Advertisment

Kiku Sharda Left Kapil Show After A Fight With Krushna | Kiku Sharda On The Great Indian Kapil Show

कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ इन दिनों ओटीटी पर चल रहा है। शो को पसंद भी किया जा रहा है। हालांकि, इन दिनों एक चर्चा काफी जोरों से चल रही है कि शो का अहम हिस्सा रहने वाले कीकू शारदा कपिल का शो छोड़ने वाले हैं।

New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Kiku Sharda Left Kapil Show After A Fight With Krushna | Kiku Sharda On The Great Indian Kapil Show

कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ इन दिनों ओटीटी पर चल रहा है। शो को पसंद भी किया जा रहा है। हालांकि, इन दिनों एक चर्चा काफी जोरों से चल रही है कि शो का अहम हिस्सा रहने वाले कीकू शारदा कपिल का शो छोड़ने वाले हैं। वहीं इससे पहले बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कीकू और कृष्णा कपिल के सेट पर शूट के दौरान झगड़ते नजर आ रहे थे। अब इस झगड़े और शो छोड़ने की चर्चाओं पर कीकू शारदा ने प्रतिक्रिया दी है। ये बंधन कभी नहीं टूटेगा
कीकू शारदा ने तमाम तरह की चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने कृष्णा अभिषेक के साथ अपनी एक तस्वीर साझा किया है। जिसमें दोनों चार्ली चैपलिन के आउटफिट में नजर आ रहे हैं और दोनों होठों पर अपनी उंगली रखे हुए चुप रहने का इशारा कर रहे हैं। इस तस्वीर पर लिखा है ‘एक कभी न खत्म होने वाली कहानी।’ वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए कीकू ने कैप्शन में लिखा, ‘ये बंधन कभी नहीं टूटेगा। यह झगड़ा बस एक मजाक था।’ मैं हमेशा इस परिवार का हिस्सा रहूंगा
इस दौरान कीकू ने कपिल का शो छोड़ने की चर्चाओं पर भी विराम लगाते हुए असलियत बताई है। उन्होंने अपने कैप्शन में आगे लिखा है, ‘इन सब गॉसिप और अफवाहों में मत पड़ो कि मैंने द ग्रेट इंडियन कपिल शो छोड़ दिया है। मैं हमेशा इस शो और इस परिवार का हिस्सा रहूंगा। इसलिए ये सब छोड़ो और जाओ नेटफ्लिक्स पर शो देखो। सिर्फ 3 एपिसोड बाकी हैं।’

जल्द खत्म होने वाला कपिल के शो का ये सीजन
कीकू की प्रतिक्रिया के बाद साफ है कि न तो उनका कृष्णा से कोई झगड़ा हुआ है और न ही वो शो छोड़ रहे हैं। हालांकि, सिर्फ तीन एपिसोड बचे हैं वाली बात बोलकर उन्होंने यह जरूर स्पष्ट कर दिया है कि कपिल के शो का ये सीजन भी जल्द ही खत्म होने वाला है। आज आने वाले शो के लेटेस्ट एपिसोड में अभिनेता सुनील शेट्टी और संजय दत्त एक साथ नजर आएंगे। से शुरू हुई थीं दोनों के झगड़े की चर्चाएं
कीकू के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ छोड़ने की अफवाहें तब शुरू हुईं जब कृष्णा के साथ उनकी लड़ाई का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया। पर्दे के पीछे दोनों के बीच तीखी नोकझोंक होती दिखी थी। क्लिप में कीकू कहते हैं कि ‘क्या मैं टाइमपास कर रहा हूं?’ इस पर कृष्णा जवाब देते हैं कि तो फिर ठीक है आप कर लो। मैं जाता हूं यहां से।’ तब कीकू कहते हैं कि बात ये है कि मुझे बुलाया है तो मैं अपना खतम कर लूं ना पहले। तब कृष्णा कहते हैं कि मैं आपसे प्यार करता हूं और आपका सम्मान करता हूं, मैं अपनी आवाज नहीं उठाना चाहता। जिस पर कीकू ने जवाब दिया, ‘आवाज उठाने की बात नहीं है, आप इसको गलत तरीके से ले जा रहे हैं।’ इस वीडियो के सामने आने के बाद ही दोनों के झगड़े और शो छोड़ने की बात सामने आई थी।

Read More

Shah Rukh Khan and Rani Mukerji Dance Video: शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की अधूरी ख्वाहिश हुई पूरी, एक्टर ने इस तरह मनाया जश्न

Janhvi to lead Sridevi Chaalbaaz remake: श्रीदेवी की फिल्म 'चालबाज' का बन रहा रीमेक, जाह्नवी कपूर निभाएंगी मां की ऐतिहासिक दोहरी भूमिका

Sumona Chakravarti Car Attacked by Protesters: सुमोना चक्रवर्ती की कार पर दिनदहाड़े हुआ हमला, कहा- 'पहली बार मुंबई में असुरक्षित महसूस किया'

Pavitra Rishta actor Priya Marathe dies: 'पवित्र रिश्ता' एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 की उम्र में हुआ निधन, कैंसर से हारीं जंग

#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Tags : Kiku Sharda Break Silence On Leaving The Great Indian Kapil Show | Kiku Sharda Break Silence On Leaving The Great Indian Kapil Show And Fight With Krushna Abhishek | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood news | bollywood latest news | bollywood gossips 

Advertisment
Latest Stories