Advertisment

TERE ISHK MEIN TEASER (Hindi) | Dhanus | Kriti Sanon | A. R. Rahman | Aanand L Rai | Bhushan Kumar

New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

TERE ISHK MEIN TEASER (Hindi) | Dhanus | Kriti Sanon | A. R. Rahman | Aanand L Rai | Bhushan Kumar

Advertisment

निर्देशक आनंद एल राय पर्दे पर एक बार फिर ‘रांझणा’ जैसा जादू बिखेरना चाह रहे हैं। इसके लिए वो फिल्म ‘तेरे इश्क में’ लेकर आए हैं। धनुष और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म का घोषणा के बाद से ही दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब आज इस मच अवेटेड फिल्म का टीजर सामने आया है। टीजर के रिलीज होने के बाद अब फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है।

टीजर में दिखा धनुष का इंटेंस अंदाज
2 मिनट 4 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि कृति सेनन के किरदार की शादी होने वाली है और हल्दी की रस्म हो रही है। तभी धनुष का किरदार घायल अवस्था में वहां पहुंचता है और कहता है, ‘अपने बाप को जलाने गया था बनारस। सोचा तेरे लिए गंगा जल लेता आऊं। नई जिंदगी शुरू करने जा रही है, पुराने पाप तो धो ले।’ इसके बाद टीजर में कृति और धनुष की जुनूनी प्रेम कहानी की झलक मिलती है। इस दौरान दोनों के बीच प्यार दिखता है फिर जुनून और अंत में बदला भी देखने को मिलता है। टीजर देखकर साफ है कि आनंद एल राय इस बार एक जुनूनी प्रेम कहानी लेकर आए हैं, जो ‘रांझणा’ से थोड़ी अलग मालूम पड़ती है।

एआर रहमान का है संगीत
आनंद एल राय द्वारा निर्देशित ‘तेरे इश्क में’ में एआर रहमान ने संगीत दिया है और इरशाद कामिल ने गीत लिखे हैं। ऐसे में फिल्म के गानों का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। टीजर में भी अरिजीत सिंह की आवाज सुनाई देती है। अब देखना ये है कि टीजर के बाद मेकर्स कब फिल्म का कोई गीत रिलीज करते हैं।

धनुष ‘शंकर’ और कृति ‘मुक्ति’ के किरदार में आएंगी नजर
आनंद एल राय द्वारा निर्देशित ‘तेरे इश्क में’ में धनुष और कृति सेनन प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म में धनुष ‘शंकर’ नाम का किरदार निभा रहे हैं। जो संभवत: वायुसेना का अधिकारी है। वहीं कृति सेनन फिल्म में ‘मुक्ति’ के किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म की शूटिंग से कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। जिनको देखकर इस फिल्म के एक लव स्टोरी होने की उम्मीद लगती है। जिसमें आनंद एल राय एक बार फिर एक अलग तरह की प्रेम कहानी लेकर आने वाले हैं।

कृति के अनाउंसमेंट में अरिजीत की आवाज ने खींचा था ध्यान
टीजर से पहले मेकर्स ने फिल्म से दोनों लीड एक्टर्स की घोषणा करते हुए एक टीजर जारी किया था। जिसमें धनुष का किरदार जहां ‘रांझणा’ के किरदार कुंदन का जिक्र करता है। वहीं कृति सेनन की घोषणा वाले टीजर में एक शायरी के साथ पीछे अरिजीत सिंह की आवाज में एक गाने की कुछ लाइन्स सुनाई देती हैं। इस गाने को काफी पसंद किया गया था। अब टीजर सामने आने के बाद फैंस इस गाने का इंतजार कर रहे हैं।

#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories