Advertisment

Bollywood News Today | Vaani Kapoor | Tamannaah | Rashmika Mandanna | Raid 2 | 2nd April 2025 | 8 Am

Film | Entertainment | Videos ..........................................Bollywood News Today | Vaani Kapoor | Tamannaah | Rashmika Mandanna | Raid 2 | 2nd April 2025 | 8 Am

New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bollywood News Today | Vaani Kapoor | Tamannaah | Rashmika Mandanna | Raid 2 | 2nd April 2025 | 8 Am

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान एक बार इंडियन सिनेमा में नजर आएंगे. वो कमबैक कर रहे हैं.
उनकी फिल्म अबीर गुलाल का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में एक्ट्रेस वाणी कपूर
फीमेल लीड रोल में हैं. टीजर में फवाद और वाणी को फ्लर्ट करते देखा जा सकता है. सोशल
मीडिया पर इस टीजर और फवाद खान के कमबैक की चर्चा हो रही है. फिल्म के टीजर को फैंस
पसंद कर रहे हैं. फवाद के कमबैक से कुछ फैंस खुश हैं और कुछ लोग नाराज हैं कि पाकिस्तानी
एक्टर को क्यों कास्ट किया है.

यारियां अभिनेता हिमांश ने अस्पताल से एक वीडियो मैसेज शेयर किया है जिसमें वे अस्पताल के
बिस्तर पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. उनके हाथ पर कई ड्रिप भी लगी दिख रही हैं. वीडियो में
हिमांश ने बताया है कि पिछले 10-15 दिन उन्होंने हेल्थ इश्यू से जूझते हुए बिताए हैं. उन्होंने कहा
कि यह उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण. उन्होंने आगे कहा कि आज वह थोड़ा बेहतर महसूस कर रहे
हैं, यही वजह है कि वह अपने फैंस के साथ अपना हेल्थ अपडेट शेयर कर पा रहे हैं. उनके वीडियो
शेयर करने के तुरंत बाद,

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने हाल ही में बिहार के आरा के बखोरापुर गांव में इवेंट किया था.
जहां पर कुछ लोग अक्षरा को अश्लील इशारे कर रहे थे जिसके बाद उनका गुस्सा फूट गया और
उन्होंने स्टेज से ही बदतमीजी कर रहे लोगों को खरी-खोटी सुना दी. अक्षरा ने अपशब्द कहे
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 30 मार्च को बखोरापुर में हिंदू नववर्ष
मनाया गया था. इस फंक्शन में अक्षरा सिंह के साथ कई और भी कलाकार आए थे. कार्यक्रम में
सब सही चल रहा था मगर पीछे बैठे लोगों ने जब कमेंट और हूटिंग करना शुरू कर दिया तो
अक्षरा को गुस्सा आ गया था.

हाल ही में एक पॉडकास्ट में जैस्मिन भसीन ने खुलासा किया कि वो बिग बॉस के बाद डिप्रेशन में
चली गई थीं. इतना ही नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल रही थी. जैस्मिन नेबताया कि
उन्हें कपड़ों के लिए कई बार ट्रोल किया गया है. उन्होंने बिग बॉस की जर्नी के बारे में भी कई बातें
बताई. जैस्मिन ने कहा आपके साथ बिग बॉस में बहुत इमोशनली अप्स एंड डाउन्स होते हैं. बाहर
आते ही आपको चाहिए होता है कंफर्ट जोन.

सलमान खान की फिल्म सिकंदक 30 मार्च को रिलीज हो चुकी है. फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन
हुए हैं और अभी से इसकी डिमांड कम होने लगी है. कई थिएटर्स से फिल्म के शोज भी हटा दिए
गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई में कई जगह पर सिकंदर के शोज कैंसिल हुए हैं जैसे सूरत,
अहमदाबाद, भोपाल और इंदौर जैसे इलाकों में शो कैंसिल हुए हैं.

'आशिकी 3' के सेट से कार्तिक आर्यन के दो वीडियो रेडिट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए. पोस्ट
में बताया गया है कि एक्टर गंगटोक में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं
कि कार्तिक अपने हाथ में गिटार थामे स्टेज पर खड़े हैं. उनके पीछे फिल्म के डायरेक्टर अनुराग
बसु 'तू मेरी जिंदगी है' गा रहे हैं. वहीं एक्टर आगे खड़े होकर गाने पर लिप सिंक कर रहे हैं.
वीडियो में एक्ट्रेस श्रीलीला भी गिटार थामे कार्तिक आर्यन के पीछे हैं.

'बिग बॉस ओटीटी 2' की एक्स कंटेस्टेंट जिया कुंवारी रहना चाहती हैं. जिया शंकर ने अपने लेटेस्ट
इंटरव्यू में कहा, 'मैं किसी के साथ नहीं रहना चाहती. मैं पूरी जिंदगी सिंगल रहूंगी और शादी नहीं
करूंगी. मैंने फैसला कर लिया है. मुझे रिलेशनशिप या लड़कों का झंझट नहीं चाहिए. मैं बाली में
एक विला लूंगी.
'खतरों के खिलाड़ी सीजन 15' को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. इस शो के शुरू
होने से पहले ही इसे लेकर बज बना हुआ है. रोज कई बड़े सेलिब्रिटीज के नाम शो के लिए सामने
आ रहे हैं. ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब टीवी की एक ऐसी एक्ट्रेस को इस शो के लिए अप्रोच
किया है जिसे आपने सिर्फ रोमांस करते हुए देखा होगा. एक्ट्रेस नीति टेलर को 'खतरों के खिलाड़ी
सीजन 15' के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया है. बताया जा रहा है कि नीति टेलर और मेकर्स के बीच
शो को लेकर बातचीत चल रही है.

'हेरा फेरा 3' में एक बार फिर अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की जोड़ी दिखाई देने
वाली है. वही अब प्रियदर्शन ने फिल्म को लेकर जो अपडेट दिया है. उन्होंने कहा, मैं काम शुरू
करने की प्लानिंग कर रहा हूं. अगले साल तक हेरा फेरी 3 की स्क्रिप्ट पर काम शुरू करूंगा. फिल्म

का तीसरा पार्ट बनाना काफी चैलेंजिंग है, क्योंकि लोगों को इस तीसरे इंस्टॉलमेंट से काफी ज्यादा
उम्मीदे हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट पर ही अगर अगले साल काम शुरू होगा, तो सोचिए फिल्म 2027
तक भी रिलीज होगी या नहीं, कंफर्म नहीं कर सकते.

अजय देवगन की फिल्मों RAID 2 को लेकर तगड़ा बज क्रिएट हो रखा है. हाल ही में खबर आई थी
कि शूट कंप्लीट होने के बाद मेकर्स ने फिल्म में कुछ जोड़ने का फैसला लिया है, जिससे फिल्म को
और बेहतर बनाया जा सके. इसी बीच 800 करोड़ छापने वाली फिल्म की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया
की भी इस फिल्म में एंट्री हो गई है. उन्हें एक स्पेशल सॉन्ग के लिए चुना गया है. फिल्म में एक
हाई एनर्जी डांस नंबर होने वाला है. इसमें तमन्ना भाटिया सिंगर यो यो हनी सिंह के साथ नजर
आएंगी. लेकिन यह प्रमोशनल सॉन्ग फिल्म की कहानी में शामिल नहीं होगा.

#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Read More

Kartik Aaryan और Sreeleela ने की सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग से की मुलाकात, एक्टर संग दिखे Anurag Basu

Gauri Khan Sell Flat: मन्नत के रेनोवेशन के लिए Shah Rukh Khan को बेचना पड़ा करोड़ों का घर, Gauri Khan की बिगड़ी आर्थिक स्थिति

Shalini Pandey News: 'मैं वैन में कपड़े बदल रही थी और वो....', एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने साउथ डायरेक्टर को लेकर किया चौंका देने वाला खुलासा

Kunal Kamra Case: कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस से मिला तीसरा समन, मुश्किलों में घिरे कॉमेडियन

Advertisment
Latest Stories