National Film Awards Winners 2024 | 70th National Film Awards Winners 2024 | National Film Awards

New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

National Film Awards Winners 2024 | 70th National Film Awards Winners 2024 | National Film Awards 2024

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान हो गया है. देश के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स माने जाने वाले पुरस्कारों में ऋषभ शेट्टी, शर्मिला टैगोर, नीना गुप्ता से लेकर साउथ स्टार्स ने बाजी मारी है. इस साल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी ने जीता है. ये पुरस्कार उन्हें 'कांतरा' फिल्म के लिए मिला है. वहीं, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए मानी पारेख को चुना गया है. वहीं, नीना गुप्ता जैसी एक्ट्रेस ने भी सपोर्टिंग रोल के लिए पुरस्कार अपने नाम किया है. चलिए बताते हैं नेशनल अवॉर्ड 2024 के विनर्स की लिस्ट.
नेशनल अवॉर्ड्स 2024 में उन फिल्मों को चुना गया है जिन्हें सेंसर बोर्ड ने 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच में सेंसर सर्टिफिकेट दिया है. इन फिल्मों में ओटीटी पर रिलीज हुईं फिल्में भी शामिल हैं. इन पुरस्कारों का ऐलान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 16 अगस्त 2024 को किया है.
बेस्ट एक्टर- ऋषभ शेट्टी (कांतरा के लिए), बेस्ट एक्ट्रेस: नित्या मेनन (तिरुचित्राम्बलम) और मानसी पारेख, बेस्ट डायरेक्शन- सूरज बड़जात्या (ऊंचाई), बेस्ट फीचर फिल्म- आट्टम (मलयालम), बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल)- पवन राज मल्होत्रा (फौजा, हरियाणवी फिल्म), बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल)- नीना गुप्ता (ऊंचाई), बेस्ट डेब्यू फिल्म बाय डायरेक्टर- प्रमोद कुमार (फौजा, हरियाणवी फिल्म), बेस्ट पॉपुलर फिल्म- कांतारा, बेस्ट फीचर फिल्म (राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरण मूल्यों को प्रमोट करने वाली)-कच्छ एक्सप्रेस , बेस्ट फिल्म (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग और कॉमिक)- ब्रह्मास्त्र , बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट- श्रीपत (मल्लिकापुरम, मलयालम फिल्म) , बेस्ट सिंगर (मेल)- अरिजीत सिंह (ब्रह्मास्त्र) , बेस्ट सिंगर (फीमेल)- बॉम्बे जयश्री , बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- रवि वर्मन (पोन्नियन सेल्वन) , बेस्ट स्क्रीनप्ले (ऑरिजिनल)- आट्टम (मलयालम) , बेस्ट साउंड डिजाईन- अनंत (पोन्नियन सेल्वन) , बेस्ट एडिटिंग- आट्टम (मलयालम) , बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (गीत)- प्रीतम (ब्रह्मास्त्र) , बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड स्कोर)- ए. आर. रहमान (पोन्नियन सेल्वन) , स्पेशल मेंशन: मनोज बाजपेयी ('गुलमोहर' के लिए) , बेस्ट फीचर फिल्म (हिंदी)- गुलमोहर , बेस्ट फीचर फिल्म (तेलुगू)- कार्तिकेय 2, बेस्ट फीचर फिल्म (तमिल)- पोन्नियन सेल्वन
बेस्ट फीचर फिल्म (टीवा)- सिकाइसल (Sikaisal), बेस्ट फीचर फिल्म (मलयालम)- साउदी वेलक्का सीसी. 225/2009, बेस्ट फीचर फिल्म (कन्नड़)- के. जी. एफ. चैप्टर 2, बेस्ट फीचर फिल्म (मराठी)- वाल्वी, बेस्ट फीचर फिल्म (पंजाबी)- बागी दी धी, बेस्ट फीचर फिल्म (उड़िया)- दमन

#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Latest Stories