीडियो के इंस्टाग्राम हैंडल पर 'द फैमिली मैन' का एक शानदार वीडियो शेयर किया गया. इसके साथ ही सीरीज की रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया. निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, 'ले लाडले, हो गया श्रीकांत का कमबैक'. यह सीरीज इस साल 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी #TheFamilyManOnPrime.
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, अनन्या की सीरीज 'कॉल मी बे 2' अपने चमकदार फैशन और दुनिया के आकर्षण को बरकरार रखेगी. इस बार महिला सशक्तिकरण और दोस्ती के विषय पर गहराई से चर्चा की जाएगी. पिछले सीजन 1 के खत्म होने के तुरंत बाद, निर्माताओं ने दूसरे सीजन पर काम शुरू कर दिया था. कुछ हफ्तों के अंदर इस पर शूट शुरू किया जाएगा. इससे संकेत मिलता है कि 'कॉल मी बे 2' 2026 में रिलीज होगी.
फिल्मफेयर के साथ बातचीत में तमन्ना भाटिया ने कहा, "मैं हिंदी फिल्में देखते हुए बड़ी हुई थी, इसलिए मैं उस संस्कृति को समझती थी. लेकिन हां, शुरुआत में, जब मैंने हिंदी फिल्में करना शुरू किया, तो मेरे लिए वाकई मुश्किलें आईं." उन्होंने आगे कहा, "उस समय तक मैं दक्षिण में लगभग 10, 12 साल काम कर चुकी थी. दक्षिण में मेरी इतनी गहरी अपील थी कि मुझे मुंबई में लोगों को बताना पड़ा कि मैं असल में मुंबई से हूं."
आरजे महवश ने 27 अक्तूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने कल मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फोटोज शेयर की हैं. महवश ने इस बार समुद्र की लहरों के बीच अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. साझा की गईं तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वे शिप में बैठकर समुद्र के बीचोंबीच फोटोज क्लिक करा रही हैं. शाइनिंग ब्लू कलर के गाउन में महवश पोज देती दिख रही हैं. एक हाथ में गुब्बारे और दूसरे हाथ में केक थामे उन्होंने दिलकश पोज दिए हैं.
28 अक्तूबर 2016 में रिलीज हुई 'ए दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थीं. यह करण जौहर की सफल फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को लेकर करण ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक खास पोस्ट शेयर किया है. करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर अपनी निर्देशित फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' के सेट की कई तस्वीरें शेयर कीं. इसके साथ ही करण ने एक लम्बा कैप्शन भी लिखा.
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी भतीजी वैलेंटिना को जन्मदिन की बधाई दी. वैलेंटिना, निक के भाई केविन जोनस और डैनियल जोनस की बेटी हैं. प्रियंका ने सोशल मीडिया हैंडल की स्टोरी पर वैलेंटिना के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की और एक खास नोट भी लिखा. प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, 'तुम जादू हो वैलेंटिना. जन्मदिन मुबारक.' इस प्यारी तस्वीर के साथ प्रियंका ने केविन और डैनियल को टैग किया और कहा, 'मैं तुमसे प्यार करती हूं.'
जय भानुशाली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उनकी बेटी तारा डांस कर रही हैं. इस पर अभिनेता के कैप्शन ने ध्यान खींचा है. उन्होंने लिखा, 'जब पिता बच्चे के साथ अकेले होते हैं, तो ऐसा होना ही है.' जय की ये पंक्ति उस वक्त आई है, जब चर्चा है कि उन्होंने पत्नी माही से तलाक ले लिया है. बता दें कि जय और माही ने साल 2010 में एक निजी समारोह में शादी रचाई थी.
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'मैं अपने प्यारे देश भारत वापस जा रहा हूं, इसलिए अगले कुछ दिनों में स्विट्ज़रलैंड की बाकी तस्वीरें और वीडियो डालूंगा. ये जंगफ्राउ की बर्फीली चोटी की फोटो है. इसे यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माना जाता है. उन सभी भारतीय अभिनेत्रियों को सलाम, जिन्होंने -7 डिग्री ठंड में सिर्फ शिफॉन की साड़ी पहनकर यहां गाने फिल्माए. ये भी समर्पण है! मुझे पांच परतें कपड़े पहनकर भी वहां खड़े होने में मुश्किल हो रही है.'
मनीषा कोइराला ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी आध्यात्मिक यात्रा की तस्वीरें शेयर की हैं. मनीषा ने गुरु मिंग्युर रिनपोछे के साथ कई तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कीं. इसके साथ ही मनीषा ने कैप्शन में लिखा, 'हमेशा मृत्यु को समझना चाहती थीं, ताकि उसका डर खत्म हो जाए.' मनीषा ने आगे किताब 'द तिब्बती बुक ऑफ लिविंग एंड डाइंग' की एक पंक्ति लिखी- 'आप वैसे ही मरते हैं जैसे आप जीते थे'.
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)